Month: February 2023

Noimg

आज विशाल शोभायात्रा के साथ आगाज होगा 111 वां अखिल भारतीय संतमत सत्संग का महाधिवेशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- नवगछिया भवानीपुर एनएच 31 टावर चौक के पास 18 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संत मत सतसंग के लिये आज भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह शोभा यात्रा नवगछिया सतसंग मंदिर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी. जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि नवगछिया की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस शोभायात्रा का स्वागत फूलों की बारिश, शीतल पेयजल एवं शर्बतों से किया जाएगा. जिसमें गौशाला के पास शिवरात्रि कमिटी के द्वारा पुष्प वर्षा, श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में पोस्ट ऑफिस के पास पुष्प वर्षा और जल सेवा की व्यवस्था की गई है. क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा महाराज जी चौक पर […]

Noimg

महदतपुर ने जीता एमसीसी चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – महदतपुर दुर्गा मंदिर के मैदान पर एनसीसी चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला महदतपुर की टीम एवं तेतरी की टीम के बीच खेला गया. तेतरी की टीम ने सभी विकेट खोकर 151 रन का लक्ष्य रखा. महदतपुर की टीम ने 4 विकेट खोकर 16 वें ओवर में 152 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा कुमार, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मुकेश कुमार को मिला. कार्यक्रम में विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत द्वारा प्रदान किया गया. विजेता टीम को पूर्व मुखिया संजय सिंह के द्वारा ट्रॉफी दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का ट्रॉफी पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद सिंह के द्वारा […]

Noimg

कलयुगी भाई ने अपने सगे बहन को उतारा मौत के घाट, भागलपुर जिले के इस गाँव में हुई घटना || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णागढ मोड के समिप दास पैट्रोल पंप के पास भाई ने ही अपने सगे बहन को गोली मारी, मौके पर ही उसकी मौत हो गई| वही इस मामले में मृतक वृद्ध महिला मुन्नी देवी के पति लखनलाल मंडल ने बताया कि हम लोग अपने घर राज गंगापुर मे थें, हमारी पत्नी मुन्नी देवी पेट्रोल पंप के पास मालजाल को चारा खिला रही थी तभी उसके सगे भाई गुड्डू कुमार एवं उसके पुत्र बिट्टू कुमार मंडल पुरानी मोतीचक के रहनेवाले ने तीन गोली मारकर हत्या कर दिया है| जिससे मृतक मुन्नी देवी को दो गोली सीने पर एक गोली जांग पर लगने पर मौके पर ही मौत हो गई| मौके पर से बिट्टू कुमार फरार हो […]

Noimg

शहर कागज पर तो बन गया स्मार्ट अब जमीनी स्तर पर किया जाएगा काम- मेयर डॉ वसुंधरा लाल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर नगर निगम के प्रसाल में आज सभी वार्डों के वार्ड पार्षद के साथ नगर आयुक्त मेयर व डिप्टी मेयर ने सामान्य बोर्ड की बैठक की, इस बैठक में भागलपुर के सभी वार्डों की परेशानियों को साझा किया गया साथ ही साथ मुख्य रूप से भागलपुर में जलजमाव बिजली की परेशानी पानी की परेशानी साफ सफाई पर विशेष जोर दिया गया वहीं मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा सभी पार्षदों की परेशानियों को गौर से सुना गया है और जल्द उस पर. हम लोग हर एक बिंदुओं पर अमल करेंगे और जल्द हमारा भागलपुर शहर स्मार्ट और स्वच्छ बनेगा वहीं उप मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन ने कहा जमीनी परेशानियां हर वार्डों में है लेकिन उसे जमीनी स्तर […]

