Month: February 2023

Noimg

जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज के द्वारा “जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” को गॉवों, वाडों के लिए पुलिस कार्यालय, नवगछियासे झंडा दिखाकर रवाना किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय, नवगछिया ओएसडी अमर. विश्वास, परिचारी प्रवर, परिचारी उपष्कर पुलिस केन्द्र, नवगछिया, पुलिस कार्यालय के सभी शाखा पदाधिकारी तथा सभी थाना, ओपी के पुलिस कर्मी मौजूद थे. नवगछिया एसपी ने कहा कि 20 से 27 फरवरी तक पुकिस दिवस मनाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस लोगों के बीच जाएगी और पुलिस की सेवा और बेहतर कैसे हो, इसके लिये सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे. DESK 04

Noimg

मुरली चौक पर सड़क हादसे में तीन युवक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनासड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक ओपी के मुरली चौक पर तीन युवक सत्संग से घर वापस लौटने के दौरान घायल हो गए. घायल मदरौनी निवासी महेंद्र मंडल के पुत्र रूपेश कुमार, छंगुरी मंडल के पुत्र विपिन कुमार, अरूण मंडल के पुत्र रमण कुमार है. स्थानीय लोगों ने तीनों घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों घायल का इलाज किया. तीनों घायलों की बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. बताया गया कि रविवार की देर भवानीपुर स्थित सत्संग सुनकर तीनों युवक घर वापस आ गए. मुरली चौक के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. DESK 04

Noimg

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इनामी अपराधी राजा सहनी पर घोषित पचास हजार रूपये की राशि को गिरफ्तार करने वाले पुलिस पदाधिकारी के बीच वितरित की जायेगी. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक आफ इंडिया में डकैती के मामले में आरोपित राजा सहनी पर 50 हजार रूपये इनाम पुलिस मुख्यालय के द्वारा घोषित किया गया था. राजा सहनी पर दरभंगा में बैंक डकैती को लेकर इनाम घोषित किया गया था. नवगछिया पुलिस व पूर्णिया पुलिस के सहयोग राजा सहनी को गिरफ्तार किया गया. पचास हजार रूपये इनाम की राशि गिरफ्तार करने वाले पुलिस पदाधिकारी के बीच वितरित की जायेगी. एसपी ने बताया कि शीघ्र ही नवगछिया में साइबर थाना खुलेगा. इसको लेकर तैयारी की […]

Noimg

सतसंग में आये व्यक्ति की सड़क हादसे में गयी जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के एनएच 31 मुरली चौक पर रविवार देर रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार देर रात्रि करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगैबा निवासी रुदल शर्मा 47 वर्षीय के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र मन्नू कुमार ने बताया की मेरे पिता एवं पूरा परिवार रंगरा के टावर चौक पर हो रहे सत्संग में शामिल होने के लिए आए थे. रविवार को वो रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सधुवा में अपने ननिहाल चले गए थे. रविवार देर रात्रि वो साईकिल से अपने ननिहाल से वापस सत्संग स्थल के […]

कुशवाहा की नई पार्टी जदयू में पहला विद्रोह, नीतीश की उलटी गिनती शुरू – ई.कुमार शैलेन्द्र || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – ई.शैलेन्द्र विधायक बिहपुर ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में नई पार्टी के गठन की घोषणा जदयू में पहला विद्रोह है और इसके साथ ही नीतीश कुमार के संन्यास लेने की उलटी गिनती शुरू हो गई. ई.शैलेन्द्र ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी को विश्वास में लिए बिना राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया , जिससे जदयू का कोई विधायक संतुष्ट नहीं. उन्होंने कहा कि जदयू के विधायक विधानसभा की सदस्यता छिन जाने के डर से उत्तराधिकारी घोषित करने के विरुद्ध बोल नहीं पा रहे , लेकिन तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए कोई तैयार नहीं. श्री शैलेन्द्र ने कहा कि तेजस्वी यादव या लालू परिवार के किसी व्यक्ति को […]

