Month: February 2023

Noimg

नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को दिए गए 14 वर्ष की कठोर सजा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नाबालिक को जबरन उठा कर लाया था अपने घर, फिर किया था दुष्कर्म भागलपुर, दुष्कर्म का मामला पूरे समाज को दूषित करता जा रहा है आए दिन मनचले युवाओं के द्वारा महिलाओं व बच्चियों का यौन शोषण का मामला खूब प्रकाश में आता रहा है ऐसा ही कुछ मामला कजरेली थाना क्षेत्र से सामने आया है , गौरतलब हो कि 13 अप्रैल 2019 की घटना को लेकर आज पोक्सो कोर्ट में न्यायाधीश पन्नालाल के द्वारा एक युवक को 14 साल की सजा सुनाई गई, 13 अप्रैल 2019 में कजरेली थाना क्षेत्र के रहने वाले भुचकुन दास नाबालिग लड़की को जबरन उठाकर अपने घर में उसके साथ. दुष्कर्म किया यह घटना उसकी पत्नी ने अपनी आंखों से देखा और इसकी सूचना […]

Noimg

नवगछिया : डॉ० दीपक नें रेल मंत्री से किया रेलवे अंडर पास आर यू बी की मांग || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया की बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए एवं बाजार की अस्तित्व को मद्देनजर रखते हुए गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल सचेतक सत्तारूढ़ दल के प्रतिनिधि नवगछिया डॉ दीपक कुमार साह ने रेलवे मंडल सोनपुर(डी.आर.एम) एवं रेल मंत्री अश्विन वैष्णव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल के माध्यम से कटिहार कटिहार रेल खंड नवगछिया में अंदर पास पुल का मांग करते हुए बताया कि नवगछिया बाजार की अस्तित्व जाम के कारण धीरे-धीरे घटती चली जा रही है अगर कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाई तो आने वाले समय में लोगों का आगमन बिल्कुल कम हो रहा है क्योंकि नवगछिया में समपार (रेलवे क्रॉसिंग) काफी दूर जाकर है जहां बड़ी वाहनों की लंबी […]

Noimg

अजगैविनाथ मंदिर महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में महाशिवरात्रि को लेकर अजगैविनाथ मंदिर दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हो गया है अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर अजगैविनाथ मंदिर में लाईट कि व्यवस्था एंव शिव बारात झांकी की तैयारी की जा रही है| और कहा कि महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर के उत्तरवाहनी गंगा का जल पुजा पाठ करते हुए मंदिर के पुरोहित जुगल बाबा के द्वारा बैधनाथ धाम भेजा गया| इसी गंगा जल से बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ व मईया पार्वती के विवाह में जल का उपयोग करते हुए विवाह कार्यक्रम होगा | ऐसी प्रमपरा कालीन युग से चली आ रही इसी को लेकर आज अजगैविनाथ धाम से उत्तरवाहनी गंगा जल बैधनाथ धाम […]

Noimg

भागलपुर की प्रियंका बनी महिलाओं की प्रेरणा स्रोत,स्कूल वैन चलाकर चला रही घर भी और खुद पढ़ाई कर बच्चों को भी दे रही अच्छी तालीम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।कहते हैं अगर हौसला बुलंद हो तो सफलता आपके कदम चूमेगी। दरअसल, भागलपुर के मिरजानहाट निवासी प्रियंका स्कूल वैन चलाकर अपनी बच्चियों को पढ़ा रही है, साथ ही साथ खुद भी पढ़ाई कर रही है। गोड्डा के अम्बा निवासी प्रियंका की शादी मिरजानहाट के किशोर साह से 2012 में हुई थी। खुद बनना चाहती आईएएस अफसर बच्चों को भी दे रही अच्छी तालीम प्रियंका की दो बेटी है। प्रियंका बीएन कॉलेज भागलपुर से ग्रेजुएट है और फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही है। प्रियंका सरकारी नौकरी करना चाहती है। प्रियंका के पति कई वर्षों से ये स्कूल वैन चला रहीं हैं। विगत चार महीनों से प्रियंका अब उसका इस काम में साथ दे रही है। प्रियंका का सपना […]

