Month: February 2023

Noimg

एसडीआरएफ की तरफ से सीपीआर को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ कार्यक्रम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।समीक्षा भवन भागलपुर में एसडीआरएफ की तरफ से सीपीआर को लेकर एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम और अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय और सभी विभागों के कर्मचारियों को किसी भी व्यक्ति को अगर हार्ट की कोई परेशानी होती है तो उसे किस तरह से सीपीआर देकर बचाया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया। जिससे किसी भी व्यक्ति को अगर इस तरह की परेशानी हो तो उसे किस तरह से फर्स्ट एड के साथ-साथ उसकी जीवन की रक्षा की जा सकती है। इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी गई। DESK 04

Noimg

खंडपीठ की स्थापना को लेकर भागलपुर सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं ने किया धरना उच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय स्थापना कराने की की अपील || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के व्यवहार न्यायालय सिविल कोर्ट में आज अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। दरअसल अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय पटना से खंडपीठ के स्थापना को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ रही है। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि महाभारत काल से ही अंग प्रदेश काफी पुराना जिला रहा है। और यहां के सिविल कोर्ट में खंडपीठ की स्थापना नहीं होने से समस्याएं हो रही है। अधिवक्ताओं ने कहा कि कई लंबित मुकदमे किशन भाई को लेकर उन्हें पटना उच्च न्यायालय जाना होता है। जबकि मुकदमे में वादी प्रतिवादी को सुबह की राजधानी जाने में एक अच्छा खासा खर्च भी उठाना पड़ता है। साथ ही कहा कि बिहार सरकार के विशेष सचिव द्वारा ज्ञापन में निर्धारित करते […]

Noimg

26 फरवरी को होगा उर्स महोत्सव, धर्म गुरूवों ने कहा इंसानियत है सर्वोपरी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के शाह मार्केट स्थित शाह मंजिल में आगामी 26 फरवरी को उर्स महोत्सव आयोजन किया जाना है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है, उर्स महोत्सव को लेकर दूरदराज से इस्लामिक धर्म गुरुओं का आगमन हो चुका है। वही कार्यक्रम को लेकर सैयद शाह फखरे आलम हसन सज्जादा नशीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह उर्स महोत्सव मनाया जाना है,जिसमें इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना सैयद सलमान नदवी हुसैनी लोगों से रूबरू होंगे। वही मौलाना सैयद सलमान ने कहा कि उर्स महोत्सव के उपलक्ष में लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाना ही उनके लिए मुख्य उद्देश्य होगा। इसी को लेकर कहा कि देश में धर्म और जाति के नाम पर हिंसा बढ़ती जा रही है […]

Noimg

गोलीकांड में संलिप्त सभी अपराधियों की हुई पहचान, जल्द होंगे सलाखों के पीछे एसएसपी आनंद कुमार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुल्तानगंज बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने सुल्तानगंज नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव को भागलपुर का पता पूछकर अपराधियों ने गोली मार दी थी, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि एक सूटर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था उसका इलाज चल रहा है और साथ ही पूछताछ भी जारी है एसडीपीओ लॉ एंड आर्डर डॉ गौरव के नेतृत्व में बेस्ट ऑफिसर्स की टीम बनी है और पिछले 24 घंटे में यह टीम लगातार चार जिलों में छापेमारी कर रही है, गोलीकांड को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान हो गयी है, जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कर जानकारी दी जाएगी। DESK 04

Noimg

फुलवडिया गाँव के प्राथमिक विद्यालय फुलवडिया में फलेरिया का दवा खाने पर दर्जनों बच्चे बेहोश || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

एनएम अनुराधा स्कूल पहुचकर सभी बच्चों का किया ईलाज| सभी बच्चे हैं स्वस्थ भागलपुर सुलतानगंज के फुलवडिया गाँव के प्राथमिक विद्यालय फुलवडिया में स्कुली बच्चे को शिक्षक के द्वारा एलबेडा जोल, फलेरिया का दबा खिलाने पर दर्जनों बच्चे बेहस होने पर शिक्षकों के द्वारा इस घटना कि सुचना रेफरल अस्पताल एंव ग्रामीणों को देने पर स्कूलों में ग्रामीणों की भीड जमा हो गई| वही स्कूली बच्चों के माता तैतरी देवी ने बताया कि स्कूल में बच्चे को दबा खिलाने पर बच्चे उल्टी करते हुए बेहोश हो गया| गाँव के दर्जनों बच्चे दबा खाकर बेहोश हो गया| जिसमें हमारे पुत्री मोसम कुमारी कक्षा प्रथम, एंव सन्नी कुमार कक्षा पांच, पिता सुधीर मंडल, प्रतिमा कुमारी कक्षा दो पिता मुझे मंडल, हेमा कुमारी […]

