Month: February 2023

Noimg

मल द्वार में मोबाइल और चार्जर का केबल छिपा कर जा रहा था बंदी, मेटल डिकेक्टर से हुआ शक, एक्सरे के बाद पकड़ा गया || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कारा के एक विचाराधीन बंदी ने व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद लौटते वक्त अपने मल द्वार में मोबाइल और चार्जर केबल छिपा कर उपकारा में प्रवेश करने का प्रयास किया है. लेकिन मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ. जेल के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बंदी का एक्सरे कराया गया तो बात सामने आयी कि बंदी के मलाशय (रेक्टम) में मोबाइल और चार्जर का केबल है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा काफी मशक्कत के बाद शौच करवा कर क्रमशः मोबाइल, और चार्जर का दो केबल बाहर निकाला है. मामले की बाबत जेल प्रशासन ने मलाशय से निकाले गए सामानों की जब्ती सूची बना कर नवगछिया थाने […]

Noimg

पकड़ा मोर पर पान दुकानदार के साथ मारपीट || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पकड़ा मोर पर एक पान दुकानदार के साथ मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में तेतरी के दौनिया टोला निवासी महावीर रजक घायल हो गए हैं. परिजनों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही महावीर को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मयागंज रेफर किया गया है. महावीर ने बताया कि दुकान पर समान देने के बाद उसने गांव के ही एक ग्राहक से पैसे की मांग की, जिसके बाद ग्राहक ने उसके साथ मारपीट, गली गलौज और अभद्र व्यवहार किया. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है. DESK 04

Noimg

नवगछिया पुलिस केंद्र में एसपी और एसडीपीओ समेत 57 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | बिहार पुलिस दिवस, 2023 के अवसर पर “जन सेवा में रक्तदान कार्यक्रम के तहत सोमवार को पुलिस केन्द्र नवगछिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में कुल 57 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने अपना रक्तदान किया है। रक्तदान करने वालों में पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुशांत कुमार सरोज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित कुल 27 पुलिस पदाधिकारी (02 महिला पुलिस पदाधिकारी सहित) तथा 30 पुलिस कर्मी शामिल हैं। नवगछिया के एसपी ने कहा कि पुलिस आम लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है। एसपी ने कहा कि रक्तदान में दिया गया लहू किसी के काम आता है तो दूसरी तरफ रक्तदान करने से हमारे स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रत्येक स्वस्थ […]

मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कर थाना में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया पुलिस जिला नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी निवासी अरुण कुमार साह ने गांव के चार लोगों पर मारपीट करने और हथियार दिखा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है की गांव के उमेश साह, नीतीश कुमार, अरविंद साह, अविश कुमार एवं उमेश साह से पुत्र ने मिलकर मेरे बेटा को बच्चा के खेल में जान मारने की नियत से सिर और कनपट्टी में किसी ठोस चीज से मार दिया जिसके कारण से मेरा बेटा प्रिंस कुनार गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया तथा उल्टी होने लगा। हल्ला होने पर मैं एवं मेरी पत्नी रिंकू देवी अपने पुत्र को बचाने गए […]

Noimg

गोपालपुर बीडीओ को राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत किए जाने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को लिखा पत्र ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | गोपालपुर बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी को देश के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा होने के बाद गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी कृष्ण कुमार ने इसका विरोध करते हुए महामहिम को एक पत्र लिखकर इसपर आपत्ति जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है की मुझे समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली कि प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालपुर वीणा कुमारी चौधरी को किसी कार्य को लेकर आप के द्वारा सम्मान मिलने जा रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा प्रखंड कार्यालय में किये गये गलत कार्यों की जानकारी देना उचित समझते हुए आवेदन दे रहा हूँ। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गोपालपुर प्रखंड में इंदिरा आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं पंचायती राज के अंतर्गत आने वाले सभी […]

Noimg

नवगछिया में कवि सम्मेलन का होगा आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बसन्त फुहार की शानदार 5वीं प्रस्तुति 5 मार्च 2023, दिन- रविवार को बाल-भारती पोस्ट ऑफिस रोड में रात्रि 7 बजे से आयोजित की जाएगी।जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कवियों का समागम हमारे नवगछिया नगर में होगा।जो होली के उत्सव को सुनहरे रंगों से अलौकिक करेंगे। इस राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन में पूरे भारत बर्ष से पहुंचने वाले महान कवियों में सोनी चैनल के लाफ्टर चेलेंज 2022 के फाइनलिस्ट हिमांशु बवंडर,हास्य रस(उज्जैन) एवं फेम कॉमेडियन राधेश्याम भारती,हास्य रस(प्रयागराज),मंच संचालक डॉ.कमलेश “वसंत”(तिजारा,राजस्थान),,वीररस के सुमित ओरछा,मध्यप्रेदश एवं प्रख्यात मिश्रा,(लखनऊ),योगिता चौहान,श्रृंगार रस,(आगरा)एवं पैरोडी के रामबाबू सिकारवर,(धौलपुर,राजस्थान) से शिरकत करेंगे। इस आयोजन […]

Noimg

नगर परिषद नवगछिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बैठक की हुई बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नगर परिषद नवगछिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बैठक भागलपुर के जिला अध्यक्ष श्री रंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई है इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश के महामंत्री श्री वरुण कुमार सिंह जी एवं संगठन मंत्री सूरज देव पासवान जी शामिल हुए बैठक में उपस्थिति विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से संगठन मजबूत करने का विचार दिया जिसके उपरांत विक्रेताओं के सहमति से नगर परिषद के अध्यक्ष के रूप में. श्री अनिल कुमार पासवान जी एवं सचिव पद पर श्री सुभाष कुमार राम जी एवं कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती सरिता देवी जी को चुना गया बैठक में मोहम्मद मंसूर आलम फैयाज राणा फिरोज आलम जफर अली दिलीप पासवान राधा देवी जयकरण सिंह जितेंद्र सिंह सुबोध […]