Month: February 2023

Noimg

राजद कार्यालय में मनाई गई कर्पुरी जयंती की पखवाड़ा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : जिला राजद कार्यालय में शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पखवाड़े दिवस के तौर पर मनाया गया. कार्यक्रम कि अध्यक्षता युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने किया. मौके पर राजद नेताओं ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पद चिन्हों‌ पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्पुरी ठाकुर जन जन के नायक थे. वे हमेशा गरिबों कि लड़ाई को मजबूती दिया आज कर्पुरी ठाकुर जैसे नेताओं कि जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष‌ युवा राजद कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, कार्यलय सचिव गौरी शंकर यादव, सौगंध साह, मेहीं दास, कपिलदेव मंडल, रामनरेश यादव, चंद्रशेखर फौजी, मंटु यादव, राजेंद्र यादव, गुरूदायल पासवान सहित उपस्थित रहें. DESK […]

Noimg

भागलपुर के सीएस ने किया नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर के सीएस अंजना कुमारी ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया है. उन्होंने लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष का जायजा लिया है. सीएस ने कहा कि सिजेरियन प्रक्रिया से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को किये जाने वाले प्रसव को लेकर विभिन्न तरह की सुविधाओं की समीक्षा की गयी है. सीएस ने कहा कि कुछ सुविधाओं को अस्पताल स्तर से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है जबकि चिकित्सकों और कर्मियों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया गया है. सीएस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अस्पताल में ओवरऑल आ रही समस्याओं पर उन्होंने पीएचसी के कर्मियों से भी सेवा लेने का निर्देश दिया है. फार्मासिस्ट का कार्य ए ग्रेड नर्सों […]

Noimg

शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय 111 वां वार्षिक अखिल भारतीय संतमत सत्संग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा टॉवर चौक पर होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां वार्षिक महाधिवेशन को लेकर नवगछिया में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा संतमत सत्संग मंदिर से निकल कर महाराज जी चौक महाराज जी चौक से मक्खातकिया, गरीबदास ठाकुरबारी रोड होते हुए पुनः महाराज जी चौक से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से भवानीपुर होते हुए सत्संग स्थल पहुंची. इस शोभायात्रा में आदिवासियों का नृत्य देखते ही बन रहा था. ढोल नगारा गाजे बाजे घोड़ों के साथ गुरु महाराज का उद्घोष करते हुए सत्संग प्रेमी हजारों की संख्या में चल रहे थे. इस शोभायात्रा में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा महाराज जी चौक पर पोस्ट ऑफिस रोड के पास श्री श्याम भक्त मंडल, […]

Noimg

45 लाख 53 हजार 500 रुपये के साथ दो युवक को किया रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार, कई घंटों से चल रही है पूछताछ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी दोनों युवक के तार किसी बड़े सरगना से जुड़े होने की जताई जा रही है संभावना भागलपुर में रेल पुलिस द्वारा दो युवक को संदिग्ध अवस्था मे शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे भारी मात्रा में कैश के साथ आज रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया जिसके बाद दोनों युवक को आयकर विभाग को सौंप दिया गया गौरतलब हो कि दोनों युवक पटना के हैं, वही आयकर विभाग द्वारा घंटों दोनों से पूछताछ की गई, रुपयों की गिनती के बाद दोनों के पास से दो बैग में 45 लाख 53 हजार 500 रुपए की राशि सामने आई है फिलहाल आयकर विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की गई है। संदिग्ध अवस्था में बैग के साथ घूम रहा था दो […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर दुल्हन की तरह तैयार हो रहा अर्जुन कॉलेज, 500 साधु महात्मा करेंगें निवास || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर नवगछिया के मधुबनी में स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है वहीं कॉलेज परिसर में 500 साधु महात्मा इस तीन दिवसीय आयोजन में निवास करेंगे . इसके पूर्व संतमत सत्संग के 11 वां वार्षिक महोत्सव के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन nh31 नवगछिया के निदेशक के कक्ष में संपन्न हुआ। इस बैठक में महाविद्यालय के चेयरमैन राजीव रंजन, एमएलसी के कैंडिडेट नितेश यादव, संतोष कुमार कनोडिया, वीरेंद्र यादव, स्वामी फुल बाबा, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र बाबा, अजय यादव, प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी संजय कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार, अमित ठाकुर, अखिलेश कुमार, प्रोफेसर शुभम वर्मा, प्रोफेसर अभिनंदन, शुभशीष ठाकुर, अमित शर्मा, प्रशांत आनंद, सरिता, राजेश कुमार […]

Noimg

मोटरसाइकिल चोर की लोगों ने किया जमकर धुनाई, पुलिस ने चोर को लिया गिरफ्त में || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के शहीद भगत सिंह रोड घंटाघर के समीप,एक बाइक चोर को मोटरसाइकल चोरी करना महंगा पड़ गया जहां करने के दौरान स्थानीय लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की। दरअसल चोर बड़ी सफाई से मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहा था। जहां लोगों की नजर उसपर पड़ी और चोरी करने के दौरान उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जिसके बाद अक्रोशित लोगों ने चोर पर लात घुसे बरसाना शुरु कर दिया। उक्त चोर इसाक चक निवासी रविंद्र कुमार की बाइक चुरा रहा था। वही मामले को लेकर रविंद्र ने बताया कि वह रेस्टोरेंट में जॉब करता है और बगल वाली गली में बाइक पार्किंग कर रखा था। तभी लोगों के शोरगुल पर उसके बाइक चोरी […]

Noimg

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा होने के बावजूद नहीं हो पाया जनता के कई समस्याओं का समाधान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।बिहार में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा तो समाप्त हो गई। लेकिन 11 फरवरी को नीतीश कुमार के भागलपुर गए बस्ती गणेशपुर तीनपुलिया की छुपी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिन महिलाओं के मिन्नत पर शराबबंदी के कड़े कानून बने, उसकी धज्जियां उस दिन भी उड़ाई जा रही थी, जिस दिन सीएम नीतीश कुमार भागलपुर ज़िले के खीरीबांध पंचायत के गणेशपुर तीनपुलिया गांव का जायजा ले समाधान का फिक्र कर रहे थे। गणेशपुर के गणेश अपने दो बेटियों को ईख वाले जुगाड़ वाले गाड़ी पर बैठाकर स्कूल ले जा रहे हैं। गन्ना का रस बेचकर लोगों का मन मीठा कर रहे हैं और घर का जीविका भी चला रहे हैं। लेकिन गांव की अनसुलझी समस्या से […]

Noimg

अब एक ही बिल्डिंग में सभी विभागों के कार्यालय होंगे समाहित, आम लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी जिले में समाकेतिक कलेक्टरेट बिल्डिंग G5 स्ट्रक्चर से जल्द बनकर होगा तैयार,- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भागलपुर,जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने जिला में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चल रहे काम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सामाकेतिक कलेक्ट्रेट बिल्डिंग G5 स्ट्रक्चर से बनना है। जिसमें सारे ऑफिस एक ही जगह होंगे। जिसके लिए नक्शा तैयार हो चुका है। वही जगह को भी चिन्हित कर लिया गया है। जिसकी मंजूरी के लिए विभाग को भेजा जा रहा है। वहीं जिले में अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ कार्यालय के लिए भी जगह को चिन्हित किया गया है। इसके साथ-साथ कहलगांव और नवगछिया में भी अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ कार्यालय बनना है। जिसके लिए भी जगह को […]