Month: February 2023

Noimg

सद्गुरु की अनुभूति का बयान शब्दों में कर पाना संभव नहीं || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऋषव मिश्रा ‘कृष्णा’, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज -नवगछिया में संतमत की नींव बड़ी गहरी है. इसका श्रेय परमहंस स्वामी महर्षि मेंही दास जी को जाता है. खासकर नवगछिया के रंगरा, इस्माइलपुर, गोपालपुर में कई ऐसे गांव हैं जो संतमत के अनुयायियों और महर्षि मेंही परंपरा के संतों के नाम से है. महर्षि मेंही की जन्मस्थली मधेपुरा और कर्म स्थली कटिहार रहने के कारण अपने शुरुआती समय से ही उनका नवगछिया से गहरा लगाव था. नवगछिया में कई सगसंग मंदिरों की स्थापना उनके जीवनकाल में ही हुआ है. यही कारण है यहां संतमत की उपस्थिति कणकण में है. नवगछिया को पहली बार संतमत के वार्षिक अधिवेश की मेजबानी करने का सौभाग्य वर्ष 1994 में मिला. उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू […]

Noimg

वाहनों की अत्यधिक आवाजाही से लगे जाम में फंस कर सतसंग प्रेमी हुए परेशान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – संतमत सतसंग के आयोजन में उमड़ी भीड़ के कारण लगे जाम में फंस कर कई सतसंग प्रेमी परेशान दिखे. मकंदपुर चौक पर जाम में फंसे सतसंग प्रेमियों के कई वाहनों ने सतसंग में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया और वापस लौट गए. इधर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि एनएच पर जाम नहीं है, वाहनों को धीरे धीरे पास दिया जा रहा है. चुकी सतसंग स्थल पर बच्चे, महिलाएं और बूढ़े सड़क पार कर रहे हैं. इसलिये वाहनों के तेजगति परिचालन की अनुमति नहीं दी गयी है. सबों की जान कीमती है. एसपी ने कहा कि लोगों की अत्यधिक आवाजाही हो रही है. लेकिन पुलिस की सुरक्षा पर्याप्त है. DESK 04

Noimg

सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में अभिषेक शानू मचा रहा है धमाल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 18 फरवरी शुरू हुए सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में प्रखंड क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी अभिषेक शानू ने कंमेंट्री कर एक बार फिर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया और अपने आवाज़ से देशभर के लाखों-करोड़ो लोगों का दिल जीता.मैच का सीधा प्रसारण रायपुर स्टेडियम से ज़ी ग्रुप के ज़ी अनमोल सिनेमा समेत 9 चैनलों पर देश भर में किया जा रहा है. भागलपुर जिला के लाल अभिषेक शानू लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, पहले जहां शानू ने एशिया कप समेत कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कमेंटेटर कमेंट्री करते नजर आए हैं वहीं अब एक और बड़ी जिम्मेदारी अभिषेक को. मिला है. इस लीग में बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजीवुड के कई स्टार […]

Noimg

दाता मांगनशाह उर्स संचालन कमिटी का हुआ गठन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- रविवार को मिल्की स्थित सैयदना हज़रत दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक को लेकर उर्स ईन्तेजामिया कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.वहीं बैठक की अध्यक्षता नाईब सदर मो.इरफान आलम ने किया.वहीं बैठक में सर्वसम्मति से उर्स संचालन कमेटी का गठन किया गया.उर्स संचालन कमिटी में जिला परिषद सदस्य मोईन राईन,उपप्रमुख इनामुल,पेक्स अध्यक्ष रबुल हसन, मुखिया सलाउद्दीन,सरपंच रियाज़ अंसारी,मो. गुफरान,मो.जाबेद पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ,असलम मास्टर,बदरुद्दीन खलीफा,शेख मोकिम को शामिल किया गया.वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मजार परिसर कब्रिस्तान में लकड़ी -पलंग वगैरह का दुकान नहीं लगेगा.साथ ही मजार शरीफ के निचे पक्की पर पूरव,पश्चिम,व दक्षिण की ओर किसी भी तरह का कोई दुकान नहीं लगेगा यह सभी निर्णय बैठक में आम […]

Noimg

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स का हुआ समापन उमड़े जायरीन || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – रविवार को बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में धर्म गुरू हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक समापन हो गया. जलसे व उर्स की सदारत खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने किया. दस बजे दिन से महफिले शमा, कुल शरीफ व खानकाही कवबाली का आयोजन हुआ . इससे पूर्व देर रात तक आयोजित जलसे मे विभिन्न राज्य से आये हुये औलमाए कराम व शायरे इस्लाम ने उनके जीवन पर प्रकाश डालत हुये कहाकि जो भी लोग इन वुजूरगो से दुआ मांगते है उनकी मुरादें पूरी होती है .जलसे का आगाज हाफिज काडी आमीर […]

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा ब्रजलेश्वरधाम ,दूसरे दिन भी जलार्पण का सिलसिला जारी ,पूजा के बाद शिवभक्त लोग जमकर उठा रहे है मेले का लुफ्त||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा ,भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.वहीं रविवार को दूसरे दिन भी अंग प्रदेश के गौरव बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में अहले सुबह से श्रद्धालु महिला एवं पुरुषों द्वारा जलार्पण का सिलसिला शाम तक जारी रहा. इस दौरान मां पार्वती , मां काली , विश्वकर्मा बाबा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी एवं नन्दी महराज को भी जल अर्पित किया.इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर -हर महादेव , ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजता रहा.वहीं मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी , कोषाध्यक्ष सह पंसस पंसस विमल शर्मा ,सचिव श्याम राय समेत गोपाल चौधरी,विलास कुंवर ,आशुतोष चौधरी ,डब्लू राय एवं झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत […]