Month: February 2023

Noimg

नवगछिया में नौ केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा, तैयारी पूरी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में मैट्रिक परीक्षा की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवगछिया में कुल नौ केंद्रों पर दोनों पालियों में मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. विभिन्न सेंटरों पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराया गया है. जीबी कॉलेज और मदन अहल्या कॉलेज में बालिकाओं की परीक्षा होनी है जबकि अन्य सेंटरों पर सिर्फ लड़के परीक्षा देंगे. नवगछिया के कुल नौ केंद्रों इंग्लिश मीडियम बाल भारती विद्यालय, बीएलएस कॉमर्स कॉलेज, इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया, जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया, लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर नवगछिया, सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में होना है. जानकारी मिली है कि नवगछिया के कुल नौ केंद्रों […]

Noimg

नवगछिया से ट्रेक्टर के साथ चालक लापता, मालिक ने थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी निरंजन यादव की ट्रेक्टर के साथ उसका चालक लापता हो गया है. घटना की बाबत निरंजन ने नवगछिया थाने में आवेदन दे कर ट्रेक्टर और चालक की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. निरंजन यादव ने बताया कि उनके ट्रेक्टर (बीआर 34 बी 9995) का चालक भवानीपुर निवासी मालिक यादव रविवार को नमक लेकर खगड़िया गया था. ट्रेक्टर मालिक निरंजन ने बताया कि उसे पता चला है कि उनका ट्रेक्टर नवगछिया सीमा क्षेत्र तक आ गया है लेकिन उसके बाद ट्रेक्टर का कुछ अता पता नहीं चल रहा है. रविवार से लेकर सोमवार शाम तक उनके ट्रेक्टर को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो […]

Noimg

धरना पर बैठे विपिन मंडल के समर्थन में इस्माइलपुर के ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग के दफ्तर में की तालाबंदी || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- ग्रामीण कार्य विभाग की पांच सड़कों का मरम्मत नहीं किये जाने और व्यप्त भ्रष्टाचार के विरोध में नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल के समर्थन में इस्माइलपुर के युवाओं ने सोमवार को नवगछिया के जीरोमाइल स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के दफ्तर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया है. जबकि दूसरी तरफ धरना के छठे दिन विभागीय या प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गयी. धरना स्थल पर न तो सुरक्षा व्यवास्था की गयी है और न ही किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा मुहैया कराया गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भी स्थल पर नियमित नहीं रहते हैं. सोमवार शाम को दंडाधिकारी को बंधक बना कर स्थल पर […]