Month: February 2023

Noimg

जश्ने ए ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में अकीदतमंदो की उमड़ी भीड़, लोगों ने जमकर उठाए लुत्फ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला के हज़रत हबीबशाह रह۰ अलैह रहेमा का सालाना उर्स पाक के मौका पर जश्न ऐ मेराज उन नबी कांफ्रेंस शनिवार की देर रात मनाई गई,जिसमे खूशूशी खिताबत के लिए सैय्यद मो۰ शाहनवाज आलम शहबाजी मो۰ शादाब रजा , खतिबे अहले सून्नतशायर ए इस्लाम जनाब मो۰ नईम अख्तर नैनिताल शायर ए इस्लाम जनाब मो۰ नवाब रज़ा रामपूर यू० पी, नकीबे जलसा जनाब मो۰ कारी हस्सान रज़ा बरेली शरीफ यू० पी, शायर ए इस्लाम जनाब. मो۰ मेराज वारसी भागलपुरी, शायर ए इस्लाम जनाब मो۰ अकमल रजा भागलपुरी, तशरीफ लाएं ! वही मोहम्मद नवाब रजा रामपुरी यूपी ने अपने नातिया कलाम से लोगों का दिल जीत लिया वही दूसरी ओर नकीब ए जलसा कारी हस्सान रजा बरेली शरीफ के नबी नबी […]

Noimg

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा 200 लोगों को दी जाएगी बाढ़ भूकंप आग से बचाव का प्रशिक्षण || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा पटना में 20 फरवरी से 3 मार्च तक 12 दिनों की आपदा को लेकर ट्रेनिंग दी जानी है। जिसके लिए भागलपुर से 200 लोगों की टीम को ट्रेनिंग के लिए यहां से रवाना किया गया। ट्रेनिंग लेने के बाद आपदा मित्र हर एक प्रखंड में जाकर ग्रामीणों को आपदा से निपटने के तरीके बताएंगे। बाढ़, भूकंप, आग लगने पर किस तरह से बचाव किया जाए सहित अन्य आपदा को लेकर इन लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा ने बताया कि जिले से 500 लोगों को ट्रेनिंग में भेजा जाना है। अभी पहले बार 200 लोगों को ट्रेनिंग में भेजा जा रहा है। जो 12 दिनों की […]

Noimg

भाजपा भगाओ देश बचाओ संविधान बचाओ को लेकर पूरे सूबे में महा गठबंधन करेगी रैली || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रैली का शंखनाद 25 फरवरी को सीमांचल पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से होगी शुरुआत भागलपुर, आज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा भागलपुर के स्थानीय होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहां इस देश की लोकतांत्रिक व संवैधानिक व्यवस्था को भाजपा पूरी तरह से बर्बाद कर रखी है इस देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है इसके खिलाफ महागठबंधन की सातों पार्टियां मिलकर पूरे सूबे में रैली निकालकर भारतीय जनता पार्टी को व केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी वहीं उन्होंने कहा सीमांचल के पूर्णिया रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को. इस रैली का शंखनाद किया जाएगा और इस रैली में महागठबंधन के सातों पार्टियां इस रैली में भाग लेने […]

Noimg

चतुर्थवर्गीय कर्मी के 25 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत, पुलिस जुटी शिनाख्त में || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कौआकोली अंबेडकर चौक के समीप एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मृतक की पहचान शंभू यादव के पुत्र अमर कुमार यादव के रूप में हुई है मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जा रहा है, मृतक अमर कुमार के भाई सौरभ कुमार ने बताया हमारे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह इंटर की परीक्षा देकर आगे की पढ़ाई के लिए बीएन कॉलेज में एडमिशन कराया था वह प्रत्येक दिन की तरह ट्यूशन पढ़कर 8:00 बजे रात्रि में घर आया और. मोटरसाइकिल लगाई फिर महाशिवरात्रि के मौके पर शिवजी के बारात में शामिल होने गया था उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं […]

Noimg

वार्षिकोत्सव सह महाशिवरात्रि महोत्सव का शिव शक्ति योगपीठ में हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया के लक्ष्मीपुर रोड स्थित शिव शक्ति योग पीठ आश्रम में शनिवार को 7 वां वार्षिकोत्सव सह महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव एवं महाशिवरात्रि को लेकर आश्रम में सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया। आश्रम में मंगल आरती एवं वेद सदग्रंथ का पाठ का कार्यक्रम आयोजन किया गया। योगपीठस्थ सर्वदेवपूजन, दुर्गा पाठ, रूद्राभिषेक आदि का पूजन हुआ। वहीं वार्षिकोत्सव एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर दीक्षा कार्यक्रम किया गया। स्वामी आगमानंद जी महाराज ने गुरु दीक्षा प्रदान की। शिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश स्वामी आगमानंद जी महराज ने ने कहा की एक तो शिवशक्ति योगपीठ जो सनातन धर्म के लोगों के मिलकर कर स्थापित किया हैं। उस योगपीठ का वार्षिकोत्सव है। साथ हीं साथ शिवरात्रि […]

Noimg

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नवगछिया में निकाली गई भव्य शिव बारात || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया | शिवरात्रि के शुभ अवसर पर नवगछिया में निकाली गई भव्य शिव बारात। यह शिव बारात श्री गोपाल गौशाला से निकलकर नवगछिया के महाराज जी चौक महाराज जी चौक से मक्खातकिया, मक्खातकिया से स्टेशन रोड स्टेशन रोड से मेन रोड होते हुए वापस श्री गोपाल गौशाला पहुंची जहां पर शिव पार्वती की शादी का रस्म हुआ और भक्तों के बीच भंडारा का कार्यक्रम संपन्न. हुआ शिव बारात काफी लंबी थी इसमें झारखंड से आए आदिवासी का नृत देखते ही बन रहा था। भूत पिशाच भालू रूप में शिवभक्त साथ साथ चल रहे थे डीजे की धुन पर भक्त झूम रहे थे पूरा शहर शिव बारात को देखने के लिए उम्र पड़ा था शिव बारात में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि […]

Noimg

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव पार्वती की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, भोलेनाथ के जयकारे से गुंजायमान रहा हर शिवालय || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में आज महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार देर शाम से ही गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई , भव्य शोभायात्रा में हर जगह भक्ति गीतों से शहर पटा रहा वही रंगीन रोशनीओं से पूरे शहर को सजाया गया, शोभा यात्रा के दौरान हर हर महादेव बोल बम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा वही शिवभक्त भोलेनाथ के भक्ति गीतों पर जमकर थिरकते दिखे, झांकी में शिव पार्वती नंदी गणेश भूत परेत ऋषि मुनि की वेशभूषा में कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाते दिखे, वहीं भारत माता की जीवंत मनमोहक झांकियां भी देखने को मिली, गौरतलब हो कि पहले शिवालय में आरती की […]

Noimg

आस्था व विश्वास के साथ सैकडौं वर्षों से गोसाईंगांव में मनाया जाता है महाशिवरात्रि || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांवशिव मंदिर में वर्षों से आस्था व विश्वास के साथ महाशिवरात्रि के मौके पर परंंपरागत तरीके शिव विवाह का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया जाता है.ग्रामीणों की मान्यता के अनुसार इस शिवमंंदिर की मान्यता बाबा बासुकीनाथ मंदिर के रूप में है .यह मंदिर डेढ़ सौ साल से भी ज्यादा प्राचीन है . जो भी याचक यहां अपनी फरियाद लेकर आते हैं. वे खाली हाथ नहीं जाते. मंदिर के प्रधान पुजारी विद्याधर मिश्र हैं. महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन युवा क्लब गोसाईगांव के द्वारा भव्य रूप से किया जाता है. रंजीत झा, सोमनाथ राहुल, प्रीतम पराशर, जितेंद्र कुमार झा, राजेश झा, मृत्युंजय झा, अनिल कुमार जयसवाल, कुणाल सिंटू, दिलखुश, रुपेश, बल्ली, अलख, सागर, साहिल, गौरव सहित समस्त ग्रामवासियों के सहयोग […]