Month: January 2023

Noimg

पोंगल की तरह भागलपुर के क्राइस्ट चर्च स्कूल में पांच दिवसीय सोहराई पर्वत का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,पांच दिनों तक चलने वाले सोहराई पर्व का आयोजन क्राइस्ट चर्च स्कूल में किया गया। पोंगल की तरह ही सोहराई पर्व नई फसल के कटने के बाद उससे मिठाई बनाई जाती है और उसे एक दूसरे के बीच बांटा जाता है। पांच दिनों तक चलने वाले पर्व में कई तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ग्रामीण परिवेश में ज्यादातर यह पर्व मनाया जाता है। वहीं शहरी क्षेत्र में भी अब आदीवासी संथाल समाज के द्वारा इस पर्व का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने कार्यक्रम के दौरान हिस्सा लिया। वही इस दौरान छोटे छोटे बच्चियों के द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत की गई। जिसे खूब लोगों ने सराहा। इस अवसर पर शहर के […]

Noimg

प्रतियुक्त समिति के सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल का किया गया निरीक्षण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी कमियों को जल्द सुधारने की कही गई बात भागलपुर, के सदर अस्पताल का निरीक्षण प्रतियुक्त समिति की के सदस्य के द्वारा किया गया। जिसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता सह सदस्य प्रतियुक्त कमेटी अजीत शर्मा के साथ साथ समिति के सदस्यों के द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। जिसमें अस्पताल की व्यवस्था को. देखते के साथ-साथ वहां प्रतिनियुक्ति डॉक्टर और कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी ली गई। वहीं मरीजों से भी इलाज को लेकर जानकारी इकट्ठा की गई। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि कुछ कमियां हैं। वही डॉक्टर की और कर्मचारियों की भी कमी देखी गई है। जिसके सुधार के लिए सरकार को लिखा जाएगा और जो जल्द ही व्यवस्था ठीक होने की उम्मीद उन्होंने जताई […]

नवगछिया के जीरो माइल के समीप श्रीपुर चौक पर खुला The Beast Fitness Club,मात्र 3500 में एक साल का मिल रहा मेम्बरशिप || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के जीरोमाइल श्रीपुर विजय घाट रोड फोरलेन पर द बीस्ट फिटनेस क्लब का भव्य उद्घाटन किया गया । जिम सेंटर का उद्घाटन संचालक डीसीकांत की माता रेखा देवी व पिता सिकंदर सिंह ने सामूहिक रूप फीता काटकर किया । मौके पर जिम सेंटर के संचालक डीसीकांत ने बताया कि नवगछिया के जीरोमाइल से कुछ दूर आगे श्रीपुर चौक के समीप जिम सेंटर खोला गया है । यह जिम सेंटर उन युवाओं के लिए बेहतर है जो सड़क पर व्यायाम / कसरत करते हैं . सड़क पर काफी तेज गाड़ी चलती है और दुर्घटना का प्रबल संभावना बना रहता है आसपास के लोगों को भी फिटनेस के लिए JYM जरूर ज्वाइन करना चाहिए । वहीं मौके पर ट्रेनर राजहंस कुमार […]

Noimg

दादा पोते की सोए अवस्था में अपराधियों ने गोली मारकर ले ली जान || GS NEWS

अपराधढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

डबल मर्डर ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत प्रतापनगर कदवा में एक बार फिर अपराधियों की बंदूक गरजी है.जहाँ आज तड़के सोए अवस्था में दशरथ राय और उनके पोते किशन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना के पता ग्रामीणों को उस समय चला जब परिवार के सदस्य सुबह दोनो को उठाने गए. जहाँ दशरथ राय और उनके पोते की बॉडी खून से लथपथ था. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही घटना की जानकारी मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष मुकेश सिंह , नवगछिया एसडीपिओ दिलीप कुमार और नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की तहकीकात […]