Noimg

बीडीओ ने पंचायत सचिव साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश || GS NEW

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के वेश्म कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।मुख्य रूप से बैठक में वित्तीय वर्ष 2000-22, 2023-24 के सभी पंचायतों की योजना का जीपीडीपी में एंट्री करना सुनिश्चित करने को कहा गया और डब्ल्यूपीओ निर्माण यदि 15 वीं वित्त योजना से. किया जा रहा है तो मटेरियल का पेमेंट इसी योजना से बताया गया जबकी मजदुर का मनरेगा से भुगतान होने के साथ ओडीएफ प्लस करने के लिए भी निर्देश दिए । साथ ही डैशबोर्ड को भी हमेशा अपडेट करने का निर्देश दिया गया। और गंगा ग्राम के सभी पंचायतों में एकतीस मार्च तक ओडीएफ प्लस करने का निर्देश दिया गया। […]

Noimg

आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का नवगछिया में होगा ठहराव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | 04064/04063 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस- 04064 आनंद विहार-जोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 04 एवं 11 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04063 जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च, 2023 को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया जं., अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी स्टेशनों पर रुकेगी। DESK 04

Noimg

महाशिवरात्रि को लेकर निकाली गई बाइक रैली || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए झंडापुर ओपी की पुलिस ने गुरुवार को झंडापुर सहित मड़वा गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में बाइक रैली निकाल कर शांति संदेश देने का काम किया। बाइक रैली का नेतृत्व कर रहे प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने गांव एवं बाबा ब्रजलेश्वर नाथ मंदिर में रूक कर लोगों से कहा कि पर्व के अवसर पर हुड़दंग कदापि बर्दाश्त नहीं नहीं किया जाएगा। महाशिवरात्रि को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। आपलोग भी ऐसे लोगों पर नजर रखें। कहीं भी ऐसे लोगों को देखें तो इसकी सूचना शीघ्र थाने दें ताकि त्वरित कार्यवाई हो सके। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं दें बल्कि अफवाह […]

Noimg

धरना के बाद इस्माईलपुर में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सडकों का मरम्मत कार्य प्रारंंभ, ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लेकिन गुणवत्ता का अभावकार्यपालक अभियंता करेंगे निरीक्षण गोपालपुर :- इस्माईलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल के धरना समाप्त होने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा तत्काल अलग-अलग सड़कों का मरम्मत शुरू कर दिया गया है. लेकिन कार्य की गुणवत्ताहीन किया जा रहा है. कार्य की गुणवत्ता को लेकर के जिला परिषद सदस्य द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं वरीय पदाधिकारी को तत्काल इसकी गुणवत्ता में सुधार करने की मांग किया है.मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य के द्वारा धरना के उपरांत दो तीन सड़कों पर कार्य प्रारंभ किया गया है. जबकि यहां पर आधे दर्जन से अधिक सड़कों का कार्य होना है. जिला परिषद ने बताया कि लक्ष्मीपुर चौक से इस्माईलपुर जाने वाली सड़क पर कार्य […]

Noimg

गंगा एवं कोसी नदी में कटाव निरोधक कार्य के लिये निविदा के माध्यम से ठेकेदारतय, ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

15 मई तक कार्य करना होगा पूरा,लगभग 10 करोड़ की लागत से होना है कार्य, गंगा व कोसी नदी में कटाव ननिरोधक की स्वीकृति गोपालपुर :- नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर बिंदटोली ,जहांगीरपुर बैसी सहित गंगा कोसी नदी में बाढ़ से पूर्व कटाव निरोधक कार्य की तैयारी पूरा कर ली गयी है. जलसंसाधन विभाग के द्वारा निकाले गए संविदा के आधार पर ठेकेदार भी तय हो गया है.फरवरी अंत तक कार्य शुरू होने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंंडल कार्यालय के द्वारा निकाले गए निविदा के आधार पर संवेदक को तय कर लिया गया है.गंगा नदी के इस्माईलपुर बिंदटोली में स्पर संख्या एक के डाउन स्ट्रीम में 100 मीटर में एक करोड़ रुपए की लागत से […]