Noimg

रिटायर्ड आर्मी जवान की अस्पताल में आईसीयू विभाग में संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी अस्पताल में ना तो डॉक्टर थे ना ही अटेंडेंट,अस्पताल में मचा हड़कंप ,सभी रोगी एक-एक कर अस्पताल छोड़कर भागने लगे भागलपुर, एक तरफ जहां तपस्वी नर्सिंग होम में मरीजों के परिजनों द्वारा हंगामा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि दूसरी तरफ के के नर्सिंग होम में फिर एक घटना सामने आई, गौरतलब हो कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नरेश यादव का 45 वर्षीय पुत्र भोला प्रसाद यादव जो आर्मी से रिटायर होकर वर्तमान में मधेपुरा के एसबीआई में बतौर गार्ड के पद पर कार्यरत थे उन्हें चार-पांच दिनों से सांस लेने में कुछ परेशानी हो रही थी तो वह तकरीबन 3 दिन पहले केके नर्सिंग होम में अपना बेहतर इलाज कराने के लिए […]

Noimg

स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सभी वार्डों के कार्यों में आएगी प्रगति- महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नगर निगम में आज स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्मार्ट सिटी के तहत सभी वार्डों के पार्षद इकट्ठा हुए और अपनी अपनी बातों को रखा वही भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा स्मार्ट सिटी के तहत जितने भी कार्य चल रहे हैं उन पर तेजी लाया जाए और जहां काम नहीं हो रहा है उसे भी सुचारू रूप से चालू किया जाए, वहीं मेयर ने सभी पार्षदों पर नकेल कसते हुए कहा किसी भी वार्ड में अगर किसी भी तरह की परेशानी हो और मेरे. संज्ञान में नहीं आएगा तो उस पर कार्यवाही होगी साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सभी कार्यों के […]

Noimg

अभद्र व्यवहार नहीं सहेगा बिहार- प्रदर्शनकारी युवा || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी हंटरवाली आईपीएस डीजी शोभा अहोतकर का विकास वैभव पर गाली गलौज करने का मामला युवाओं में फैल रहा है आग की तरह भागलपुर के सैकड़ों युवाओं ने विकास वैभव के समर्थन में किया प्रदर्शन भागलपुर,हंटरवाली आईपीएस होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर का बिहार कैडेट के ही 2003 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव पर अभद्र शब्द व गाली-गलौज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ,आज भागलपुर के युवा एकजुट होकर विकास वैभव के समर्थन में डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है आज भागलपुर के सैकड़ों युवाओं ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का घेराव किया, प्रदर्शनकारी युवा घंटाघर चौक से पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और […]

Noimg

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में 3 आरोपियों को आजीवन कारावास || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी मेडिकल रिपोर्ट में पहले की गई थी लीपापोती, दोबारा जांच कराने पर सच आया सामने भागलपुर,पोक्सो कोर्ट लव कुश कुमार की अदालत के द्वारा नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों को जेल में मौत होने तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वही 50 हजार रुपया जुर्माना और 10 लाख रुपया का कंपनसेशन देने का आदेश जारी किया है। दरअसल कहलगांव थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर में विमला देवी नाम की महिला के द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का मामला 24 दिसंबर 2020 को दर्ज कराया था। घटना 11 दिसंबर 2020 की थी। जिसमें शौच करने गई नाबालिक बच्ची के साथ गांव के ही साजन कुमार, लालू यादव और रघुवीर पासवान के द्वारा दुष्कर्म […]

Noimg

सतसंग के महाधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा एनएच 31 भवानीपुर टावर चौक पर 18 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां महा अधिवेशन की तौयारी अंतिम चरण में है. जानकारी देते हुए अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया ने बताया कि इस सत्संग महाकुंभ में वर्तमान आचार्य हरिनंदन जी, परमहंस महाराज गुरु सेवी भागीरथ बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी सत्यानंद बाबा, ऋषिकेश से गंगाधर बाबा, नेपाल से रामनंद बाबा, स्वामी निर्मल बाबा, स्वामी सत प्रकाश बाबा, स्वामी रामजी बाबा हरिद्वार से, सत्यानंद बाबा पटना से, आनंद बाबा एवं भारत के अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में बाबाओं का आगमन होगा. इस अधिवेशन में बाहर से आने वाले सत्संग प्रेमियों के लिए 100 चापाकल, 25 बोरिंग, 1000 शौचालय, महिलाओं […]