Month: February 2023

Noimg

वैभव हॉटल के पास एक आटो से 20.25 लीटर शराब बरामद, चालक गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने होटल वैभव के पास एक ऑटो से 20.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने कुल 54 बोतल शराब बरामद किया है. जबकि मौके से ही पुलिस ने टोटो चालक इस्माइलपुर निवासी रूपेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब को टोटो के सीट के नीचे गुप्त स्थान पर छिपाया गया था. प्रथम चरण की तकाशी में कुछ भी हासिल न हो सका लेकिन जब सूक्ष्मता से तलाशी ली गयी तो शराब की बरामदगी की गयी. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. DESK 04

थाने से फरार हुए डकैती कांड के आरोपी नें किया आत्मसमर्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाने से फरार हुए डकैती कांड के आरोपी जमुनियां निवासी सचिन कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. मालूम हो कि पिछके वर्ष 15 सितंबर को सचिन कुमार थाने से भाग गया था. जिसके बाद से पुलिस लगातार उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी है. जानकारी मिली है 14 सितंबर को विक्रमशिला सेतु पथ पर मुकेश लाइन हॉटल के पास मोटरसाइकिल गौरीपुर निवासी टोल प्लाजा के सुरक्षा गार्ड शैलेश कुमार के साथ हुए मोटरसाइकिल डकैती कांड मामले सचिन को गिरफ्तार किया गया था. 15 सितंबर को थाने के पुलिस पदाधिकारी सचिन से पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी […]

Noimg

बहत्तरा में व्यास मंच पर आसीन हुए बाबा आगमानंद, कहा – परमात्मा कण कण में हैं व्याप्त || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बहत्तरा गांव में आयोजित श्रीविष्णु यज्ञ में बाबा आगमानंद जी महाराज देर शाम व्यास मंच पर आसीन हुए. उन्होंने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को भक्त और भगवान की महिमा से अवगत कराया. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि कणकण में परमात्मा व्याप्त हैं. प्रत्येक मनुष्य में वे विद्यमान हैं. बस ढूंढने की जरूरत है. जिसके लिये संत संगति और निष्ठापूर्वक भक्ति की जरूरत है. उन्होंने भगवान विष्णु की महिला का बखान करते हुए दशावतार की चर्चा की. कथा व्यास मंच का शुभारंभ व्यास मंच का पूजन आरती के साथ पूजन आरती के साथ किया गया था. यज्ञ कमिटी के सदस्यों के द्वारा बाबा को फूल माला से सम्मानित किया गया. यज्ञ अध्यक्ष बलराम मंडल जी सचिव गोपाल […]

Noimg

टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घटान मैच में नगरपारा की टीम ने रंगरा की टीम को किया पराजित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के नगरह खेल मैदान में बुधवार को टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन मैच में नगरपारा टीम ने रंगरा की टीम को पराजित किया. मैन ऑफ द मैच का अवार्ड नगरपारा टीम के ऑलराउंडर अभिषेक को दिया गया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन नवगछिया पुलिस के कप्तान सुशांत कुमार सरोज, सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत झा, मुखिया भरत लाल पासवान द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर नवगछिया के एसपी ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते उन्होंने कहा हमारे लिए यह भावुक पल है , हमनें बचपन में इस मैदान पर क्रिकेट खेला बचपन के दिनों में बगल के स्कूल में पढ़ाई की है. आज के युवाओं को मोबाईल फोन क्रिकेट एप्प से बाहर निकलकर […]

Noimg

महर्षि मेंही के संकलित 60 प्रवचनों के पुस्तक का किया गया लोकार्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 111 वे वार्षिक महाअधिवेशन के अवसर पर प्रकाशित कि गई पुस्तक का लोकार्पण मीडिया प्रभारी अशोक केडिया के आवासीय परिसर में किया गया. जानकारी दी गयी है कि इस पुस्तक में महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के 60 सत्संग प्रवचनों का अनूठा संग्रह है और संतमत की स्तुति विनती आरती और गुरु कीर्तन भी है. मीडिया प्रभारी अशोक केडिया द्वारा उक्त पुस्तक को सतसंग प्रेमियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. अशोक केडिया ने कहा कि उक्त पुस्तक जीवन को सार्थकता प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध हो सकता है इसलिये उनका प्रयास है कि उक्त पुस्तक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. इस पुस्तक के प्रकाशक और संकलनकर्ता संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया […]

