Month: January 2023

मुर्गा व्यवसाई एहसान हत्याकांड में आरोपित गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: मुर्गा व्यवसाई एहसान की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित उजानी निवासी मु. सनी है. मुर्गा व्यवसाई मु. एहसान दुकान बंद कर 18 दिसंबर घर उजानी लौट रहे थे. घात लगाए अपराधियों गोली मार कर हत्या कर दिया. हत्या की प्राथमिकी मृतक के पिता के बयान पर दर्ज की गई थी. नवगछिया थाना के अनि हरिशंकर कश्यप ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया. इस संबंध में नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि मुर्गा व्यवसायी नवगछिया बाजार के गोशाला रोड से अपनी दुकान को बंद कर बाइक पर भाई अतहर के साथ घर उजानी जा रहे थे. मनियामोर के अवध किशोर पासवान ग्रिल बनाने वाले गेट से जैसे […]

Noimg

मध्यरात्रि में श्याम भक्त महोत्सव संपन्न, आज भंडारे का होगा आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रविवार को मध्य रात्रि में नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित श्याम भक्त महोत्सव संपन्न हो गया. कल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. नव वर्ष पर श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा 33 वाँ श्याम महोत्सव मनाया गया भजन संध्या रासलीला का प्रोग्राम किया गया. जहां नव वर्ष पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं वही नवगछिया शहरवासी खाटू वाले श्याम के गुणगान में मस्त रहते हैं. शहरवासियों का कहना है कि ना होटल जाएंगे ना डिस्को जाएंगे नए साल बाबा तेरे दर पर मनाएंगे नए साल पर पूरा नवगछिया शहर श्यामय में डूबा रहता है. सुबह से ही बाबा की ज्योत लेने के लिए महिला पुरुषों की लंबी लंबी कतार लगी हुई थी किसी ने […]

Noimg

इस्कॉन भागलपुर परिवार के द्वारा नव वर्ष के मौके पर मनाया गया हरे कृष्ण उत्सव || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी नए साल की शुरुआत भगवान के संकीर्तन से करें, होगा कल्याण- ईश्वर नाम दास भागलपुर,आज लोगों ने पुराने साल 2022 को अलविदा किया और 2023 के स्वागत में कई कार्यक्रम आयोजित हुए लेकिन भागलपुर इस्कॉन परिवार की ओर से एक अनूठा कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर शहर के बीचो बीच आयोजित की गई, युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ने और इसके बारे में बताने को ध्यान में रखते हुए भगवान के कीर्तन से नए साल 2023 की शुरुआत इस्कॉन परिवार भागलपुर ने किया, नए साल के अवसर पर इस्कॉन भागलपुर परिवार के द्वारा एक संकीर्तन भजन का कार्यक्रम खाटू श्याम मंदिर में दूसरे फ्लोर पे किया गया। इसका संचालन ईश्वर नाम दास जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत […]

Noimg

भागलपुर में विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब का हुआ उद्घाटन, अब बच्चे आकाश मंडल में सूरज चांद सितारों को अपनी खुली नन्हीं आंखों से देख सकेंगे || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी रेशमी शहर भागलपुर के राजकीय बालिका इंटर स्कूल में बने विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब से अब बच्चे खगोलीय गतिविधियों को जानेंगे भागलपुर, नन्हीं आंखों से अब भागलपुर व भागलपुर के आसपास के बच्चे भी सूरज चांद सितारों को देख सकेंगे खगोलीय गतिविधियों को जान सकेंगे स्मार्ट सिटी के तहत भागलपुर को बहुत बड़ी सौगात नए साल में मिला है, गौरतलब हो कि नव वर्ष के आगमन के साथ भागलपुर में स्मार्ट सिटी की ओर से शहरवासियों को तोहफा दिया गया। दरअसल शहर के बीच स्थित राजकीय बालिका इंटर स्कूल में विक्रमशिला एस्ट्रोनॉमी लैब का उद्घटान किया गया। नगर आयुक्त योगेश सागर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ फीता काट व दिप प्रज्ज्वलित कर उद्घटान किया। साथ ही […]