Noimg

नवगछिया बाजार के बिहारी धर्मशाला ViVo Showroom के सामने से बाइक की चोरी, दुकान नें सीसीटीवी दिखाने को भी किया मना || GS NEWS

अपराधनवगछियानवगछिया नगर परिषदभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया बाजार के बिहारी धर्मशाला  विवो शोरूम के पास खड़ी बजाज पल्सर गाड़ी की चोरी कर ली गई है । इस बाबत गाड़ी के मालिक अजीत कुमार पिता शंभू चौधरी ग्राम सिंघिया मकनपुर गोपालपुर थाना क्षेत्र के निवासी ने एक लिखित आवेदन नवगछिया आदर्श थाने में दिया है  । दिए आवेदन में अजीत कुमार ने बताया कि वह 24 फरवरी दिन गुरुवार की संध्या 7:30 बजे नवगछिया बाजार के बिहारी अतिथि बिहारी धर्मशाला VIVO Mobile शोरूम के पास अपनी बाइक पल्सर लगाकर सामान खरीद रहे थे इसी क्रम में मोटरसाइकिल की चोरी हो गई उन्होंने दुकानदार को सीसीटीवी कैमरे में देखने को कहा लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया . गाड़ी का नंबर भी BR10AD 8604 है . अजीत कुमार […]

कृषि मेला में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी गौ माता की तस्वीर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन गुरुवार को हो गया। उक्त अवसर पर बिक्रमशीला मिल्क लिमिटेड भागलपुर द्वारा बुलावे पर पूर्वी चंपारण से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने सुधा काउंटर के ठीक सामने रखें एक ट्रक बालू पर 6 फिट ऊंची गाय की अद्भुत कलाकृति उकेरी हैं और लिखा है “श्वेत सुधा अपना. संघ, नारी शक्ति लाए रंग”। इस कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लोगों को नारी शक्ति का शक्तिशाली संदेश भी दिया हैं।बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी बेहतरीन कला से पशुपालन व दुग्ध उत्पादन में क्षेत्रीय महिलाओं की भूमिका को सजीवन चित्रण किया है। यह आकर्षण का केंद्र बना हैं। लोग इस […]

Noimg

बिहार पुलिस दिवस पर जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रतिनिधि – प्रखंड के बलाहा गांव वार्ड संख्या दस में भवानीपुर पुलिस के एसआई बसंत कुमार व राजीव कुमार यादव ने लोगों से पुलिस पब्लिक मित्र पर बिशेष चर्चा किया.पुलिस दिवस के पांचवे दिन शुक्रवार को पुलिस ने सड़क सुरक्षा सहित अन्य जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया और सुबह लेकर रात की घटना के लिए 112, साइबर क्राइम से संबंधित 1930 एवं मद्य निषेध से संबंधित पर 15545 पर डायल कर सूचना देने का अपील किया.लोगों से पुलिस ने राय व सुझाव लिये.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि 26 फरवरी तक गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाना है.मौके पर जिला पुलिस बल सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

महागठबंधन की रैली में शामिल होने जा रहे पूर्व मंत्री का नारायणपुर में हुआ स्वागत || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – एनएच 31 पर महागठबंधन की रैली में शामिल होने जा रहे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री वृषण पटेल का स्वागत पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा.नीतेश कुमार यादव की अगुवाई में किया गया. उनके आवास पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि रैली में भीड़ देश कि दिशा तय करेगी.देश गांधी का है. गांधी का सिद्धांत से ही देश चलेगा. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली में चलने का आग्रह किया. मौके पर राजद प्रदेश सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रमोद शर्मा ,युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष वंशराज यादव, युवा नेता गौरव कुमार मुकेश , प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें. DESK 04