Noimg

श्रीकृष्ण की नगरी में अगले वर्ष फिर मिलने के वादे के साथ तीन दिवसीय संत मत सतसंग संपन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रंगरा के भवानीपुर टावर चौक के पास आयोजित अखिल भारतीय संतमत सतसंग के तीसरे एवं अंतिम दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. देर शाम समापन की घोषणा भगीरथ बाबा द्वारा की गयी. धन्यवाद भाषण उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने किया.भगीरथ बाबा ने एवं महासभा की ओर से सभी को मंगल कामना देते हुए सभी को धन्यवाद दिया गया और कहां गया कि इतने बड़े आयोजन में जो भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लगे रहें वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं. समापन भाषण में कहा गया कि अगले वर्ष वे लोग फिर श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में अवश्य मिलेंगे. अंतिम दिन अपने प्रवचन में आत्मानंद महाराज ने कहा कि मुक्ति की साधना ही वास्तविक साधना है. कोई भी […]

Noimg

नवगछिया में अखिल भारतीय संतमत का ऐतिहासिक आयोजन गौरव की बात,पढ़िए किसने क्या कहा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा ‘कृष्णा’, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज़ कहलगांव विधायक पवन यादव कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि तीन पीढ़ी से उनका परिवार सतसंग में हैं. वे बचपन से संतमत के आयोजनों में जाते रहे हैं. नवगछिया में इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन गौरव की बात है. संतों के आगमन से यहां धरा पवित्र हो गयी है. संत ही समाज को सार्थक दिशा दे सकते हैं. 2. अधिवक्ता नंदलाल यादव आयोजन मंडल के शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थापक, स्वागत समिति के सचिव अधिवक्ता नंदलाल यादव ने कहा कि अवश्य गुरु महाराज की कृपा नवगछिया पर है, तभी यह आयोजन सफल हुआ. उन्होंने कहा कि जीबी कॉलेज और बीएलएस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने तीन दिनों तक उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया […]

Noimg

आम बजट को लेकर आज नगर निगम में की गई सभी पार्षदों के बीच बैठक ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नगर आयुक्त मेयर व डिप्टी मेयर ने दिए सभी पार्षदों को कई टास्क भागलपुर नगर निगम में आज आम बजट को लेकर बैठक रखी गई आज के इस बैठक में नगर आयुक्त योगेश सागर मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन के अलावे सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे नगर आयुक्त मेयर व डिप्टी मेयर ने सभी वार्ड में सुचारू रूप से कार्य कराने को लेकर सभी वार्ड. पार्षदों को कई टास्क दिए साथ ही साथ कई योजनाओं के तहत आए बजट को लेकर भी वार्ता की गई बजट वार्ता के दौरान कई बिंदुओं पर खास ध्यान रखते हुए सभी पार्षदों को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य को सफलतापूर्वक निष्पादन कराने की बात कही बैठक में पार्षद प्रीति […]

Noimg

एक बार फिर देखने को मिला कलयुग का श्रवण कुमार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

105 वर्षीय पिता को बंघी में लेकर मां कात्यायनी के दर्शन कराने निकले चार बेटे भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज में है एक बार फिर देखने को मिला कलयुग का श्रवण कुमार। बताते चलें कि सुल्तानगंज के वार्ड नंबर 25 का रहने वाला बैजनाथ मंडल के पुत्रों के द्वारा अपने पिता को माँ कात्यायनी स्थान जो कि सहरसा जिला अंतर्गत पड़ती है उसका दर्शन कराने निकल पड़े हैं। बताते चलें कि बैजनाथ मंडल का घर 25 नंबर वार्ड अंतर्गत टीका रामपुर पड़ता है।उनके पुत्र आनंदी मंडल के द्वारा बताया गया कि हमारे पिता का उम्र लगभग 105 वर्ष हो चुकी है जो कि चलने में असमर्थ है इसी कारण से हम सभी भाई मिलकर अपने पिता को मां कात्यायनी का दर्शन […]