Month: February 2023

Noimg

भाजपा हर बूथ पर मनाएगी स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती ,डाकबंगला परिसर ने भाजपाइयों ने किया बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला प्रभारी अभय बर्मन,जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ,पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा एवं विस संयोजक दिनेश यादव भी मौजूद थे.बैठक में स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती को धूमधाम से हर बूथ पर मानने को लेकर चर्चा किया गया। वहीं बताया गया की सहजानन्द सरस्वती भारत के राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे.वे भारत में किसान आन्दोलन के जनक थे। वे आदि शंकराचार्य सम्प्रदाय के दसनामी संन्यासी अखाड़े के दण्डी संन्यासी थे. वे एक बुद्धिजीवी, लेखक, समाज-सुधारक, क्रान्तिकारी, इतिहासकार एवं किसान-नेता थे.उसके बाद पन्ना प्रमुख बनाने पर चर्चा ,हर बूथ पर मोदी जी मन की बात सुनने […]

मिर्जापुर दियारे में दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा , कब्जाये जमीन मुक्त करने को दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मिर्जापुर मौजा में दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर बिहपुर थानाक्षेत्र के नूरुद्दीनपुर दुधैला निवासी तिलकधारी मंडल ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर कब्जाये जमीन को मुक्त कराने का आवेदन दिया है.जिसमें बताया की मिर्जापुर मौजा में मेरा चार बीघा जमीन है. जिसे जोत- आबाद कर खेती करता हूं.जिसको गांव के ही ढोढ़ल मंडल व सुनील मंडल मेरे खेत पर थ्रीनट लेकर आया और बोला खेत पर से भागो.खेत मेरा है. मैं डर से भाग गया.वो लोग दबंग आदमी है.वो कभी भी मुझे मार सकता है. उपरोक्त नामजदों ने गांव के ही राजाराम मंडल ,रंजीत मंडल ,पंकज मंडल आदि का भी जमीन हड़प लिया है.इस बाबत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया […]

Noimg

औलियाबाद में बिहार पुलिस सप्ताह पर कबड्डी खेल का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार को बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद पुस्तकालय के प्रांगन में झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार द्वारा एक दिवसीय बालक/बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हुआ. आयोजन का उद्घाटन बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार , जदयू के नेता पप्पू सिंह निषाद, मुखिया उषा देवी, सरपंच सुनीता देवी द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया.मौक़े पर भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, प्रशांत राज, दिलीप कुमार शर्मा, लक्की कुमार, सुमित यादव, अंकुश राज, सत्यम कुमार मौजूद थे. उद्घाटन मैच बालक वर्ग में गोपालपुर बनाम नारायणपुर के बीच हुआ जिसमें काफी संघर्षपूर्ण व रोमांचक मैच हुआ लेकिन अंतिम समय में गोपालपुर ने नारायणपुर को 36-35 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.दूसरे मैच में खरीक ने नौगछिया […]

Noimg

अधिकारियों की देखरेख में किया गया शराब का विनिष्टीकरण || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना परिसर में गुरुवार को गोपालपुर ,रंगरा एवं इस्माईलपुर थाना के द्वारा जप्त किये गये अवैध शराब को विनष्ट किया गया. मौके पर उत्पाद विभाग के एसआई चंदन कुमार ,गोपालपुर के अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा व तीनों थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद दिखे.उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि यहां देसी विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. उन्होंने उन्होंने बताया कि यहां 1355•785 लीटर शराब विनष्टीकरण किया गया.मौके पर गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद दिखे. DESK 04

विकृत ध्वनियों का नहीं करना चाहिए उच्चारण – बाबा आगमानंद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बहत्तरा गांव में आयोजित श्री विष्णु यज्ञ में बाबा आगमानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि उत्कृष्ठ कोटि का ज्ञान विवेक है. विवेका समाज में अच्छा व्यवहार करना है. ध्वनियां कभी खराब नहीं होती है. इसलिये विकृत ध्वनि का उच्चारण नहीं करना चाहिये. आज बहुत से नेताओं द्वारा अनाप शनाप बोला जाता है जो नहीं बोलना चाहिए. संसार को सारे लोग चाहते हैं, लेकिन संसार सार हीन है. यह विषम है. इसलिये समाज में संत भी है और असंत भी है. बाबा ने कहा कि गौस्वामी जी महाराज ने संत की भी वंदना की है और असंत की भी वंदना की है. गुरुवार को कई संत महात्माओं के प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच संचालन […]