Month: February 2023

Noimg

रेस्टोरेंट् में हुआ लगातार चार सिलेंडर ब्लास्ट, चार तल्ला मकान में लगी भीषण आग || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक-एक कर 4 विस्फोट की आवाज सबों को सुनाई दी इस विस्फोट से आसपास के इलाके के लोग दहल गए जब घर से बाहर आकर देखा तो जिस बिल्डिंग में रेस्टोरेंट्स चल रहा था उस पूरे बिल्डिंग में आग की लपटों से पूरा मकान गिरा हुआ था, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने में तकरीबन ढाई घंटे लगे जब तक फायर ब्रिगेड की […]

Noimg

कैदी के पेट से निकला मोबाइल व चार्जर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कैदियों से शौच करवा कर निकलवाया गया मोबाइल व 2 चार्जर केबल भागलपुर के नवगछिया से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है नवगछिया के अनुमंडल कारा के एक विचाराधीन बंदी ने व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद लौटते वक्त अपने मल द्वार में मोबाइल व चार्जर केवल छिपाकर उपकारा में प्रवेश करने का प्रयास किया। लेकिन मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद जेल के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर अनुमंडलीय अस्पताल में बंदी का एक्सरे कराया गया तो पता चला कि बंदी के मलाशय (रेक्टम) में मोबाइल और चार्जर का केबल है। चिकित्सकों के प्रयास से शौच करवाकर मोबाइल व चार्जर का दो केबल निकाला गया। विचाराधीन बंदी नवगछिया थाना क्षेत्र के महद्दतपुर निवासी रहीम आलम है। यह कैदी रकम […]

Noimg

अंचल नाजिर फरार,कार्यालय में ताला लटका,सीओ ने निलंबित करने की सिफारिश || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

अंचल नाजिर ओमप्रकाश पोद्दार शनिवार से ही अपने कार्यकाल से गायब हैं.जिस कारण उनके कक्ष में ताला लटका हुआ है और अंचल का कार्य बाधित हो गया.बताते चलें कि अंचल नाजिर के द्वारा दुर्घटना में हुई मौत के कारण बिहार सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुआवजा की राशि चार लाख रुपये के भुगतान के एवज में पीडित परिवार से पचीस हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे जाने का वीडियो वरीय अधिकारियों को भेजा था.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को गोपालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि नाजिर के निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है.उन्होंने बताया कि नाजिर के फरार रहने से कार्य भी बाधित हो रहा है.वरीय अधिकारियों के […]

Noimg

विजन बिहार कार्यक्रम का आमंत्रण बांटे करणी सेना टीम ने ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा, नगरपारा, भवानीपुर व बीरबन्ना गांव में सोमवार को करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता राधा-कृष्ण सिंह के नेतृत्व में विजन बिहार का 2025 में ऐजेंडा का आमंत्रण कार्ड बांट कर एक मार्च को टीएमबीयू के मल्टी पर्पस हाॅल आने को ज्यादा से ज्यादा लोगों से कहा . करणी सेना जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि राजनीतिक विशेषज्ञों, आर्थिक मामले के जानकर से सलाह मशवरी होगी.जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी होगें. मौके पर जिला महासचिव राहुल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत चौरसिया, धीरज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बीआरसी में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – क्षेत्र के प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर के प्रांगण में बीडीओ हरि मोहन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय ‘टीएलएम’ मेला (वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग पंचम तक के छात्र-छात्राओं के लिए) का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने स्कूल के बच्चों को ध्यान में रखकर, अपने द्वारा बनाए गए ‘शून्य निवेश आधारित टीएलएम’ का प्रदर्शन किया. जिन्हें प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा सराहा गया एवं अपेक्षा की गई कि आपके द्वारा शून्य निवेश आधारित टीएलएम का बच्चे शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए जानकारी प्राप्त कर सकें.बीडीओ ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है. जिसमें बच्चों को अपनी योग्यता एवं क्षमता को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का […]

Noimg

भवानीपुर ओपी में हुई शांति समिति की बैठक || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सात को रात्रि में होलिकादहन व शब ए बारात, आठ को मनायी जायेगी होली नारायणपुर प्रतिनिधि – भवानीपुर ओपी परिसर में सोमवार को होली व शब ए बारात को लेकर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों ही पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने का अपील किया गया. सात मार्च को रात्रि में होलिकादहन और शब-ए-बारात है.आठ मार्च को होली मनाई जानी है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.अश्लील और फुहर गानों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. नशाबाजों पर पूरी निगरानी की जाएगी. एनालाईज़र से नशेबाजों की सघन जांच की जाएगी. पर्व त्योहार में बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा. पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.शांति समिति की […]

Noimg

शिक्षण अधिगम सामग्री से बच्चे सहजता से पाठों को समझते जाते है ,बिहपुर बीआरसी में लगा टीएलएम मेला || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को बिहपुर बीआरसी परिसर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन बीईओ कुमारी निर्मला व बीडीओ सतीश कुमार ने किया।इस मेले में प्रखंड के एक से पांच तक के सभी विद्यालय के शिक्षकों ने अपने शिक्षण अधिगम सामग्री के साथ भाग लिया था।बीडीओ व बीईओ ने बारी -बारी से सभी स्टॉल पर जाकर विस्तृत जानकारी लिये.उसके बाद बीईओ कुमारी निर्मला ने बताया शिक्षण अधिगम सामग्री से बच्चे आसानी से पाठ समझ जाते है. इस मेले में दस सर्वश्रेष्ठ टीएलएम का चयन जिलास्तरीय टीम व कमिटी के सदस्य अनिल कुमार दीपक ,मसलेहउद्दिन व रवि कुमार के द्वारा किया गया.जिसमें प्राथमिक विद्यालय जबदर टोला औलियाबाद ,मवि पछियारी टोला औलियाबाद ,कन्या मध्य विद्यालय चकप्यारे ,मवि रेलवे कॉलोनी बिहपुर […]

Noimg

नवगछिया बाल भारती विद्यालय में आयोजित होगा वसंत फुहार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बसन्त फुहार का आयोजन रविवार 5 मार्च को बाल-भारती पोस्ट ऑफिस रोड में रात्रि 7 बजे से आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कवि शिरकत करेंगे. नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में इसी संदर्भ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में लायंस क्लब के. सचिव सुभाषचंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन में सोनी चैनल के लाफ्टर चेलेंज 2022 के फाइनलिस्ट हिमांशु बवंडर, हास्य रस के कॉमेडियन प्रयागराज के राधेश्याम भारती, तिजारा,राजस्थान से हास्य रस के कवि व मंच संचालक डॉ.कमलेश “वसंत”, मध्यप्रेदश के वीररस कवि सुमित ओरछा, लखनऊ से प्रख्यात मिश्रा, […]

Noimg

आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के 21 में से 19 बच्चे सैनिक स्कूल की परीक्षा में हुए सफल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकनपुर के 21 में 19 छात्र छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है. ज्ञात हो कि उपरोक्त परीक्षा ऑल ओवर इंडिया बेसिस पर दी जाती है जिसमें 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं सफल छात्र-छात्राओं में रितेश कुमार (प्रथम) ने 258 रितेश. कुमार (द्वितीय) ने 235, सोनी ने 234, सृजल ने 230, कृष्ण देव ने 227, करण ने 222, कोमल ने 221, आदर्श ने 216, शिव नें 204, न्यूटन ने 203, गौरव ने 202, अंशु नें 201, आनंद नें 200, शिवम 200, आराध्या 181,ओंकार 163, आनंद राज 163, हिमांशु 180 एवं रानू ने 153 अंक प्राप्त किया है. सफलता […]