Month: January 2023

Noimg

शतरंज में भी भागलपुर के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छा प्लेटफार्म || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी 14 और 15 जनवरी को आयोजित होगी शतरंज प्रतियोगिता, चयनित खिलाड़ियों को स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने का मिलेगा मौका भागलपुर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता 14 – 15 जनवरी को एक निजी होटल में आयोजित की जाएगी । कई वर्षों से शतरंज खेल नही हो रहा था लेकिन इस कमिटी का गठन किया गया है । युवाओं को इस खेल में रुचि तो है लेकिन प्लेटफार्म नहीं मिलने कारण शहर के युवा खेल में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं । युवाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म मिले इसके लिए एशोसिएशन प्रयास कर रही है। 13 जनवरी तक ले सकते हैं भाग शतरंज में भाग लेने वाले खिलाड़ी 13 जनवरी […]

Noimg

काली अंधेरी रात होते ही विक्रमशिला पुल पर शुरू हो जाता है खौफनाक मौत का तांडव || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी काली अंधेरी रात में सड़क दुर्घटनाओं में अभी तक सैकड़ों लोगों की हो चुकी है मौतें भागलपुर, पूर्वी बिहार को सीमांचल से जोड़ने वाला लाइफलाइन विक्रमशिला सेतु अंधेरे में है। बढ़ती ठण्ड में सेतु पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब हो कि शाम ढलते ही जैसे ही अंधेरा शुरू होना होता है विक्रमशिला पुल मौत का अस्थल बन जाता है काली अंधेरी रात होते ही विक्रमशिला पुल पर शुरू हो जाता है खौफनाक मौत का तांडव काली अंधेरी रात में सड़क दुर्घटनाओं में अभी तक सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं, एनएच विभाग की लापरवाही से अभी तक सैकड़ों मौत दरअसल एनएच विभाग इसकी देखभाल करना भूल गया है। सेतु पर लगे सौ […]

Noimg

रोटरी विक्रमशिला और रोटरी विक्रमशिला पिंक ने भागलपुर के नवनिर्वाचित मेयर व उपमेयर का किया सम्मान, काटे गए मेयर के जन्मदिन पर केक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरविक्रमशीला सेतुDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, 31 दिसंबर 2022 को वर्ष के अंतिम दिन संध्या में पटल बाबु रोड स्थित Neo Fitness Campus में नए अँग्रेजी वर्ष के स्वागत के लिए एक पार्टी रखी गई थी।पार्टी पूर्व उप जिलापाल रोटेरियन प्रवीन सिंह कुशवाहा एवं पिंक क्लब की पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन गायत्री सिंह के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें नव निर्वाचित मेयर Dr. BASUNDHARA LAL एवं उप मेयर Dr. सलाहुद्दीन अहसन सहित दोनों ही क्लब रोटरी विक्रमशीला, रोटरी विक्रमशीला पिंक एवं CMS 85 बैच के सदस्यगण सपरिवार शामिल हुए। सभी संस्था के लोगों ने मेयर एवं उप मेयर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। फिर मेयर Dr. BASUNDHARA LAL ने पिंक के सदस्यों के साथ नव वर्ष के आगमन पर केक काटकर जश्न […]

Noimg

एक माँ ने अनोखे बच्ची को दिया जन्म, बच्चे की झलक पाने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे अस्पताल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी लोग कह रहे भगवान का अवतार वहीं चिकित्सक ने बताया उचित इलाज कराने की है जरूरत भागलपुर,कजरैली के मोहद्दीपुर निवासी संतोष कुमार की पत्नी अंजना देवी ने एक निजी अस्पताल में 30 दिसंबर शुक्रवार को सुबह तकरीबन 6:00 बजे अनोखे बच्चे को जन्म दिया है, दो बच्चे के सीने पेट और मुंह एक साथ सटे हुए हैं, कहने को तो बच्चे दो हैं लेकिन एक ही बच्चे के चार पैर चार हाथ और दो सिर है इस अनोखे बच्चे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से अस्पताल आ रहे हैं । यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ दिनभर उमड़ती रही कोई इस बच्चे को प्रकृति […]

Noimg

श्याम भक्त मंडल के द्वारा निकाली गई छप्पन भोग यात्रा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में निकाली गई सैकड़ों महिलाओं द्वारा छप्पन भोग यात्रा यह छप्पन भोग यात्रा मारवाड़ी विवाह भवन से निकल नगर भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ श्याम भजनों मे झूमते विनायक डांस ग्रुप कोलकाता के साथ रास करते हुए बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड पहुंची जहां पर हाथ में थाल लिए महिलाओं ने जीमो जीमो म्हारा श्याम धणी है छप्पन भोग तैयार जी आदि भजनों से बाबा को भोग लगाया उसके बाद बाबा की जोत ले रास करते हुए डांडिया पर झूमि पुरा पंडाल भक्तों से भरा हुआ था पंडाल की. रूपरेखा बिहार टेंट नवगछिया द्वारा दी गई थी बाबा का फूलों का सिंगार बंगाल के कारीगरों द्वारा किया गया […]

Noimg

संगठन की मजबूती को लेकर लगातार बैठक कर रही करणी सेना || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा प्रखंड में बीते शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में कौशिकी पुर सोहरा पंचायत में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रुप से संगठन की मजबूती एवं विस्तार होने के मुख्य बिंदु पर चर्चाएं हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट एवं बालिका शिक्षा. एवं समाज में शोषित वंचित लोगों पर प्रकाश डाला जाए एवं प्रखंड सचिव परितोष कुमार सिंह के द्वारा दहेज प्रथा को खत्म करने की बातों पर प्राथमिकता दी गई बैठक में उपस्थित। नवगछिया जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह उपाध्यक्ष पुष्पक सिंह संगठन महामंत्री राहुल सिंह जिला सचिव प्रियतोष कुमार सिंह , मनोरथ सिंह भदोरिया, रंगरा प्रखंड […]

नवगछिया में अपराधी बेख़ौफ़, लगातार घटना कर दे रहें पुलिस को चुनौती || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ना तो प्रशासन की डर है ना तो कानून का यहां अपराधी के द्वारा दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है। कृष्णा हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, पुलिस मामले को लेकर उद्भेदन भी नहीं कर पाई की फिर लूट के नियत से पहुंचे अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार को गोली मार दी। जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ताज़ा मामला नवगछिया बाज़ार में सामने आया है। जहाँ शनिवार की देर शाम बाल भारती विद्यालय के सामने स्थित सोना चांदी की दुकान “विष्णु देव कारीगर की दुकान’ नामक दुकान में […]

Noimg

नवगछिया एसपी ने किया नवगछिया महिला थाना का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को नवगछिया महिला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यालय अभिलेखों, परिसर में साफ सफाई समेत लंबित कांड का निरीक्षण किया। पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा । साथ ही नवगछिया एसपी ने कहा की महिला थाने में अधिक पंजी का संधारण नही होता है। जो भी पंजी का संधारण होता है एक बिलकुल सही पाया गया। किसी में कोई कमी नहीं पाया गया। नई थाना अध्यक्ष पदस्थापित हुई है। ये अपना काम सही ढंग से कर रही हैं। चाहे वो काम का निष्पादन हो चाहे कांसिलिंग हो ये अच्छे से कर रही है। वहीं […]