Month: February 2023

Noimg

मंजूषा कला में उत्कृष्ट पेंटिंग के अश्वनी आनंद को मिला इंडिया डायनामिक अवार्ड्स || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के यमुनिया पंचायत के महदत्तपुर निवासी शालिग्राम ठाकुर के पुत्र अश्वनी आनंद को मंजूषा कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इंडिया डायनामिक अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. मालूम हो कि अश्वनी आनंद मंजूषा के क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से सराहनीय कार्य कर रहे हैं.इस अवसर पर मंजूषा चित्रकार अश्वनी आनंद ने कहा कि मंजूषा क्षेत्र में जो मुझे यह सम्मान दिया गया है इसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा. हमारी पेंटिंग प्रदर्शनी बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में प्रदर्शनी प्रदर्शित हो चुकी है. अभी तक हमारी पेंटिंग प्रदर्शनी राज्य लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक में लगी है। हाल ही में कालिदास संस्कृत […]

Noimg

तपस्वी नर्सिंग होम में 26 वर्षीय युवक की गई जान, जमकर चले लाठी-डंडे लात घुसा || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

अस्पताल के कर्मियों ने पहले मीडिया कर्मियों को घंटों बंद किया लिफ्ट में फिर मृत परिजन के साथ किया मारपीट भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, भागलपुर में एक ऐसा अस्पताल जो हर समय चर्चे में रहता है यहां आए दिन प्रदर्शन हुआ करते हैं उसका कारण सिर्फ एक है यहां आए रोगियों को परिजनों के साथ यहां के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के द्वारा अमानवीय तरीके से दुर्व्यवहार किया जाता है, वह अस्पताल कोई और नहीं भागलपुर अवस्थित आदमपुर में तपस्वी नर्सिंग होम है ।यहां लोगों का प्रदर्शन आम बात बन गया है यू माने तो यहां आए दिन डॉक्टरों की लापरवाही से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। परिजनों की मानें तो नाथनगर नसरत खानी […]

Noimg

नाथनगर में तीन कट्टा और छह गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अपराधी की साजिश रच रहे एक बदमाश को पुलिस ने रविवार की शाम में गढ़कछाड़ी में छापेमारी के दौरान तीन कट्टा और छह कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मोहम्मद नूर इस्लाम के रूप में की गई है। नाथनगर थाना इंस्पेक्टर खलीक उजमा ने बताया की सूचना मिली की गढ़कछाड़ी में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे है । इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया। उसके पास से 2 कट्ठा और चार गोली मिली । उसके निशानदेही पर पुलिस ने और एक कट्टा वह दो गोली बरामद किए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है । DESK 04

Noimg

यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय कर रही है विशेष पहल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

मालदा मंडल स्टेशनों पर यात्री सुविधा समिति के द्वारा बनाई गई 6 सदस्य टीम के द्वारा तीन दिवसीय निरीक्षण का चल रहा कार्यक्रम भागलपुर। यात्री सुविधा समिति रेलवे बोर्ड द्वारा गठित एक ऊंचा स्त्री निरीक्षण समिति है जिसका उद्देश्य यात्री सुविधाओं की कमी का पता लगाना और किसी भी स्टेशन की यात्री सुविधाओं को बढ़ाना है वह पूरे भारतीय रेलवे में नामांकित स्टेशनों का दौरा करती है वर्तमान में यह पीएससी निरीक्षण दल मालदा मंडल के दौरे पर है जिसमें अजय कुमार यादव अभिजीत दास बॉबी रामकुमार पाहन विचित्र नारायण कलिता सुनील राम दिलीप कुमार मल्लिक और परशुराम महतो शामिल है , आज निरीक्षण के पहले दिन जमालपुर मुंगेर सुल्तानगंज भागलपुर आदि स्टेशनों का निरीक्षण किया गया उन्होंने पेयजल सुविधाओं […]

Noimg

कुतुबगंज महादेव तालाब से निकला विशाल कलश शोभायात्रा, 1001 महिलाएं झूमती गाती कलश शोभायात्रा में हुए शामिल || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।कुतुबगंज महादेव तलाव से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। 1001 कलश यात्रा के साथ महिलाएं झूमती नाचती कलश शोभायात्रा में शामिल है। जो 10 किलोमीटर की यात्रा तय कर बरारी के सीढ़ी घाट गंगा स्थल पर जाकर गंगाजल भरकर वापस कुतुबगंज महादेव तलाव पहुंचेगी। यहां पर शिवरात्रि के अवसर पर महारुद्र यज्ञ के साथ-साथ भागवत कथा का आयोजन 14 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान घोड़े और रथ बनाकर शोभायात्रा निकाला गया है। जिसमें शहर की पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर सहित कई गणमान्य लोग कलश यात्रा के दौरान मौजूद नजर आए। वही कलश यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। DESK 04

Noimg

डीजी शोभा अकोटकर के खिलाफ हो कार्रवाई -विधायक अजीत शर्मा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कोई उच्च अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारियों को गाली गलौज करें यह कहीं से सही नहीं है कोई उसको लेकर विधायक अजीत शर्मा ने कई कटाक्ष किए उन्होंने कहा मैंने विकास वैभव को भागलपुर में डीआईजी के पद पर कार्य करते हुए देखा है वह एक ही ईमानदार अधिकारी हैं उनके साथ डीजी का गाली गलौज करना कहीं से उचित नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि विकास वैभव को इस बात की जानकारी ट्वीट करके नहीं करनी चाहिए थी . ट्वीट करने से यह सार्वजनिक हो जाता है उन्हें मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए थी या फिर उच्च अधिकारियों से बात करनी चाहिए थी, साथ ही उन्होंने कहा जो अधिकारी ने गाली […]