Month: February 2023

Noimg

नवगछिया के मुमताज मोहल्ला, मक्खातकिया और शहीद टोला में किया गया पुलिस सप्ताह का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नवगछिया के मुमताज मोहल्ला, मक्खातकिया और शहीद टोला में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन में तीनों मोहल्ले में बात सामने आयी कि इन दिनों मोहल्ले में कई जगहों पर शाम ढलते ही नशेड़ियों का अड्डा लग जाता है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को नवगछिया पुलिस के साथ विभिन्न सूचनाओं के आदान प्रदान के माध्यम को बताया गया. इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भी मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

Noimg

नवगछिया : विभूति कापरी हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने लिया रिमांड पर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – छोटी परवत्ता निवासी विभूति कापरी हत्याकांड मामले में इस्माइलपुर पुलिस ने तीन लोगों को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिए गए आरोपियों में खोखा कापरी, देवन मंडल, भोला मंडल है. जानकारी मिली है कि खोखा कापरी ने 16 फरवरी को न्यायालय में सरेंडर किया था जबकि देवन मंडल और भोला मंडल ने 15 फरवरी को सरेंडर किया था. जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष 10 दिसंबर को विभूति कापरी रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे. ग्यारह दिसंबर को विभूति कापरी की पत्नी सोनी देवी ने लिखित आवेदन दे कर सात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सोनी देवी का आरोप था कि खोखा कापरी और उसके समर्थकों द्वारा विभूति […]

जीरोमाइल से टैक्टर लापता, दस दिन बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी प्राथमिकी दर्ज करने से कर रहे इंकार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरोमाइल से एक टैक्टर गायब होने का मामला सामने आया है। टैक्टर के मालिक रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी निरंजन यादव ने इसको लेकर नवगछिया थाना में आवेदन दिया लेकिन उनका आरोप है कि नवगछिया थाना प्रभारी के द्वारा आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया। निरंजन यादव ने बताया की 12 फरवरी को मेरा टैक्टर जिसका निबंधन संख्या बीआर 34 जी 9995 है उसको ड्राइवर मल्लिक यादव के द्वारा नवगछिया रैक प्वाइंट से नमक लोड कर खगड़िया गया था। 13 फरवरी को नमक अनलोड कर ड्राइवर टैक्टर लेकर जब घर वापस आ रहा। जिसका लास्ट लोकेशन जीरो माइल दिखा रहा। उसके बाद टैक्टर लापता हो गया। जिसके बाद मैने तत्काल नवगछिया थाना […]

Noimg

महागठबंधन की रैली को सफल बनाने के लिए नवगछिया जिला महागठबंधन जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | आगामी 25 फरवरी 2023 को रंगभूमि मैदान पूर्णिया में होने वाले महागठबंधन की रैली को सफल बनाने के लिए नवगछिया जिला महागठबंधन के द्वारा स्थानीय तेतरी जीरोमाइल के होटल फूड प्लाजा में एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान तथा संचालन खरीक प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ़ दल्लू बाबू ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ तथा भागलपुर जिला पर्यवेक्षक के रूप में भभुआ के विधायक भारत बिंद के साथ बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु भागलपुर के. सांसद अजय कुमार मंडल,गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, तारापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार साह भागलपुर राजद […]

Noimg

नवगछिया फागुनी मेला पर निकाली जाएगी श्री श्याम शोभायात्रा श्याम भक्त खाटू श्याम के लिए करेंगे प्रस्थान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया फागुनी मेला को लेकर निकलेगी श्री श्याम निशान शोभायात्रा राजस्थान के खाटू में लगने वाले फागुनी मेला पर नवगछिया में 23 फरवरी गुरुवार को 11:00 बजे दिन में गरीबदास ठाकुरबारी में बाबा का दरबार लगाकर निशान पूजन होगा निशांन पूजन एवं भजन के बाद दोपहर 2:00 बजे निशान शोभायात्रा नवगछिया बाजार भ्रमण करेगी और 24 तारीख शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे गरीब नवाज एक्सप्रेस से. राजस्थान के खाटू के लिए श्याम भक्त प्रस्थान करेंगे और वहां बाबा को अपना निशान अर्पित करेंगे बताते चलें कि 2 मार्च गुरुवार को मारवाड़ी विवाह भवन में भागलपुर निशान शोभा यात्रा निशान पूजन एवं भजन का कार्यक्रम होगा एवं 3 मार्च शुक्रवार को नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से भागलपुर स्थित श्याम […]

