Month: February 2023

Noimg

महर्षी मेहि सतसंग स्थल में लगा निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सतसंग स्थल पर एसआरएम हेल्थ केयर एंड एजुकेशन के संचालक डा दीपक ने आर्युवेदिक चिकत्सा, महर्षि मेंही हेमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कटिहार, डा डी कुमार की टीम ने हेमियोपैथिक और पीएचसी रंगरा एवं शुभम ज्वेलर नवगछिया के संचालक रिंकू पोद्दार के द्वार एलोपैथिक चिकित्सा का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन डा दीपक कुमार साह एवं डा देवेंद्र कुमार डी जे सी सी क्लिनिक के द्वारा किया गया. जिसमे डा मीना कुमारी, डा रूपेश कुमार यादव, डा अभिनव राज, डा प्रभात कुमार हजारी, डा धनंजय कुमार, डा राखी कुमारी, डा संतोष कुमार देव, एवं जूनियर डाक्टर, रघुनाथ कुमार, दिलीप कुमार मंजुल डा रेहान, नूर आलम, अन्नू प्रिया, गोपाला पोद्दार, उमर फारूक,मासूम रजा, भास्कर नारायण मुसर्रफ परवेज, छोटी, […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमंत सत्संग के अंतिम दिन साधु महात्माओं के लिए सहौरा के ग्रामीणों ने किया भोज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – अखिल भारतीय संतमंत सत्संग के महाधिवेशन के अंतिम दिन सोमवार को महाधिवेशन में पधारे हुए संत निवास अर्जुन कॉलेज आफ एजुकेशन में साधु महात्माओं एंव सत्संग प्रेमीयों के लिए दोपहर चाल दाल व्यंजन में एवं रात्रि खीर पुरी का भोजन की व्यवस्था सहौरा के ग्रामीणों ने किया. इस कार्य में संतमंत के प्रचार मंत्री लडडू बाबा, सहौरा के मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, उपमखिया राजदेव गुप्ता, विकास कुमार यादव, पंचायत समिति विनोद सिंह, इंद्रभुषण सिंह, बिलास यादव ,शलैद्र सिंह ,विजय सिंह , अनंत सिंह, वकिल सिंह, मुक्तीनाथ सिंह, ब्रजेश गुप्ता, सुरज कुमार, नंदन यादव , सहित सैकड़ों सेवाभावी कार्यकर्ता सेवा कार्यों में मौजूद थे. DESK 04

मुखिया पुत्र पर केस नही उठाने पर जान मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, एसपी को दिया आवेदन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया | पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया बाजार निवासी अनंत कुमार ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है। 11 फरवरी को देर शाम को ग्रामीणों के द्वारा फोन कर मुझे सूचना दी गई कि एक डीलर के द्वारा ऑटो पर चावल के बोरे को अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाने के क्रम में पकड़ कर रखा है। जिसमें संलिप्ता अभिया पचगछिया के मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल के पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं, मैं ऑटो का वीडियो बना रहा था तथा मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल का पुत्र राहुल कुमार […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमत सत्संग के अंतिम दिन उमड़ा सत्संग प्रेमियों का सैलाब || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया अखिल भारतीय संतमत सत्संग के अंतिम दिन उमड़ा सत्संग प्रेमियों का सैलाब भारत के कोने-कोने से आए सत्संग प्रेमी पंजाब-हरियाणा कोलकाता दिल्ली नेपाल एवं विभिन्न जगहो से इस तीन दिवसीय सत्संग के कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी और बजरंग दल क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया कसौधन वैश्य समाज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भवानीपुर ग्रामवासी सोहड़ा मदरौनी रंगरा के ग्रामवासी पूरे मन से लगे हुए थे यह कहना भी गलत नहीं होगा कि पूरा नवगछिया ही साधुओं के स्वागत में लगा हुआ था अर्जुन कॉलेज नवगछिया में साधु महात्माओं के रहने की चेयरमैन राजीव रंजन के द्वारा व्यवस्था की गई थी उनके द्वारा साधु महात्माओं के खाने पीने रहने की बहुत अच्छी व्यवस्था थी. साधु महात्मा के पूरे सेवा […]

