Month: February 2023

Noimg

लाभूकों को आवास पूर्ण करने का सख्त निर्देश || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत में बुधवार को आवास योजना के लगभग 20 लाभुकों को लंबे समय से योजना की राशि प्राप्त होने पर आवास नहीं बनाने पर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने सभी लाभूकों को पूर्ण करने का सख्त हिदायत दिया.उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक आवास पूर्ण नहीं होने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सूद सहित योजना की राशि वसूली जाएगी. विदित हो कि इन सभी लाभूकों के विरुद्ध नीलामवाद दायर किया जा चुका है.आवास नहीं बना रहे हैं. सात लाभुक जिनको मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत 60 हजार की अतिरिक्त राशि जमीन क्रय के लिए दिए गए हैं उसे आवास का लाभ दिया गया है. बाबजूद ये लोग आवास नहीं बना रहे हैं इन […]

Noimg

विद्यालय का सरकारी भवन में हुआ स्थानांतरण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश प्राथमिक विद्यालय कालेज टोला नारायणपुर का स्थानांतरण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निर्मित भवन में हो गया है. यह विद्यालय पहले किसी के निजी भवन में चल रहा था.वर्ग एक से पंचम तक की कक्षा संचालित हो रही हैं. नवनिर्मित भवन में दो कमरा हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानांतरण हुआ है. विद्यालय में शौचालय नहीं है जबकि चार शिक्षकाऐं योगदान दे रही है.विद्यालय में चारदिवारी नहीं होने से बच्चों को सड़क पार करने में दुर्घटना का खतरा बना रहता है. विद्यालय स्थानांतरित होने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया. DESK 04

Noimg

सोनबर्षा में बिहपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाल लोगों को किया जागरूक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सोनबर्षा से बिहार पुलिस दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया.वहीं मौके पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार भी उपस्थित थें.एसडीपीओ श्री दिलीप कुमार ने लत्तीपुर, अमरपुर ,सोनवर्षा और बिहपुर मध्य पंचायत में उपस्थित रहकर आम आदमी से संवाद कर उनकी समस्या सुनकर समधन हेतु पुलिस के द्वारा दी जा रही सेवा की जानकारी देते हुए. उनके सुझाव को नोट करवाया गया .इस मौके पर लोगों से कहा अफवाहें से बचें।किसी भी घटना व सूचना को भली भांति जांच परख कर ही विश्वास करें या फॉरवर्ड करें. मद्यपान से बचें नशा सहेत ,परिवार व समाज के लिए अहित व दंडनीय अपराध है. भीड़ तंत्र का […]

Noimg

मानव सेवा ही सच्ची सेवा ,गरीब व असहायों के बीच कंबल का किया वितरण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को हेल्पिंग हैंड चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के द्वारा युसुफ मेहेर अली सेंटर, खादी भंडार बिहपुर में गरीब ,असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं 70 गरीब, नि:सहाय लोगों को बीच युसुफ मेहेरअली सेंटर के कोरडिनेटर रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा वैकुण्ठ प्रसाद यादव (सेवा निवृत्त सिविल सर्जन) ने कहा की मानव सेवा ही सच्ची सेवा है.समाज के निचले तपके के लोगों को देखने वाला कोई नही है.समाज का उत्थान तभी होगा. जब इनका विकास होगा।इस मौके पर सेंटर के सदस्य रंजीत मंडल ,श्याम कुमार सक्सेना, सुनील कुमार,अनिल सिंह, सोनी देवी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

कुख्यात कन्हैया किसान से भैंस चराने में मांग रहा था रंगदारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर पुलिस लगातार दियारा में कर रही है छापेमारी बिहपुर – बुधवार को सोनवर्षा के कारगिल दियारा में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को सूचना मिली की कुख्यात कन्हैया चौधरी एक किसान से भैंस (मवेशी ) चराने के नाम पर रंगदारी मांगने की सूचना मिली।वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दलबल के साथ कारगिल दियारा पहुंचे.कन्हैया पुलिस की गाड़ी देखते ही कन्हैया भेंस छोड़कर भागने में सफल रहा. उसके बाद पुलिस ने उसराहा बहियार और विक्रमपुर टेक बहियार में ताबड़तोड़ छापेमारी किया।लेकिन कन्हैया फैले दियारे में भागने सफल रहा.पुलिस के दियारे जाने से किसानों के चेहरे पर संतोष का भाव देखा गया.कुख्यात कन्हैया गंगा दियारे में छुप कर रह रहा है।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जल्द ही कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया […]

Noimg

महिला ने गलत कमेंट का किया विरोध तो रड से पीटकर किया घायल ,केस दर्ज || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के एक गांव की महिला ने बिहपुर थाने में गलत कमेंट करने से मना करने पर लोहे के रड से मारकर जख्मी कर देने का केस दर्ज कराया है.जिसमें बभनगामा निवासी मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद तनवीर व मोहम्मद भोला को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की 21 फरवरी को बासा पर लकड़ी लेने जा रही थी. तभी उपरोक्त नामजदों नामजदों ने गलत कमेंट करने लगा. मैंने विरोध किया तो हमारा कपड़ा खींचने लगा और लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया।मैं जमीन पर गिर गई.उसके बाद सभी लोग भाग गये.वहीं धमकी दिया की पुलिस के पास गई तो जान से मरवा देंगे.पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है. DESK 04

Noimg

बिहार पुलिस दिवस पर अधिकारी कर रहे हैं लोगों को जागरूक ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस जिला नवगछिया में बिहार पुलिस दिवस जनसभागिता मोटरसाइकिल रैली कार्यक्रम के मौके पर अलग-अलग पंचायतों में गोपालपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कानून के अधिकार के तहत जानकारी दी जा रही है.बुधवार को इस कार्यक्रम के मौके पर नवगछिया के मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने डुमरिया गांव में लोगों से थाना स्तर पर सुनवाई के साथ-साथ जिला. मुख्यालय स्तर पर सुनवाई की विस्तार से जानकारी दिया.श्री पांडे ने कहा कि सभी स्तर से 100 नंबर 112 नंबर अलग-अलग नंबरों पर भी आप डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं . अपनीसुरक्षा के लिए बुला सकते हैं. इस मौके पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार पीएसआई सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04