Noimg

पुर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25फरवरी को आयोजित आम सभा के लिए किया जनसंपर्क || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | युवा राजद ईकाई के पुर्व जिलाअध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की आम सभा को लेकर आम लोगों में खासा उत्साह है केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई व बेरोजगारी में काफी बढ़ोतरी हुई है भाजपा का किया गया वादा विफल रहा महागठबंधन की आयोजित 25 फरवरी को रंगभूमि मैदान में आम सभा ऐतिहासिक होगी। कोसी प्रमंडल से भाड़ी भीड़ पहुंचेगा मौके पर युवा‌ राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, राजद नेता पवन भारती, गौरव कुमार, रवि शेखर,गुड्डू यादव,उपस्थित रहे। DESK 04

Noimg

किसानों की समस्या को लेकर चतुर्थ कृषि रोड मैप किसान समागम में मुख्यमंत्री को दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार ने चतुर्थ कृषि रोड मैप किसान समागम बापू सभागार पटना में आयोजित सभा में नवगछिया प्रखंड की किसानों की समस्या में सुधार लाने एवम् किसानो को सही समय पर उन्नत बीज, उर्वरक, विद्युत यंत्र से सिंचाई व्यवस्था , पंचायत स्तर पर सब्जियों के भंडारण के लिए मिनी कोल्ड स्टोर पैक्स के माध्यम से मक्का का खरीद उचित मूल्य और 2006 से कार्यरत किसान सलाहकार को स्थायी कर सम्मान जनक वेतन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री बिहार को समस्या से अवगत करा कर आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया है की नवगछिया प्रखंड के कोसी पार में लगभग हजारों एकड़ भूमि पर मक्का की खेती है। किसानों के लिए उन्नत बीज, उर्वरक समय […]

Noimg

खरीक में आयोजित होगी द्वितीय पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | खरीक प्रखंड के राघोपुर में जन समस्याओं के समाधान के लिए 23 फरवरी को द्वितीय पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम में डीआईजी भागलपुर एसपी नवगछिया एसडीओ नवगछिया समेत दियारा क्षेत्र ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर हर समस्याओं का निष्पादित होना है सरपंच प्रमोद मंडल का कहना है कि जब से होश संभाले हैं तब से इस दियारा क्षेत्र में देख रहा है कि हर वर्ग के लोगों के साथ अनेकों प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है अनेकों समस्या से पीड़ित है और सरपंच बनने के बाद सबसे ज्यादा जर, जोरू जमीन, शिक्षा, वाहन,कुकृत व्यक्ति कानून से. खिलवाड़ आदि लड़ते झगड़ते मामला देख रहा है इसलिए एकमात्र समाज में सुधार के लिए पुलिस पब्लिक की दोस्ती के लिए पुलिस […]

Noimg

सद्भावना रैली की सफलता को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | महागठबंधन की ओर से पूर्णिया में आगामी 25 फरवरी को होने वाली सद्भावना रैली की सफलता को लेकर गोपालपुर विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के आवास पर जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।मौके पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा से हजारों कार्यकर्ता पूर्णिया के सद्भावना रैली में शामिल होंगे। सभी कार्यकर्ताओं के लिए वाहन एवं खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि नवगछिया संगठन जिला से लगभग एक हजार कार्यकर्ता सद्भावना रैली में शामिल होंगे। सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रत्येक प्रखंडों में वाहन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर नगर […]

Noimg

मैट्रिक की परीक्षा देने आया छात्र हुआ लापता, कुछ साथियों से हुई थी तू तू मैं मैं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल |GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर जीछो परीक्षा देने आए दसवीं के छात्र का मंगलवार की शाम परीक्षा केंद्र से ही अपहरण हो गया, बताया जा रहा है कि यह छात्र द्वितीय पाली में उर्दू विषय का परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा था छात्र की पहचान लोदीपुर का रहने वाला मोहम्मद ताशिफ के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हुआ कि पहले कुछ साथियों में परीक्षा केंद्र पर तू तू मैं मैं हुई उसके बाद वह लोग परीक्षा केंद्र से बाहर निकले, बाहर भी थोड़ी देर आपस में गहमा गहमी हुई उसके बाद से तासिफ का कोई ठिकाना नहीं है। वही गायब हुए छात्र मोहम्मद ताशिफ की मां का कहना है 5 दिनों से मैं ही […]