Noimg

केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और रामायण रिसर्च काउंसलिंग एवं श्री श्याम भक्त मंडल ने नवगछिया की प्रेस वार्ता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ, रामायण रिसर्च काउंसलिंग, श्री श्याम भक्त मंडल ने संयुक्त रुप से एक प्रेस वार्ता कर तीन मार्च को होने वाले खाटू श्याम शोभा यात्रा की विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की गयी. प्रेस वार्ता में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और रामायण रिसर्च काउंसलिंग के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान द्वारा जानकारी दी कि पूरे देश में इस तरह के निशान यात्रा आयोजित किये जाते हैं लेकिन भागलपुर की खासियत यह है कि. यहां पर लोग नवगछिया, गोड्डा, पीरपैंती समेत अन्य जगहों से लोग पैदल श्रद्धाभाव से पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि निशान शोभा यात्रा में बरारी चाणक्य विहार कॉलोनी में भोजन की व्यवस्था, भागलपुर जीरोमाइल से मंदिर तक चलंत सेवा, देवी बाबू धर्मशाला […]

सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया | गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया चौक पर सब्जी खरीद कर पैदल लौट रहे हैं एक 70 वर्षीय वृद्ध को गोपालपुर की ओर से एक तेज गति से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया। वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया नाक और मुंह से अधिक रक्तस्त्राव होने लगा । आस-पास के लोगों द्वारा घायल को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। 70 वर्षीय मृतक की पहचान पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार के गोपाल साह के रूप में हुई है। अपने ससुराल पचगछिया बाजार शादी समारोह में भाग लेने आए थे। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना […]

Noimg

मॉर्डन क्रिकेट कल्ब नगरह के द्वारा टूर्नामेंट का आगाज, नवगछिया एसपी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया अनुमंडल के नगरह खेल मैदान में बुधवार को टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज पहुंचे। मैच का उद्घाटन नवगछिया पुलिस के कप्तान सुशांत कुमार सरोज , सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत झा , मुखिया भरत लाल पासवान द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर नवगछिया के एसपी ने खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते उन्होंने कहा हमारे लिए यह भावुक पल है , हमनें बचपन में इस मैदान पर क्रिकेट खेला बचपन के दिनों में बगल के स्कूल में पढ़ाई की है। आज के युवाओं को मोबाईल फोन क्रिकेट एप्प से बाहर निकलकर क्रिकेट खेलना चाहिए। टूर्नामेंट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में […]

Noimg

पहले प्यार, फिर चोरी छिपे शादी, अब लड़की को अपनाने से मना कर रहा बीएसएफ का जवान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया | नवगछिया में 2 वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग मामले में रंगरा थाना क्षेत्र के चापर निवासी पंकज यादव का पुत्र राजा यादव और सहोड़ा निवासी अमोल यादव की पुत्री की शादी रात में भवानीपुर मंदिर मैं करवाई गई। चापर निवासी राजा यादव बीएसएफ में कार्यरत है। वह सहोड़ा की लड़की से करीब 2 वर्षों से प्यार करता था। सोमवार को राजा छुट्टी पर घर आ रहा था, जिसकी जानकारी उसने फोन पर अपनी प्रेमिका को पहले ही दे दी थी। राजा 20 फरवरी को सुबह 6:30 बजे महानंदा ट्रेन से उतर कर सीधा घर जाने के बजाय अपनी प्रेमिका के पास सत्संग स्थल मिलने पहुंच गया और फिर शाम में एक दूसरे ने भवानीपुर शिव मंदिर में […]