Month: February 2023

बीडीओ ने पंचायतों का किया निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मंगलवार को पंचायतों में हो रहे डब्लूपीयू के निर्माण का निरीक्षण किया. बीडीओ ने रायपुर, नगरपारा उत्तर और नगरपारा पूरब में डब्लपीयू निर्माण कार्य पूर्ण करने का संबंधित पंचायत के सचिव, मुखिया और प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया.बीडीओ ने बताया कि सिंहपुर पश्चिम पंचायत के में अबतक डब्लूपीयू का शिलान्यास नहीं हुआ है. दो दिन के अंदर शिलान्यास का निर्देश दिया गया है.जयपुर चूहर पूरब पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी ने बताया कि डब्लूपीयू के निर्माण का कार्य शिलान्यास कर शुरू कर दिया गया है .वहीं बीडीओ ने नगरपारा दक्षिण पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजनाकी जांच किया. DESK 04

कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने मामले का नामजद प्रिंस को पुलिस ने दबोचा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कुल्हाड़ी से घायल कर देने के नामजद को दबोच लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी प्रिंस कुमार है.ज्ञात हो की 6 फरवरी को विक्रमपुर निवासी अरविंद यादव के 19 वर्षीय पुत्र छोटू यादव को मकई स्प्रे कर घर लौटने के दौरान कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर देने मामले में घायल छोटू के फर्द बयान पर केस दर्ज किया गया था.जिसमें सोनवर्षा के प्रिंस कुमार ,कन्हैया कुमार व प्रिंस के पिता नंदू चौधरी को नामजद किया था।पुलिस दोनों नामजदों को गिरफ्तार करने को छापेमारी कर रही है. DESK 04

Noimg

राघोपुर गांव में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री विष्णु यज्ञ प्रारंभ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राघोपुर गांव में नौ दिवसीय श्री विष्णु यज्ञ भव्य कलह शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है. सुबह बड़ी संख्या में कन्याएं और महिलाएं कलश शोभायात्रा में शामिल हुई. महिलाओं ने महादेवपुर गंगा घाट से कलश भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर ला कर रखा. देर शाम परम पूज्य महर्षि आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ मंच का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल मौजूद थे. उन्होंने इस तरह का धार्मिक आयोजन के लिये आयोजकों को साधुवाद दिया. उन्होंने धार्मिक आयोजनों की महत्ता का भी बखान किया. आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि दो मार्च को यज्ञ का समापन किया जाएगा […]

Noimg

23 फरवरी को लोजपा रामविलास का महाधरना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा 23 फरवरी को अनुमंडल मुख्यालय नवगछिया में दिन के 11 बजे नवगछिया में बढ़ते अपराध, कटाव, नवगछिया को पूर्ण जिला, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने को लेकर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर नया टोला नवगाछिया में लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने कहा कि कुशासन की सरकार को जनता ने नकार दिया है. धरना के माध्यम से उपरोक्त मुद्दों पर उठाया जाएगा और निदान होने तक निरंतर संघर्ष किया जाएगा. बैठक में लोजपा रामविलास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय पासवान, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष निशांत चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष कैलाश यादव, शिवनंदन यादव, रविशंकर प्रसाद, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, […]

Noimg

दयालपुर में बिहार पुलिस दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को झंडापुर ओपी पुलिस ने प्रभारी अजीत कुमार की अगुवाई में बिहार पुलिस दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.वहीं दयालपुर के वार्ड नंबर 6,7.8 में लोगों से जनसंवाद कर जागरूक किया. इस मौके पर लोगों से कहा अफवाहें से बचें.किसी भी घटना व सूचना को भली भांति जांच परख कर ही विश्वास करें या फॉरवर्ड करें. मद्यपान से बचें।.नशा सहेत ,परिवार व समाज के नुकसानदायक व दंडनीय अपराध है. भीड़ तंत्र का हिस्सा ना बने. उन्होंने सभी वार्ड के लोगों को वाडस्प पर गुर्प बनाकर लोगों को जोड़ा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी कहा .इस मौके पर दरोगा योगेश कुमार सहित तीनों वार्ड के लोग मौजूद थे. DESK […]

Noimg

राघोपुर गांव से 40 लीटर देशी शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक महिला गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 40 लीटर देशी शराब और शराब बनाने के उपकरणों को बरामद किया है. मौके से ही पुलिस ने नकुल मंडल की पत्नी कुसमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार एक गैस सिलेंडर एचपी, एक गैस चूल्हा, दो टीना का ड्रम( चूल्हा)(भट्ठी), एक टीप प्लास्टिक का एक हांडी एल्युमीनियम का बरामद किया गया है. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. DESK 04