Month: January 2023

परबत्ता पुलिस ने 1 लीटर देसी शराब को किया बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

परबत्ता थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार मंडल एवं ए एल टी एफ नवगछिया के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के गरैया गांव से 1 लीटर देसी शराब बरामद किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सहायक अवर निरीक्षक के द्वारा जब सूचना वाली जगह पर छापेमारी की गई तो वहां से 1 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। जबकि उक्त जगह पर कोई भी शराब कारोबारी नहीं था। इस घटना के विरुद्ध परबत्ता थाना में कांड सं0-01/23 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिo 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। DESK 04

रामधुन महायज्ञ का शुभारंभ || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – पुलिस जिला नवगछिया एवं खगड़ियॉ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता विधानसभा के पैकांत ग्राम पंचायत के बीरबास गॉव में सोमवार को रामघुन महायज्ञ का उद्घघाटन जदयू नेता सोनु कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। मुखिया मुखिया सिंकू कुमार पासवान ने बताया की रामधुन संकीर्तन महायज्ञ को लेकर 101 नवविवाहिता एवं कुंआरी कन्या ने कलश शोभा यात्रा के साथ गंगा घाट नारायणपुर में पंडीत द्वारा. मंत्रोच्चारण के साथ कलश में गंगा जल भरकर पुनः संकीर्तन यज्ञ स्थल पर स्थापित किया कर रामधुन महायज्ञ संकीर्तन आरंभ किया गया।मौके पर सरपंच शंकर दास पंचायत समिति सदस्य चंद्र प्रभा देवी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ चंदन कुमार, मुशो शर्मा, नितीश कुमार शर्मा,शंभू दास‌,घनश्याम,विश्वजीत कुमार,विजय कुमार,श्रवण कुमार शर्मा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद […]

Noimg

विभिन्न मांगो को लेकर 09 जनवरी तक हड़ताल में रहेंगे डीलर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक बाजार के मारवाड़ी धर्मशाला में बैठक करते डीलर खरीक बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रखंड के डीलरों ने खरीक बाजार स्थित मड़वाड़ी धर्मशाला बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने की.बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि डीलर का 30 हजार रुपये प्रति माह मानदेय निर्धारित करने, 90 रूपये के बदल 300 सौ रूपये प्रति क्विंटल कमीशन देने, अनुकंपा की सुविधा बहाल करने समेत नौ सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने का आह्वान किया. डीलरों ने 09 जनवरी तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया.अध्यक्ष ने सभी डीलरों को निर्धारित तिथि के अनुसार सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करने का निर्णयलिया.इस मौके पर डीलर दीलीप कुमार,कृष्ण कुमार […]

Noimg

बिहपुर में ठंढ से बचने को ले रहे अलाव का सहारा |GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को दिनभर धूप नही खिलने से कड़कड़ाती ठंढ का असर देखा गया.इस दौरान लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे. लोग जरूरी कम के कारण ही बाहर निकले.वहीं इलाके के लोग ठंढ से बचाव को लेकर अलाव के सहारा लेते नजर आये. बाजारों में आम दिनों के मुकाबले कम लोग ही नजर आये।वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुये बिहपुर बाजार में दो जगहों डाकबंगला चौक व स्टेशन गोलंबर चौक पर प्रशासन के द्वारा अलाव का व्यवस्था किया है। बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया जरूरत के मुताबिक और जगहों पर भी अलाव जलाया जाएगा.वहीं बिहपुर बाजार में खुर्शीद आलम के द्वारा सोमवार को बाजार में आग की व्यवस्था की गई थी.वहीं बिहपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म प्रकाशित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित है.1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 तक के भागलपुर जिला के रहने वाले सभी बच्चे जो भागलपुर जिले में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत हैं छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 80 सीट के लिए आयोजित परीक्षा में भारत सरकार के नियमानुसार एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, ग्रामीण एवं बालिकाओं के लिए सीट आरक्षित है. उक्त बात की जानकारी प्राचार्य रोशनलाल दी. DESK 04

Noimg

ठंड में बेजार हुई जिंदगी, दिन भर दिखाई नहीं दिये भगवान भास्कर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कनकनी, ठंड और शीतलहर से नवगछिया सहित आसपास का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नए वर्ष के दूसरे दिन लोगों को दिन भर भगवान भास्कर दिखाई नहीं दिए. दिन भर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में अपेक्षाकृत कम लोग दिखाई दिए. कार्यालयों में कर्मी तो पहुंचे थे लेकिन दोपहर बाद ही इक्के दुक्के लोग नजर आए. सड़कों पर खासकर सुबह घने कोहरे के बीच विभिन्न वाहन रेंगते नजर आए. नवगछिया बाजार के व्यवसायी अशोक केडिया ने कहा कि ठंड के कारण कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है. कई दुकानदार तो ऐसे हैं जिनके यहां सोमवार को बोहनी भी नहीं हुई. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के बाजारों की भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. इधर नवगछिया अनुमंडल […]