Noimg

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में मिनी मैराथन कार्यक्रम का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी मिनी मैराथन में 400 से 500 युवाओं ने लिया हिस्सा भागलपुर।भुवनेश्वर का कीट विश्वविद्यालय का आज 25 वां स्थापना दिवस है इसके संस्थापक अच्युत सामंत है 25 वें स्थापना दिवस पर आज पूरे विश्व में मिनी मैराथन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है यह कार्यक्रम में 32 राज्यों के राजधानियों में एवं 25 देशों के अन्य राजधानियों में इसका आयोजन किया गया ताकि खेल की संस्कृति का विकास व पूरे देश में हो सके और युवा इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकें इसका मुख्य उद्देश्य ही है पूरे भारतवर्ष में खेल को बढ़ावा देना हालांकि अपना भारतवर्ष खेल के क्षेत्र में भी धीरे-धीरे अग्रसर होता जा रहा है। देश के सभी राज्यों की राजधानी में इसका […]

Noimg

कोसी पार बोरवा टोला में सोयी अवस्था में दादा पोते की हत्या, विरोध में सड़क जाम || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिले के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को अज्ञात अपराधियों ने सोयी अवस्था मे दादा पोते की गोली मार कर हत्या कर दी है. आक्रोशित हो कर ग्रामीणों ने कुछ देर तक बाबा बिशु राउत फोर लेन सड़क को जाम कर दिया, हालांकि पुलिस और प्रबुद्ध ग्रामीणों द्वारा समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त किया गया फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतकों में दशरथ राय और उसका सात वर्षीय पोता कृष्ण कुमार है. जानकारी मिली है कि सुबह जब बहुत देर तक दादा – पोता नहीं जगे तो परिजन उन्हें उठाने गए. इसी क्रम में परिजनों को पता चला […]

आवासीय ज्ञान वाटिका में हवन के साथ प्रतिमा का विसर्जन || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया मकंदपुर में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से माता सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय गंगा घाट पर किया । छात्र छात्राएं भक्तिमय माहौल में नाचते-झूमते जयघोष करते माता सरस्वती की प्रतिमा को पावन गंगा नदी में विसर्जित किया । इस दौरान सबों ने सरस्वती वंदना और क्षमा प्रार्थना भी किया । विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि विसर्जन के पूर्व सामूहिक हवन कार्यक्रम भी विद्यालय में कराया गया जिसमें चयनित छात्रों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया । उनोहनें बताया कि विद्यालय प्राचीन सह आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के जरिये बच्चों में नैतिकता का पाठ सिखाने हेतु भी सदैव समर्पित रहा है । Barun Kumar […]

बिहपुर में नम आंखों से दी मां सरस्वती को विदाई || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 040

बिहपुर । विद्या की देवी मां शारदे की लगभग सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को विधिवत रूप से हो गया।वही मिल्की , झंडापुर ,मड़वा ,औलियाबाद , हरिओ,सोनवर्षा, जयरामपुर आदि गांवों में मां शारदे को नम आंखों से विदाई दी गई। वही सोनवर्षा के बड़ी भगवती स्थान में मां सरस्वती पूजा का आयोजन पांच वर्ष बाद रखा गया। वहीं पूजा समिती के साथ-साथ ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया। शनिवार को विसर्जन के दौरान हजारों श्रद्धालु विसर्जन यात्रा में सामिल हुए। वही बिहपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।प्रतिमा विसर्जन तक थाना अध्यक्ष दल बल के साथ विसर्जन यात्रा में उपास्थत रहे। वहीं विसर्जन दौरान मां के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। वहीं पूजा समिती के अध्यक्ष […]

आगामी इंटर की परीक्षा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | इंटर की परीक्षा को लेकर नवगछिया में एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में केंद्र अधीक्षक और दंडा अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बता दें कि आगामी 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा होनी है जिसको लेकर नवगछिया में 6 केंद्र बनाए गए हैं इन सभी केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या या अन्य बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की गई बैठक में कुछ जगहों पर बेंच की कमी होने की बात सामने आई जिसके बाद एसडीओ उत्तम कुमार ने उन जगहों पर बेंच देने की बात भी कही एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान सभी केंद्रों पर बिजली पानी सहित सीसीटीवी कैमरा वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी वहीं उन्होंने बताया कि बैठक में परीक्षा के […]