Noimg

खरीक बाजार में निकाली गयी महालक्ष्मी यज्ञ की भव्य शोभायात्रा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक महालक्ष्मी यज्ञ के अवसर पर बाजार में सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने सर पर कलश धारित कर लंबी पदयात्रा कर खरीक बाजार का परिभ्रमण किया इस अवसर पर गंगा तट से कलश जल जल भरण किया. कलश शोभायात्रा के साथ मंगलवार से नव दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ का शुभारंभ किया गया. यज्ञ का समापन आगामी 1 मार्च को होगा यज्ञ में प्रवचन कर्ता के रूप में बनारस से मानस विदुषी प्रवचनकर्ता रूचि शुक्ला और मध्य प्रदेश श्री पूज्य जया मिश्रा का संगीतमय प्रवचन होगा. इस अवसर पर शंभू झा जयंत चौधरी परशुराम अजीत जैन प्रदीप जैन सुनील लाठ सुभाष चौधरी मधु चौधरी सैंकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल थी. DESK 04

Noimg

महागठबंधन की रैली को लेकर आम लोगों में भारी उत्साह- अरुण यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार कोयुवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन द्वारा 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आहूत रैली को लेकर आम लोगों में भारी उत्साह है।इस रैली के बाद केंद्र की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगा.वहीं श्री यादव ने और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पास देश को आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का रोड मैप नहीं है. भाजपा सत्ता के लिए हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम करती है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई और बेरोजगारी के कारण आमजन त्राहिमाम है .भाजपा के 2014 के […]

Noimg

अपराधियों की धमकी के बाद बंद रहा मध्य विद्यालय यादव टोला तुलसीपुर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक शिक्षकों को जान मारने की धमकी के बाद सोमवार को प्रखंड का मध्य विद्यालय यादव टोला तुलसीपुर बंद रहा.विद्यालय के पीड़ित शिक्षकों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर विद्यालय की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दें.इस संदर्भ में शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया.शिक्षकों ने बताया कि इस संदर्भ में पदाधिकारियों द्वारा मुकम्मल निर्णय नहीं लिया गया है.विद्यालय में जब तक पठन-पाठन लायक स्थिति नहीं बन जाती है तब तक प्रखंड संसाधन केंद्र खरीक में योगदान देने का निर्देश मिला है. अपराधियों की जान मारने की धमकी मिलने से शिक्षकों में दहशत का माहौल है. विद्यालय में किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना से शिक्षक […]

Noimg

झंडापुर पुलिस ने बिहार पुलिस दिवस पर मोटरसाइकिल रैली निकाल लोगों को किया जागरूक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को झंडापुर ओपी पुलिस ने प्रभारी अजीत कुमार की अगुवाई में बिहार पुलिस दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.वहीं झंडापुर शेखटोला वार्ड नंबर एक में लोगों से जनसंवाद कर जागरूक किया. इस मौके पर लोगों से कहा अफवाहें से बचें.किसी भी घटना व सूचना को भली भांति जांच परख कर ही विश्वास करें या फॉरवर्ड करें.मद्यपान से बचें.नशा सहेत ,परिवार व समाज के नुकसानदायक व दंडनीय अपराध है। भीड़ तंत्र का हिस्सा ना बने. यातायात नियमों का पालन करें.इस मौके पर दरोगा योगेश कुमार ग्रामीण मो.फूलो सहित कई लोग मौजूद उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित में ग्रामीण ने किया हंगामा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय काॅलेज टोला नारायणपुर में प्रधानाध्यापक की अनुपस्थित रहने पर हंगामा किया। ग्रामीण सुबोध यादव, त्रिवेणी यादव, विजेंद्र यादव ने बताया कि विद्यालय में रसोईया को बहाल करने को लेकर हुआ. सूचना मिलने पर बीआरसी बीरबन्ना से एमडीएम आरपी मो शाहनवाज सहित दो कर्मी ने विद्यालय आकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर ग्रामीण के साथ बैठक किया. विद्यालय में कुल पांच शिक्षक शिक्षिका है जिसमें एक सीएल पर थी शेष तीन शिक्षिका मौजूद थी। कुल नामांकित 119 में साठ बच्चे उपस्थित थे.प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि पांच दस ग्रामीण दबाव देकर रसोईया को बहाल करवाना चाहते है. जब तक डीपीओ के यहां से लेटर मिलने पर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर फिर जिला […]