Month: February 2023

Noimg

महाशिवरात्रि पर ब्रजलेश्वरधाम से गाजेबाजे के साथ निकलेगी महादेव की बारात ,चार दिवसीय मेले का हुआ उद्घाटन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बड़का भोला बाबा ब्रजलेश्वरधाम में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर लगने वाले चार दिवसीय मेले का समारोहपूर्वक उद्घाटन हो गया. मेले का उद्घाटन जिप सदस्या रेणु चौधरी ,सीओ बलिराम प्रसाद,मेला कमिटी अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचीव श्याम सुंदर राय , पंसस विमल शर्मा समेत रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज ,प्रधान पुजारी संजय पांडे व उपेंद्र पांडे ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर पर बताया की 18 फरवरी के अलसुबह बाबा का दूध से रुद्राभिषेक किया जाएगा.उसके बाद दिन के एक बजे गाजेबाजे के साथ शिव का बारात निकलेगा=ज. सहोडी,जमालपुर ,बिहपुर,झंडापुर ,औलियाबाद होते हुये मंदिर परिसर पहुंचेगा.उसके बाद रात्रि के आठ बजे से […]

किसान से फसल पटवन करने के एवज में रंगदारी मांगने मामले में केस दर्ज || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर- बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी किसान भूगोल सिंह (51वर्ष ) से बदमाशों द्वारा मकई पटवन करने के एवज में पांच लाख रंगदारी मांगने के मामले केस दर्ज कर लिया गया है.जिसमें उसने भ्रमरपुर निवासी गुलटन कुमार एवं चार अज्ञात अपराधकर्मी को नामजद किया है.आवेदन में बताया है की 13 फरवरी को समय तीन बजे शाम में नगरपारा मौजा स्थित खेत में मकई पटवन कर रहे थे. एकाएक भ्रमरपुर निवासी बदमाश गुलटन कुमार बंदूक लेकर चार अज्ञात अपराधकर्मी को लेकर आ गया और गुलटन ने कहा पांच लाख रंगदारी दो तब मकई पटवन करना.जब मैं रुपया देने से इनकार किया तो मुझे और मजदूर को गाली गलौज कर भगा दिया.उसके बाद शाम छह बजे मेरे घर पर फायरिंग भी किया […]

Noimg

अर्जुन कॉलेज में श्रद्धालु करेंगे रात्रि विश्राम, कॉलेज प्रबंधन पर होगी सुविधाओं की जिम्मेदारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारतीय संतमत सत्संग के 11 वां वार्षिक महोत्सव के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन एनएच 31 नवगछिया के निदेशक के कक्ष में संपन्न हुआ. इस बैठक में महाविद्यालय के चेयरमैन राजीव रंजन, एमएलसी के कैंडिडेट नितेश यादव, संतोष कुमार कनोडिया, वीरेंद्र यादव, स्वामी फुल बाबा, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र बाबा, अजय यादव, प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी संजय कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार, अमित ठाकुर, अखिलेश कुमार, प्रोफेसर शुभम वर्मा, प्रोफेसर अभिनंदन, शुभशीष ठाकुर, अमित शर्मा, प्रशांत आनंद, सरिता, राजेश कुमार आदि ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से संत के वर्तमान आचार्य श्री हरिनंदन परमहंस जी महाराज महाविद्यालय के निदेशक निवास कक्ष में 18, 19 एवं 20 फरवरी को रात्रि विश्राम करेंगे एवं भारतवर्ष के […]