Month: January 2023

जन विक्रेता(डीलर)का एकदिवसीय धरना, 9सूत्री मांग को लेकर 9 जनवरी तक डीलर रहेंगे हड़ताल पर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर।  बुधवार को बिहार फेयर  प्राइसडीलर्स ऐशोसियन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी व महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के समक्ष डीलरों ने 9सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया।धरना की अध्यक्षता डीलर भवेश कुंवर व संचालन पंकज झा ने किया।वहीं सभी डीलर अपने-अपने पॉश मशीन के साथ धरना स्थल पहुंचे थे। जन विक्रेता ने कहा की समय से मार्जिन मनी ना मिलना ,अनुकंपा की उम्र सीमा में बढ़ोतरी ,30,000रुपया या कमीशन 300 रुपया प्रति क्विंटल देने ,साप्तहिकछुट्टी समेत दिसंबर माह में पैसा जमा कर एसआईओ बनने के बावजूद राशन फ्री में वितरण करवाना आदि विभिन्न मांगों को लेकर 9 जनवरी तक हड़ताल पर है।धरना के बाद जन विक्रेताओं ने मांग पत्र […]

Noimg

न्यू पुलिस लाइन में एसपी ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन – ओवर ऑल भवानीपुर, परबत्ता, नवगछिया अव्वल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | बीते गत वर्ष 2022 में नवगछिया पुलिस ने हत्या एवं लूट कांड समेत अन्य विभिन्न अपराधिक मामलों में पूरी सख्ती से काम किया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि- त्वरित विचारण व सामान्य विचारण के माध्यम से 47 कांडो में 93 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है। वहीं 2022 में कुल अवैध आग्नेयास्त्र- 118, जिंदा कारतूस 650 एवं 5 बंम बरामद कर कुल 2086 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। जिसमें 73 हत्या एवं 50 लूट कांडो के अपराधी शामिल है। मुख्य अपराध शीर्ष, विशेष प्रतिवेदित कांड में 373 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बीते गत वर्ष में हीं दुर्दान्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा कुल […]

Noimg

लायन्स क्लब ने किया कंबल का वितरण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के द्वारा बुधवार को उपेन्द्र पासवान के निवास स्थान पर क्लब द्वारा जरुरतमंद व्यक्तियों के बीच कम्बल और चादर का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल द्वारा लायन्स विश्व प्रार्थना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद श्री मनीष कुमार सिंह जी थे। कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि क्लब द्वारा ये नोवा केंप है और ठंड को देखते हुए लायन्स क्लब द्वारा आगे भी कम्बल बितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में लायन अजय कुमार रुंगटा लायन भगवती पंसारी लायन प्रोफेसर विजय कुमार लायन विनोद चिरानिया लायन प्रवीन केजरीवाल लायन नरेश केडिया लायन डॉ बी एल चौधरी दीपक चिरानिया जगदीश पासवान […]

Noimg

नवगछिया- थाना बिहपुर- कुर्सेला- कटारिया रेलखंड में बस रेड द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | सोनपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित टिकटों पर यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को भी नवगछिया- थाना बिहपुर- कुर्सेला- कटारिया रेलखंड में बस रेड द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। विशेष टिकट जांच अभियान के तहत बस रेड द्वारा आज नवगछिया- थाना बिहपुर- कुर्सेला- कटारिया रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों तथा गाड़ी संख्या:- 05250, 15713, 15484, 03315, 03316, 15909 सहित अन्य ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ़ तथा रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने औचक टिकट जांच की। टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट से यात्रा करने वाले 207 यात्रियों को पकड़ा गया।. इन यात्रियों से 64.हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूले गए। टिकट चेकिंग अभियान में […]

Noimg

पलटू बाबू बिहार में निकाल रहे धूल झोंकी यात्रा, यह उनकी अंतिम यात्रा है-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी नितीश कुमार के समाधान यात्रा को चौबे ने कहा छी छी छी छी भागलपुर, भागलपुर में केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को बताया उनका अंतिम यात्रा, उन्होंने कहा यह यात्रा नीतीश कुमार की अंतिम यात्रा है ,यह समाधान नहीं व्यवधान यात्रा है ,अब वह संन्यास लेने जा रहे हैं इसलिए वह अंतिम यात्रा पर निकल रहे हैं साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा यह यात्रा किस बात की कर रहे हैं ? क्या उन्होंने अपराध रोका है ?भ्रष्टाचार रोका है ?या फिर जंगलराज को समाप्त किया है? नितेश कुमार पूर्णरूपेण बिहार का जनाजा निकालने में लगे हुए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री पूर्णरूपेण संवेदनहीन हो चुके […]

Noimg

टीएमबीयू के सिंडिकेट की बैठक में कुलपति की अध्यक्षता में 2023 -24 के बजट के अलावे कई मुद्दों पर हुई चर्चा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता कुलपति डॉक्टर जवाहरलाल सहित प्रति कुलपति और सिंडिकेट सदस्य बैठक में मौजूद थे, आज की बैठक के दौरान 23-24 के बजट को लेकर चर्चा की गई। वही एकेडमिक काउंसिल सहित एफीलिएशन सहित कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। वही कुलपति आवास पर जहां बैठक चल रही थी उसके बाहर छात्र राजद और आयशा छात्र संगठन के छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे। वही बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। DESK 04

Noimg

दंपत्ति न्याय के लिए पहुंचे आयुक्त कार्यालय || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर एक दंपत्ति भागलपुर के आयुक्त दयानिधि पांडे को अपनी गुहार लगाने पहुंच गए। मामला क्या है? यह मामल दिसंबर 2021 का है जब गोराडीह के रहने वाले मिथुन कुमार अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल डिलीवरी कराने आए थे तो आशा और कुछ बिचौलियों के द्वारा उससे पैसे की मांग की थी जिसको उसने दे दिया था और आश्वासन दिया था कि आपकी पत्नी का डिलीवरी नॉर्मल होगा। जिसकी शिकायत सिविल सर्जन से भी की थी और सिविल सर्जन ने संज्ञान लेते हुए मिथुन कुमार को पैसा वापस कर दिया था। और उसका नॉर्मल के बजाय सीजर करके उसकी डिलीवरी की गई थी। कुछ दिन उपरांत मिथुन की […]