Month: February 2023

सुरहा मंदिर परिसर में अश्लील डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी और मारपीट तीन जख्मी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक :-खरीक थाना क्षेत्र के सुरहा में मंदिर परिसर डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई जिसमें एक पक्ष के आदर्श कुमार पासवान और दुसरे पक्ष से शंकर शर्मा, गुलाब शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया.तीनों घायलों का इलाज खरीक पीएचसी में हुआ.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने फायरिंग कर रहे गुलाब शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.मिली जानकारी के मुताबिक शादी के विधि व्यवहार में एक पक्ष के कुछ युवक स्मैक के नशा में डीजे पर अश्लील गाना बजा रहा था. दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया.नशे में धुत्त युवक लोग जमकर मारपीट करने लगे.विरोध में दूसरे पक्ष के लोग फायरिंग […]

Noimg

नारायणपुर जिप सदस्य प्रतिनिधि को पटना में किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार निवासी नारायणपुर जिप सदस्य प्रतिनिधि सह भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा को पटना के रेड भेलवेट होटल में आयोजित 24×न्यूज मीडिया इमर्जिंग यूथ अवार्ड से सम्मानित किया.जिप सदस्या उषा मिश्रा ने बताया कि बिहार के उभरता राजनीतिक क्षेत्र में 2023 का सम्मान से सम्मानित हुआ है. यह सम्मान विभिन्न क्षेत्र में सामाजिक, राजनीतिक, कला सहित अन्य विधा में अच्छे कार्य करने पर लोगों को दिया जाता है.प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के हाथों उन्हें सम्मान मिला . बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, प्रमुख रिंकु देवी, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, प्रीतम मिश्र, बबलू चौधरी , निलाव चौधरी,मंडल अध्यक्ष पवन यादव, छेदी सिंह, मुखिया नीतिश कुमार, सिंधु शर्मा,रंजीत मंडल, विजय सिंह, पवन सिंह सहित […]

Noimg

बलाहा गंगा घाट व सड़क का जल्द होगा निर्माण : ई. कुमार शैलेंद्र || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा गंगा घाट का निर्माण व चौदह नंबर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र किया जायेगा.उक्त बातें बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने कही. विधायक बुधवार को क्षेत्रीय दौरा के दौरान बलाहा गंगा घाट का निरीक्षण कर रहे थे. लोगों ने कहा कि बलाहा गांव वालें का पुराना मांग है.विधायक शीघ्र पूरा करेने का अश्वासन दिया है.मौके पर विजय सिंह कुशवाहा , पवन यादव ,प्रो. धनंजय, ई.कुमार गौरव, अभिषेक सिंह जीतू, चितरंजन सिंह कुशवाहा, महेन्द्र सिंह, अंकुश राज, अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया एसडीओ ने प्रखंड व अचंल कार्यालय का किया निरीक्षण ,एसडीओ ने सीओ व बीडीओ को दिये निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.राशन कार्ड आरटीपीएस सेंटर करीब 25 दिन से बंद होने की खबर अखबार में छपने के बाद एसडीओ राशन आरटीपीएस सेंटर पहुंचे और सारी जानकारी कार्यपालक सहायक गौतम से लिया.उसके बाद एसडीओ श्री कुमार ने बताया सारी समस्याओं का समाधान कर दिया गया और आवेदन लेना चालू करा दिया गया.उसके बाद आधार कार्ड सेंटर पहुंचे कर जांच किए .उसके बाद एसडीओ ई कृषि भवन पहुंचे.जहां कर्मियों को मूंग का बीज वितरण करना सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. वहीं एसडीओ ने बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद को चार पंचायत भवन के लिये एक सप्ताह के अंदर जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.वहीं बिहपुर बीडीओ सतीश […]

Noimg

शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव महाध्वनि यज्ञ को आज निकलेगी कलश यात्रा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर पूरब पंचायत के अरसंडी में श्री श्री 108 शिव पार्वती प्राण पार्वती एवं शिव महाध्वनि यज्ञ को गुरुवार को कलश यात्रा निकाला जाएगा.यह जानकारी देते हुये सुशील यादव ,श्याम यादव व मुखिया उमेश यादव ने बताया इस कलश यात्रा में 108 कुंवारी कन्या व महिला शामिल होंगी.वहीं 17 फरवरी को पंचांक पूजन ,वेदी पूजन ,रुद्राध्यायी पाठ व श्री दुर्गा सप्तशती पाठ.वहीं 18 फरवरी को जलाधिवास ,अनदिवास ,घृतादिवास ,पुण्यादिवास,शरयादिवास,प्राण प्रतिष्ठा पूजन एवं रुद्राभिषेक ,पूर्णाहुति श्री गौरीशंकर (विवाहोत्सव) होगा.जिसके लिये सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है. DESK 04

Noimg

अरसंडी बहियार में बासा पर सोये किशोर की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी गुलाब यादव के 16 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार कुमार की मौत अरसंडी बहियार स्थित बासा पर हो गई।वहीं मृतक किशोर के पिता गुलाब राय व परिजनों ने बताया की मंगलवार को वह घर से खाना खाकर बासा पर गया था.बासा पर मवेशी (गाय -भैंस ) का देखरेख करता था।बसंत बासा पर जाकर सोया तो फिर नही उठा।वहीं सुबह होने पर गांव के ही किसान गोरे यादव ने देखा।उसने बसंत को हिलाया -डुलाया तो किसी प्रकार की हरकत नही हुई। परिजनों को जानकारी दिया तो परिजन शव को गांव लाए और झंडापुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश कुमार को जानकारी दिया.वहीं सूचना पर दरोगा पवन सिंह मौके पर पहुंचे.मृतक किशोर के […]