Month: February 2023

Noimg

सीएन – जीएन का रक्तदान शिविर 26 को || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया का रक्तदान शिविर बाल भारती में 26 फरवरी को होगा. नवगछिया के प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय रामावतार प्रसाद सर्राफ जी की पुण्य स्मृति पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा 26 फरवरी रविवार को बाल भारती ( पोस्ट ऑफिस के सामने) में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने कहा कि रक्तदान करने से वजन घटाने में मदद करता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. हृदय रोग के खतरे को कम करता है कैंसर की संभावना को कम करता है और मेंटल हेल्थ के लिए यह फायदेमंद है. इतना ही नहीं रक्तदान करने से. शरीर में नए रक्त का संचार होता है. इसलिए हम लोगों को […]

Noimg

वेब टेलीकास्ट के माध्यम से थानों में होगा मुख्यमंत्री का संबोधन, होंगे अन्य कार्यक्रम भी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | पुलिस जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली कार्यक्रम के तहत नवगछिया पुलिस अब तक 154 गांवों में अपनी दस्तक दे चुकी है। रंगरा थाने में मीडियाकर्मियों से मुखातिब नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि नवगछिया नगर परिषद के 20 वार्डों में भी पुकिस पहुंच चुकी है। जबकि अनुमंडल के कुल 256 गांवों और नगर के सभी वार्डों में पहुंचने की योजना है। एसपी ने कहा कि शनिवार तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद रविवार 26 फरवरी को नवगछिया पुलिस जिले के. सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री वेब टेलीकास्ट के माध्यम से पुलिस कर्मियों और आम लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम में आयोजित किये […]

Noimg

नवगछिया के मकंदपुर चौक NH31 पर हुआ R N पैलेस सह Restaurant का GRAND OPENING || GS NEWS

उपलब्धिबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के एनएच 31 मकंदपुर चौक पर आरएन पैलेस सह रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ । उद्घाटन के पूर्व बासुकीनाथ धाम से पधारे पंडा व पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ अर्चना की गई । इसके बाद RN पैलेस के संचालक रघुनंदन चौधरी ने सपत्नीक फीता काटकर उद्घाटन किया । उद्घाटन के मौके पर नवगछिया के कई समाजसेवी राजनीति से जुड़े व कई गणमान्य उपस्थित थे । RN पैलेस के संचालक चंदन बमबम ने बताया कि RN पैलेस एक विवाह भवन है जहां सभी आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध है सभी अत्याधुनिक उपकरण के साथ यह विवाह भवन काफी सस्ते मूल्य पर शादी विवाह समारोह करने की व्यवस्था देता है । नवगछिया मकनपुर चौक पर nh31 के होने के बावजूद आसपास […]

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया का रक्तदान शिविर बाल भारती में 26 फरवरी को || GS NEWS

खेल कूदनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया के प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय रामावतार प्रसाद सर्राफ जी की पुण्य स्मृति पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा 26 फरवरी रविवार को बाल भारती पोस्ट ऑफिस के सामने में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने कहा कि रक्तदान करने से वजन घटाने में मदद करता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, हृदय रोग के खतरे को कम करता है, कैंसर की संभावना को कम करता है, और मेंटल हेल्थ के लिए यह फायदेमंद है| इतना ही नहीं रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। इसलिए हम लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने वाले […]