Month: January 2023

Noimg

दिवाकर को 4 वर्षो से जमीन का नहीं मिला स्पष्ट न्याय || GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

अपने हक में न्याय की मॉग तक दाढ़ी, सिर का बाल बढ़ाकर नंगे पांव चलने का संकल्प लिया है दिवाकर नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा निवासी दिवंगत शिक्षक दंपत्ती के पुत्रदिवाकर सिंह पैतृक जमीन का अंचलकर्मी की मिलीभगत से शैलेंद्र सिंह एवं गीता देवी द्वारा करीब दो बीघा जमीन अपने नाम फर्जी तरीके से हथिया लेने पर चार वर्षो से जनता दरबार एवं डीसीएलआर कोर्ट में चक्कर लगाने के वावजूद जमीन का स्पष्ट और संपूर्ण न्याय नहीं मिल पाया है।मामले को लेकर पीड़ीत दिवाकर जनता दरबार से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी से लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुका है। दिवाकर कहता है कि दौड़ धूप करने से अभी तक में जो न्याय मिला है […]

Noimg

तीन मामले निष्पादित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर ओपी में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता सीओ अजय कुमार सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने किया. जिसमें चार मामले आये उसमें तीन मामले का ऑन द स्पाॅट निष्पादिन किया गया . बलाहा गांव के दिवाकर सिंह ने मकान को दखल दिलवाने के लिए सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह से गुहार लगाया.नहीं दिलाने पर जान गवाने की बात कहते हुए कहा कि हम मानसिक,शारीरिक व अर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं.वहीं द्वितीय पक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त जमीन बटवारें से प्राप्त हुआ है. जिसे पत्नी गीता देवी के नाम से मकान बना कर रह रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने दिवाकर सिंह को […]

सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का चयन हाजीपुर में 31 को || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। : मंचेरियाल ( तेलंगाना ) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के चयन हेतु एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी को कुशवाहा आश्रम,एसडीओ रोड,हाजीपुर ( वैशाली ) में पूर्वाहन 11 बजे से किया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार. ने बताया कि चयन प्रतियोगिता वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद कुमार धोनी के देखरेख आयोजित किया जायेगा. चयन प्रतियोगिता में प्रत्येक जिलों से 5 बालक व 5 […]

बिहपुर में महिलाओं ने सिंदूर की होली खेल मां शारदे को दी विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – विद्या की देवी मां शारदे की लगभग सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को विधिवत रूप से हो गया.वही मिल्की , झंडापुर ,मड़वा ,औलियाबाद , हरिओ,सोनवर्षा, जयरामपुर आदि गांवों में मां शारदे को नम आंखों से विदाई दी गई.वहीं बिहपुर में महिलाओं ने सिंदूर की होली भी खेली. वहीं पूजा समिती के साथ-साथ ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया.मां शारदे के विषर्जन जुलूस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु विषर्जन यात्रा में सामिल हुए. वही बिहपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.प्रतिमा विसर्जन तक थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह दारोगा नवीन कुमार, रामप्रवेश राम सहित पुलिस बल के साथ विसर्जन यात्रा में उपास्थत रहे. वहीं विसर्जन दौरान मां के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा.मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन […]

Noimg

एनसीसी कैडेटों का ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के तत्वाधान में बाल भारती विद्यालय नवगछिया में प्रथम बार एनसीसी कैडेटों का ए सर्टिफिकेट का एग्जाम कर्नल राजवीर सिंह के देख रख में सम्पन्न हुआ. बटालियन के नायब सूबेदार भीम गुरुंग, हालदार जीत सामा ने कैडेटों से प्रायोगिक परीक्षा एवम लिखीत परीक्षा दो चरणो मे लिया./प्रायोगिक परीक्षा में वेपन्स ट्रेनिग, ब्रेटल क्रॉफ्ट , ड्रिल आदि पुछा गया. ये जानकारी एनसीसी ऑफिसर विकाश पांडेय के द्वारा दिया गया. विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, जेसीआई संध्या आदि ने परीक्षा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ और उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने सराहना की. DESK 04

नवगछिया एसडीओ नें उद्घोषक बरुण बाबुल को किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के मंच पर गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में मंच से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम व झांकी के उत्कृष्ट उद्घोषण की प्रस्तुति पर नवगछिया एसडीओ डॉ० उत्तम कुमार नें शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया हैं. यह सम्मान एसडीओ के कक्ष में प्रदान किया गया. मौके पर उन्होंने उद्घोषक बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद बधाई दी. बताते चलें कि लगातार 8 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा बरुण बाबुल द्वारा की जाती हैं. बरुण बाबुल वर्तमान में गोपालपुर के लत्तीपाकर में स्थित एसबीसी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में अंग्रेजी विभाग में कार्यरत हैं. इनका घर गोपालपुर के गोसाईंगाँव हैं. सम्मान प्राप्त करनें के बाद परिवार के विनय कुमार झा, […]

बनारसी लाल शराफ कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा की बैग चोरी, प्रिंसिपल को दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में बीए पार्ट थर्ड का एग्जाम देने आई खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी अंशु कुमारी का परीक्षा के क्रम में बैग चोरी हो गया. अंशु ने बताया कि वह परीक्षा देने अपने परीक्षा केंद्र में गई थी. इसी दौरान उसके पास मोबाइल और बैग था जिसमे पैसे भी थे. जिसे शिक्षक ने बाहर रखवा लिया जब परीक्षा देने के बाद वह बाहर अपने सामान को लेने आए तो उसका सामान वहां पर नहीं था. इसकी सूचना उन्होंने कॉलेज प्रशासन को दी मगर उस समय किसी ने एक्शन नहीं लिया जिसके बाद शनिवार को छात्रा ने प्राचार्य को आवेदन देकर घटना की सूचना दी है. वही महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि और […]