Noimg

पुलिस जवान संदीप बेसरा को पुलिस लाइन में जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,पुलिस जवान संदीप बेसरा की देर रात इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत के बाद मृतक पुलिस जवान को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ-साथ सलामी दी गई। मृतक सिपाही दुमका जिले के रहने वाले थे और कल रात अचानक पुलिस लाइन में उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई। वही मृतक के परिवार को सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार वाले यहां पहुंचे हुए हैं और उनका रो रो कर बुरा हाल है। वही गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मृतक के […]

Noimg

नववर्ष को लेकर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने वालों की उमड़ी भीड़ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी नए साल को लेकर लोगों ने भगवान भोलेनाथ से विश्व का कल्याण और लोगों के स्वस्थ रहने के लिए किया कामना भागलपुर,2022 के विदाई और 2023 के आगमन पर कई जगह अनेकों प्रकार से कार्यक्रम किए गए लेकिन सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम की बात ही कुछ निराली है सनातन धर्म को ध्यान में रखते हुए वहां के लोग सबसे पहले गंगा में स्नान किए उसके बाद अजगैविनाथ धाम में जाकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित किए , सुल्तानगंज वासियों की अपनी आस्था है कि नववर्ष की शुरुआत गंगा में स्नान और पूजन पाठ से. प्रारंभ करें इसी बाबत आज सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ती देखी गई, अजगैविनाथ धाम […]

Noimg

पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय की सड़क दुर्घटना में हुई मौत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा, लगातार शहर में सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है, एक के बाद एक मौतें हो रही है। देर रात जीरोमाइल थाना के समीप एनएच 80 पर पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय की मौत सड़क दुर्घटना से हो गयी। दरअसल एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट से पिज़्ज़ा लेकर वीआईपी लॉज जा रहा था इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वो गम्भीर रूप घायल हो गया था। आनन फानन में उसे जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया निवासी धीरेन्द्र सिंह के 20 वर्षीय बेटे सचिन के […]

Noimg

18वीं राष्ट्रीय जंबूरी महोत्सव में भाग लेने रवाना हुई भागलपुर से भारत स्काउट गाइड के बच्चे ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,आज 18वी राष्ट्रीय जम्बूरी रोहत पाली राजस्थान में भाग लेने के लिए 24 की संख्या में ज़िला संस्था भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव प्रवीण कुमार झा राज्यकारकरणी सदस्य मनीष कुमार , मुकेश कुमार आज़ाद ( ज़िला प्रशिक्षक) , उदय भारती, स्मिता मैम, कार्मल स्कुल स्काउट गाइड शिक्षिका ( नंदनी , नेहा , प्रज्ञा , अक्षिता , मुस्कान , नंदिनी,अश्का) , योगिवीर ओपन यूनिट की दो गाइड नेहा और प्रियंका और रोवर श्रीष्टि और अन्नू , बाल भारती नवगछिया से आयुष झा , नमनराज रोहित राज , परितोष कुमार , आयुष कुमार , राहुल कुमार ,शुभम् कुमार , आदर्श मधुकर , ओम कुमार , नेतृत्वमें आजीवन सदस्य नगर विधायक अजित शर्मा , ज़िला उपाध्यक्षा विद्या झा […]

Noimg

New year 2023,नए साल के आगमन पर जश्न में डूबा पूरा शहर, रात के 12 बजते ही लोग झूमने लगे, हुआ कई जगह गीत – संगीत और पार्टी का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, 2023 का स्वागत जश्न के साथ किया गया, पूरे शहर में जगह-जगह लोगों ने नाचे गाय और एक दूसरे को बधाइयां दी होटल रेस्टोरेंट्स ढाबों क्लबों में शनिवार शाम से काफी उत्साह का माहौल रहा रात के 12:00 बजते ही सभी जगह लोग झूमने लगे कई जगह सोसाइटी ओ और कॉल न्यू में नए साल पर विशेष आयोजन किया और लजीज खानों का भी स्वाद चखा लोगों ने। नए साल के जश्न को लेकर देर रात लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, 2 सालों तक कोरोना को लेकर जहां लोग जश्न नहीं मना पा रहे थे। वही इस बार लोगों ने घरों से निकलकर देर रात तक शहर के कई जगहों पर जमकर जश्न मनाया […]