Month: January 2023

Noimg

कुख्यात कन्हैया को पकड़ने को लेकर गंगा दियारा में चलाया सघन छापेमारी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में सोनवर्षा के कुख्यात कन्हैया चौधरी को पकड़ने को रविवार के दिन भर गंगा दियारे की खाक छानी.लेकिन कन्हैया पुलिस के हत्थे नही चढ़ा।लेकिन दियारे में किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव देखा गया.पुलिस ने पटपारा ,कारगिल आदि में बदमाशों के छुपने के हर संभव ठिकाने पर छापेमारी किया.ज्ञात हो की 29 दिसंबर को जमालदीपुर निवासी किसान सुनील सिंह (45 वर्ष )की पटपारा बहियार में बदमाश कन्हैया ने बेरहमी से पीट- पीट कर हत्या कर दिया था। किसान दियारा गेहूं पटवन करने जा रहा था। कन्हैया के घोड़ी के पैर में चोट लगा था.जिस कारण खून निकल रहा था.किसान से गमछा मांगने पर विवाद हुआ था.इस घटना से सोनवर्षा […]

बिहपुर में नववर्ष पर रहा उत्सबी माहौल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड में नववर्ष 2023 के अवसर पर पूरी तरह से उत्सबी माहौल रहा.सबो नें अलग -अलग अंदाज़ में नववर्ष को सेलिब्रेट किया।वहीं बिहपुर में पंसस अमन आनंद जमालपुर में रूपेश सिंह , बभनगामा में राहुल कुमार,बिहपुर बाजार में महमूद गजनवी के संयोजन में युवाओं ने नववर्ष को नए अंदाज में केक काटकर एवं आतिशबाजी कर मनाया।वहीं जमालपुर गांव में रूपेश सिंह, लाखो सिंह, सुमन ठाकुर, राहुल ठाकुर, नीलेश सिंह, बंटी सिंह, आदि युवाओं नें सड़क हैपी न्यू ईयर लिख कर व एक दूसरे से गले मिलकर नये साल का जश्न मनाया.वही छात्राओं ने अपने शिक्षक को ग्रिटींग कार्ड देकर व पैर छूकर नये साल का जश्न मनाया. DESK 04

नववर्ष पर ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में उमडे श्रद्धालु , महादेव की पूजा कर किया नववर्ष शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मडवा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में नववर्ष 2023 पर श्रद्धालुओं की भाडी भीड़ उमडी.रविवार की अहले सुबह से श्रद्धालु नन्हकार गंगा स्नान एवं घर से स्नान कर ब्रजलेश्वर धाम पहुंचे.जहां भगवान भोले , मां पार्वती,मां काली ,भगवान विश्वकर्मा व ठाकुर जी का पूजा अर्चना किया।साथ ही अपने व अपने परिवार के लिए बाबा भोले से सुख ,सम्पत्ति ,व अपने परिजनों के लिए उज्जवल भविष्य की दुआ एवं सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना किया. वही रामजानकी ठाकुरवाड़ी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की नववर्ष पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ ब्रजलेश्वरनाथ महादेव की पूजा के लिए सुबह से ही आ रही है.जो शाम तक सिलसिला चलेगा.उधर नववर्ष को लेकर […]

Noimg

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर घायल करने के मामले में दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड में ज्वेलरी दुकानदार को गोली मार कर घायल कर दिए जाने के मामले में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल को बरामद किया गया है जबकि घटना स्थल से ही पुलिस ने एक बैग और एक मोटरसाइकिल बरामद किया था. गिरफ्तार अपराधियों में दो नाबालिग हैं जबकि दो अपराधी रंगरा के भवानीपुर साहू टोला निवासी आर्यन उर्फ मनीष और उजानी निवासी मो आजम को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि घटना को अंजाम दोनों नाबालिग अपराधियों ने ही दिया था. दोनों नाबालिगों में से एक पटना में हुए लूट […]

नववर्ष में सुख व शांति के लिए तेतरी दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नववर्ष के मौके पर सुख व शांति की कामना के साथ नवगछिया सहित दूसरे जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार को तेतरी दुर्गा मंदिर पूजा के लिए जुटी रही. नववर्ष पर मां की पूजा के साथ वर्ष की शुरुआत करने की योजना रविवार की छुट्टी के साथ भी एक संयोग बना है. जिसके लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ तेतरी दुर्गा मंदिर पहुंचने लगी थी. अन्य दिनों की तुलना में रविवार को बहुत ज्यादा भीड़ मंदिर परिसर में जमी रही. दोपहर बाद तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कतारबद्ध होकर दर्शन में जुटे रहे. इस मौके पर बड़ी संख्या के सपरिवार पहुंचे श्रद्धालु पूजा के बाद मंदिर परिसर में सेल्फी लेने की होड़ […]