Month: February 2023

फाइनेंसर के गुंडे जब्त नहीं कर सकेंगे वाहन, वसूली पर भी परिवहन विभाग ने लगा दिया विराम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अब फाइनेंसर के गुंडे किसी भी वाहन चालक या मालिक से अनाधिकृत रूप से वाहन जब्त नहीं कर सकेंगे और न ही वसूली कर सकेंगे. भागलपुर, नवगछिया समेत आसपास के सड़कों पर इनदिनों अवैध फाइनेंस कंपनी के गुंडों से वाहन मालिक और चालक आतंकित हैं. वाहन मालिकों और चालकों की इस समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग के सचिव ने उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए पारित न्यायादेश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये बिहार के सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को आदेशित किया है. परिवहन विभाग ने अपने विधि कोषांग के संसं 06, दिनांक 15 फरवरी 2022 के माध्यम से कहा है कि वाहन खरीदने के लिए दिए गए ऋण का समय […]

झंडापुर फाइलेरिया उन्मूलन के अंतिम दिन खिलाई गई दवाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय झंडापुर में सीएससी प्रभारी मुरारी पोद्दार के निर्देश पर छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों को फाइलेरिया की दवाई खिलाई गई .मौके पर बीसीएम शमशाद आलम ने बताया कि 10 फरवरी से 24 फरवरी तक 138985 की जनसंख्या में कुल 114811 लोगों को आशाओं के द्वारा घर-घर जाकर दवाई खिलाई . मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नौशाद आलम, एनसीसी के हवलदार अमर भट्ट सूबेदार , एलबी गुंजन, सीमा सिंह ,डब्ल्यूएचओ मनोहर कुमार,आशा फैसिलिटेटर सुमन देवी, रिंकू कुमारी ,सेविका पूनम कुमारी सहित शिक्षक मौजूद थे DESK 04

गंगा कछार पहुंचा ऊदविलाव का एक झुंड, लोगों में कौतूहल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – विक्रमशिला सेतु के नजदीक गंगा कछार में ऊदविलाव का एक झुंड देखा गया है. जिसका एक वीडियो क्लीप भी शुक्रवार को देर शाम सोसल मीडिया में वायरल था. स्थानीय लोग वीडियो में पहले उक्त जानवर को नहीं पहचान पा रहे थे लेकिन जब बात वन विभाग तक पहुंची तो वह विभाग ने स्पष्ट किया कि उक्त जानवर ऊदविलाव है. यह एक अर्धजलीय जानवर है जो मांसाहारी होता है और ज्यादातर ठंडे जल के पास अपना बिल बनाता है. वन विभाग ने कहा कि ठंड के समय में यहां के गंगा अभ्यारण भी ऊदविलाव के बिल्कुल अनुकूल है. निश्चित रूप से यहां अच्छा प्रवास मिला होगा. मालूम हो कि लगातार हो से शिकार के कारण अब ऊदविलाव स्थानीय स्तर […]

Noimg

जनसहभागिता रैली – पुलिस ने 564 किलोमीटर तक किया भ्रमण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर “जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” कार्यक्रम के पांचवे दिन अधोहस्ताक्षरी द्वारा रंगरा ओपी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नवगछिया द्वारा नवगछियाथानाक्षेत्र में तथा अन्य सभी थाना – ओपी के द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांवों में कुल 31 पुलिस पदाधिकारी एवं 57 पुलिस कर्मी के द्वारा थानाक्षेत्र के 86 गांवों में कुल 564 किलोमीटर भ्रमण करते हुए 5485 लोगो से संपर्क किया. इस रैली के दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेध,यातायात, साइबर अपराध आदि विषयों पर जागरूक किया गया तथा उनकी मुख्य समस्याओं को सुना गया. रंगरा ओपी अन्तर्गत ग्राम रंगरा में जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” में आम जनता से संवाद किया गया. उनकी समस्याओं का सुना गया. आवश्यक दिशा-निर्देश दिया […]