Month: January 2023

Noimg

भंडारा के साथ संपन्न हुआ श्री श्याम भक्त मंडल का 33 वाँ श्याम महोत्सव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया का 33 वां श्याम महोत्सव सोमवार को मारवाड़ी विवाह भवन में भंडारे के साथ संपन्न हो हुआ । नवगछिया नगर वासियों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हुए बाबा की जय जयकार की । वही सुबह से महिला एवं संध्या में पुरुषों के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया था । श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि सर्राफ ने कार्यक्रम में भाग लेने व सहयोग करने पर सबों का आभार व्यक्त किया इनोहनें कहा कि सभी के सहयोग से ही इतना बड़ा महोत्सव संभव हो पाता है और जल्द ही नगर वासियों को बहुत ही अच्छा समाचार मिलेगा बाबा का मंदिर नवगछिया में बनेगा । भंडारे के कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला […]

Noimg

पीरपैंती प्रखंड के बाराहाट पंचायत में योजना में भारी घोटाला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले में पंचायत को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए बिहार सरकार तरह तरह की योजनाएं ला रही हैं पर वो योजना धरातल पर उतरी या नही ये जानने वाला कोई भी नही हैं. जिसके कारण सरकार की कई योजनाओं मे भारी घोटाले हो रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया जहाँ भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बारा पंचायत के मुखिया लाल मुनी साह के द्वारा पंचायत के योजनाओं में भारी घोटाला किया गया हैं. दरअसल इस पंचायत के योजना में पंचायत सरकार भवन निर्माण में भारी अनियमितता नजर आ रही है।जिसमे की एक करोड़ पन्द्रह लाख की योजना की खाना पूर्ति कर योजना मे भारी घोटाला की गई है, वही पंचायत में एक चबूतरा […]

Noimg

विधायक अजीत शर्मा ने भारत जोड़ो यात्रा एवं मेरे प्रयास 2022 पुस्तिका के लोकार्पण को लेकर किया प्रेसवार्ता || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका खड़गे होंगे शामिल, भारत जोड़ो यात्रा में हजारों हजार लोगों के शामिल होने की है संभावना विधायक ने कहा 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे राहुल गांधी ,काम ही हमारा परिचय है, एकता ही हमारी मिसाल है भागलपुर के विधायक सह बिहार काँग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा अपने आवास पर भारत जोड़ो यात्रा के अवसर पर पद यात्रा कार्यक्रम के आयोजन एवं ‘मेरे प्रयास, 2022’ पुस्तिका के लोकार्पण के अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक अजीत शर्मा ने कहा काम ही हमारा परिचय है और एकता ही हमारा मिसाल है इस सूत्र पर हम सभी आगे बढ़ रहे हैं और जल्द […]

Noimg

छात्र राजद का अनोखा विरोध प्रदर्शन, TMBU के कुलपति का निकाला गया अर्थी जुलूस || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, TMBU के कुलपति का छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस निकाला। छात्र राजद ने हूबहू अर्थी बनाकर टीएनबी कॉलेज से टीएमबीयू के प्रसाशनिक भवन तक पहुंचे उसके बाद परिसर स्थित नाले के समीप अंतिम संस्कार भी किया। दरअसल आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीनियर प्रोफेसर के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है । 5 नवंबर को पूर्व प्राचार्य संजय चौधरी का कार्यकाल पूरा होने पर नए प्रचार्य के रूप में एस एन पांडे को नियुक्त किया गया है । जिसके बाद प्रचार्य की दावेदारी करने वाली प्रोफेसर अर्चना ने कुलपति को एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने 27 दिसम्बर तक इस पर मंथन कर निर्णय को सही करने का विनती की थी। छात्र राजद के टीएमबीयू […]

Noimg

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन भागलपुर शाखा करेगी आगामी 9 जनवरी को पटना में धरना प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी हमारी 9 सूत्री मांगे जब तक नहीं होगी पूरी तब तक रहेगा हड़ताल – प्रेम रंजन-अध्यक्ष ,फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन भागलपुर शाखा भागलपुर,फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला भागलपुर शाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर 1 जनवरी से 9 जनवरी तक जन वितरण प्रणाली के तहत सभी दुकाने बंद करने का आह्वान किया, इस बाबत फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन भागलपुर जिला शाखा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विशेष बैठक किया, इसमें यह निर्णय लिया गया कि पूरे बिहार के जन वितरण दुकानदार को. एकजुट कर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 9 जनवरी को पटना में धरना प्रदर्शन करेंगे, पटना में होने वाले आगामी 9 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर सभी जन वितरण प्रणाली के डीलर […]

Noimg

पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, सभी स्कूल हुए बंद, कोहरे से हाईवे पर रेंगता नजर आ रहा वाहन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी ठिठुरते ठंड में प्रशासन की ओर से ना तो अलाव की व्यवस्था है ना ही बांटे गए हैं कंबल भागलपुर में पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है । तापमान में गिरावट आ गई है ।सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस मापा गया है । हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है , लोग भी घरों से देर से निकल रहे हैं । 11 बजे के बाद सूर्य निकलने के बाद लोग घरों से निकल रहे हैं, पछुआ हवा चलने से पूरे सूबे में कोहरा छाया रहा, ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं, सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का […]

Noimg

ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के दौरान दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी पुलिस की तत्परता से चार अपराधी हथियार के साथ धर दबोचे गए,चोरी की गई मोटरसाइकिल से अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम भागलपुर के नवगछिया बाजार में 2022 के साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर की संध्या करीब 06:45 बजे नवगछिया के गौशाला रोड में विष्णुदेव ज्वेलर्स के मालिक मनीष कुमार को कुछ अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा लूट-पाट का असफल प्रयास करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया गया था जिससे पूरे नवगछिया बाजार में हड़कंप मच गई थी। जैसे ही इस घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को मिली वैसे ही घटना की गंभीरता एवं नवगछिया बाजार की संवेदनशीलता को देखते हुए दिलीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में पु०नि० सह थानाध्यक्ष, नवगछिया, […]

नव वर्ष के आगमन पर Sundram में Open Mic का आयोजन, लोगों नें लिया खाने के साथ संगीत का भरपूर आनंद || GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नव वर्ष के अवसर पर open mic Program का आयोजन Sundram के नवगछिया बस स्टैंड स्थित Sundram Celebration Hall में किया गया । नववर्ष के मौके पर आयोजित Open Mic कार्यक्रम में गायक युवा कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि खाने के साथ-साथ संगीत सुन रहे लोगों ने झूमना शुरू कर दिया . मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि सुंदरम प्रत्येक वर्ष हर विशेष दिन को विशेष बनाने का पूरा प्रयास करता है नववर्ष पर सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पहली किया गया । जिसमें खाने के साथ-साथ लोगों ने संगीत का भरपूर आनंद लिया । वहीं मौके पर संचालक मोनू सुंदरम ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर […]

उद्घाटन मैच के विजेता बने नारायणपुर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर हाईस्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्घाटन मैच का नारायणपुर व रायपुर के बीच आयोजित हुआ जिसका विजेता बने नारायणपुर टीम दोनों के बीच टाॅस में रायपुर टीम ने जीत और पहले नारायणपुर टीम को बल्लेबाज के लिए आमंत्रित किया.नारायणपुर टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाये. जबाब में रायपुर टीम ने 16 ओवर में दस विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना पाये.नारायणपुर टीम के मुन्ना कुमार को 54 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच का उद्घाटन जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के मुखिया नीतीश कुमार ने फीता काट कर किया. मौके पर आयोजन समिति के शिक्षक विन्देश्वरी शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा […]