Month: February 2023

Noimg

भ्रमरपुर में भी निकली शिव बारात || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में से शिव पार्वती पार्वती की झांकी के साथ विशाल बारात शोभायात्रा निकाली गई. शिवरात्रि व्यवस्था समिति के सदस्य मनोहर झा ने कहा कि यह शोभायात्रा भ्रमरपुर, जयरामपुर, वीरबन्ना, चकरामी होते हुए फिर भ्रमरपुर पहुंची. रात में भोले बाबा का श्रृंगार पूजा एवं विवाह पूजन किया गया. आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि लगभग 200 वर्षों से यह प्रथा चलती आ रही है. बारात में भ्रमरपुर के ग्रामीण के अलावा आसपास के गांव के भी लोग भी शामिल होते हैं. इस अवसर पर राकेश झा, नवनीत झा, कार्तिक मिश्र, सन्नी झा, विशाल कुमार, आशीष झा, सुधांशु, कनैह्या, संजीव, छोटू सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे. DESK 04

Noimg

भूत, प्रेत, बेताल और भक्तों की मदमस्त टोली के साथ निकली जगतपति नाथ महादेव की बारात ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – श्री श्री 108 जगतपतिनाथ महादेव मंदिर से शिव बारात गौशाला मंदिर से भोलेनाथ की भव्य बारात निकली. बारात में भूत, प्रेत, बेताल समेत शिवगणों और भक्तों की आकर्षक झांकी को शामिल किया गया था. बारात मंदिर से निकल कर महाराज जी चौक होते हुए मक्खातकिया चौक पहुंची. यहां से नवादा चौक के रास्ते पुनः प्रोफेसर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड, नंदलाल चौक, महाराज जी चौक मेन रोड होते हुए, वैशाली चौक से स्टेशन रोड और स्टेशन गोलंबर से पुनः गजाधर रोड होते हुए नोनिया पट्टी के रास्ते से वापस मंदिर प्रांगण प्रवेश किया.इस अवसर पर शिव भक्त अपने अपने घरों में 11-11 दीया जलाकर एवं पुष्प वर्षा किया एवं जगह जगह बारातियों का स्वागत विभिन्न माध्यम से किया गया. […]

Noimg

रंगरा टॉवर चौक के पास शुरू हुआ अखिल भारतीय संतमत सत्संग का तीन दिवसीय 111 वां महाधिवेशन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिले के रंगरा चौक प्रखंड स्थित भवानीपुर टावर चौक के पास तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत संत संग का 111 वां वार्षिक अधिवेश शुरू हो गया है. प्रथम दिन कुप्पा घाट के पूज्यपाद हरिनंदन बाबा ने अपने संक्षिप्त प्रवचन के माध्यम से सभी सतसंग प्रेमियों को आशिर्वाद देते हुए कहा कि वे यहां आ कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. यहां के लोगों ने अच्छी व्यवास्था की है. पूज्यपाद का गला खराब होने की स्थिति में वे ज्यादा बोल नहीं सके. बाबा के प्रवचन और संध्या आरती के बाद पहले दिन कर आयोजन को विराम दिया गया. आज रविवार को वृहद पैमाने पर दीक्षा का कार्यक्रम होना है. इससे पूर्व अधिवेशन की शुरुआत स्वागत गान भजन […]

Noimg

महाशिवरात्रि को ले जगह-जगह निकली बारात || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शनिवार को महाशिवरात्रि को लेकर शिव पार्वती की झांकी निकाली गयी. भ्रमरपुर में दुर्गेश्वर महादेव ,नवटोलिया काली मंदिर स्थित शिवालय में विवाहोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.सनलाईट मैदान में अशोक ऋषिदेव के संयोजन में महाशिवरात्रि पूजनोत्सव संपन्न कराया गया. पूर्व सरपंच संजय सहनी ने कहा कि गनौल में शिवमंदिर परिसर में रामधुन का आयोजन होगा. शहजादपुर के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि विशनपुर में नवस्थापित शिवालय में लोक परंपरा के अनुसार शिव पार्वती विवाहोत्सव संपन्न कराया गया. वहीं मधुरापुर , बलाहा ,नारायणपुर सहित अन्य इलाकों में झांकी का आयोजन किया गया.इस दौरान शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. DESK 04

मध्य विद्यालय यादव टोला के शिक्षकों को विद्यालय घुसकर अपराधियों ने दी जान मारने की धमकी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सभी शिक्षकों को विद्यालय से बाहर निकलने के लिए बोलानहीं निकलने पर गोली मार देने की दी धमकीअपराधियों के उपद्रव से शिक्षकों में दहशतशिक्षकों ने सामूहिक आवेदन बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदनथाना अध्यक्ष ने अपराधियों पर की निरोधात्मक कार्यवाई खरीक में अपराधियों का उपद्रव सर चढ़कर बोल रहा है. खरीक प्रखंड के तुलसीपुर पंचायत के मध्य विद्यालय यादव टोला तुलसीपुर विद्यालय परिसर में घुसकर गांव के अपराधियों अमित यादव पिता खागो यादव समेत अन्य ने शुक्रवार शिक्षण कार्य कर रहे विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय से बाहर निकलने की धमकी दी. विद्यालय से बाहर नहीं निकलने पर सभी शिक्षकों को गोली मार देने और जान से मारने की धमकी दी. […]

Noimg

घर से भागा किशोर पटना में मिला ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव से 16 फरवरी को एक 17 वर्षीय किशोर अनिमेष कुमार उर्फ लव कुमार के घर से भाग जाने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर पिता लक्ष्मण कुमर ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया था। वही बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिमेष का साइकिल रजिस्ट्री ऑफिस के पास से बरामद किया।साइकिल मिलने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया.वहीं अनिमेष ने 18 फरवरी को सुबह 5 बजे अपने चचेरे भाई को इंस्टाग्राम के माध्यम से सूचना दी की वह भटक कर पटना पहुंच गया है.जिसके बाद किशोर को पटना जंक्शन से परिजनों द्वारा बरामद कर लिया गया. DESK 04

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरु || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मुस्तफा शानो शौकत के साथ शुरू हुआ .खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी व शहजादगाने बाबू हुजूर की आगबाई में इशा की नमाज के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी ,गुल पोशी, फुल पोशी व नियाज फातिहा कर देश की खुशहाली व अमन चैन तरक्की की दुआ मांगी गई . सज्जादानशीं ने कहाकि हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद शाह 12 बर्ष की उम्र में ही सज्जादानशीं बन गए थे हम सभी […]

Noimg

महाशिवरात्रि पर गाजेबाजे के साथ निकला बाबा भोलेनाथ का बरात , बारात में जमकर नाचे शिव के गण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा इलाका बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ गया था.शनिवार की अहले सुबह से बाबा भोलेनाथ , मां पार्वती को जल अर्पण कर पूजा अर्चना करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।वहीं शाम में बाबा ब्रजलेश्वरनाथ महादेव , बिहपुर के सर्वेश्वरनाथ महादेव , सोनवर्षा के गंगेश्वरनाथ महादेव एवं रेलवे कॉलनी के आरक्षीनाथ महादेव मंदिरों से बाबा भोले की बरात गाजेबाजे के साथ निकली। शिव के बराती बने गण भूत , बैताल , पिचाश , जमकर नाच रहे थे।बाबा भोले के बरात में मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमत सत्संग का तीन दिवसीय 111 वाँ महाधिवेशन स्वागत गान भजन स्तुति के साथ शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया स्वागत गान भजन स्तुति के साथ शुरू हुआ अखिल भारतीय संतमत सत्संग का तीन दिवसीय 111 वाँ महाधिवेशन सब संतन की बड़ी बलिहारी महा अधिवेशन के प्रथम दिन सुबह पाली में स्वामी सजीवानंद, ओमकारा नंद महाराज, राम नंदन शास्त्री, जय कुमार बाबा, नरेशआनंद महाराज स्वामी प्रमोद महाराज, डॉक्टर गुरु प्रसाद, सतनारायण ब्रहमचारी, गुरु सेवी भगीरथ महाराज ने प्रवचन दिए स्वामी संजीतानंद महाराज ने कहा कि ईश्वर को प्राप्त करने का मार्ग सत्संग है यहीं से हमें सभी ज्ञान मिलता है संसार में सत्संग के अलावा और कहीं ज्ञान की प्राप्ति नहीं होगी चाहे आप पूरे संसार घूम ले ज्ञान की प्राप्ति तो सत्संग से ही होगी सभी मनुष्य को सत्संग करना चाहिए परमात्मा से मिलाने का एक […]