Month: February 2023

Noimg

भाकपा माले ने किया जनसंपर्क || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – पटना के गांधी मैदान में आयोजित लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले ने नवगछिया से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी दिखाने का निर्णय लिया है. भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य गौरीशंकर राय के नेतृत्व नवगछिया के शहरी इलाकों से लेकर गांवों और कस्बों में प्रचार वाहन से नुक्कड़ सभा आयोजित कर किसानों मजदूरों, छात्र – नौजवानों एवम माता-बहनों को रैली में शामिल होने की अपील की गयी. भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल एवं प्रखंड सचिव रामदेव सिंह के नेतृत्व में कोसी पार कदवा इलाकों में पदयात्रा कर किसानों मजदूरों को रैली में शामिल होने का अपील किया गया. प्रचार अभियान में प्रमुख रूप से शामिल हैं. भाकपा […]

Noimg

ताईक्वांडो का बेल्ट प्रमोशन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन आज ताइक्वांडो हाँल नवगछिया में किया गया. टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव ) थे. इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच जेम्स मो नाजिम अमित कुमार, अवधेश कुमार, एन सी सी प्रशिक्षक संध्या कुमारी, बिपिन सिंह आदि उपस्थित थे. मिडिया प्रभारी विकाश चौरासिया ने बताया की उतीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है. येलो बेल्ट – अदिती शर्मा, भव्या शर्मा,ग्रीन बेल्ट – तन्मय वर्मा, चेतन कुमार, किशन कुमार, चित्ररा कुमारी, केशव कुमार, ब्लू बेल्ट – अभिराम कुमार.टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. DESK 04

Noimg

नवगछिया गौशाला के पीछे मकई खेत से टोटो चालक का शव बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के गौशाला के पीछे एक मकई खेत के पास मक्खातकिया निवासी सुबोध सिंह के 17 वर्षीय पुत्र टोटो चालक अंकुश कुमार का शव बरामद किया गया है. जबकि शव के बरामदगी स्थल से कुछ दूरी पर ही मृतक का टोटो भी बरामद किया गया है. अंकुश की हत्या डंडे से पिटाई कर और मफलर से गला घोंट कर की गयी है. मृतक के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे. स्थल से एक खून सना डंडा और टोटो से एक मोबाइल फोन की मेमोरी कार्ड की भी बरामदगी की गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेजा जहां से परिजनों ने शव को उठा कर अस्पताल के […]

Noimg

नवगछिया के NH 31 प्रमोद ढाबा में पुलिस छापेमारी में 250 ग्राम गांजा के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | शुक्रवार को संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एन0एच0-31 स्थित भवानीपुर शिव मंदिर के पास प्रमोद ढाबा में गाँजा की बिक्री की जाती है। प्राप्त सूचना के आधार पर अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष, रंगरा, ए०एल०टी०एफ० नवगछिया एवं वज्रा प्रभारी द्वारा सशस्त्र बल के साथ संयुक्त रूप से दण्डाधिकारी की उपस्थिति में छापेमारी के क्रम में प्रमोद ढाबा के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी प्रमोद यादव है।दण्डाधिकारी की उपस्थिति में प्रमोद यादव के ढाबा की तलाशी लेने पर ढाबा में बने कमरानुमा घर के एक कोने में रखा चदरा के पेटी से करीब 250 ग्राम […]

मोटरसाईकिल के आमने सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया | नवगछिया थाना क्षेत्र मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास रविवार को दो मोटरसाईकिल के आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों मे सजोर थाना क्षेत्र के छोटी चांदपुर निवासी सूरज कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मो अरबाज व मो गुलफराज शामिल है। घायल युवक सूरज कुमार ने बताया की वो आरबीएल फाइनेंस बैंक में कार्य करता है . जिसके मीटिंग के लिए रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव जा रहा था उसी क्रम में सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर में उजानी निवासी मो अरबाज का एक हाथ टूट गया गया है जब की मो गुलफराज गंभीर रूप से घायल है। वहीं सूरज कुमार को भी गंभीर […]

Noimg

कालाबाजारी को ले जा रहे अनाज को पकड़ा, हंगामा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | अभिया बाजार में शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे ग्रामीणों ने टेंपो पर डीलर के द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे अनाज को पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना के पुत्र राहुल कुमार मौके पर पहुंचे व डीलर के पक्ष में लोगों को समझाने-बुझाने लगे। इतने में गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अनाज को जब्त कर थाने ले आई। ग्रामीण नागे मंडल ने बताया की देर रात डीलर साधना देवी पति अमर शर्मा के द्वारा चावल कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। जब गाड़ियों को रोकने को कहा गया तो दो गाड़ी चालक भाग निकले। इसी दौरान एक टेंपो को पकड़ […]

Noimg

नवगछिया में युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या, बांस और ईंट से कूचा चेहरा || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया | नवगछिया थाना स्थित प्रोफेसर कालोनी में टोटो चालक की बेरहमी से पिटाई के बाद मफलर से गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक का चेहरा भी कूचा गया है। मृतक थाना क्षेत्र के ही मक्खातकिया निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अंकुश कुमार है। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल के पास ही युवक का टोटो भी मिला है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया। हालांकि, परिजन शव उठाने नहीं दे रहे थे। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल से शव उठाकर जबरन 14 […]

व्हायट्सप ग्रुप प्रश्नपत्र वायरल मामले में एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर निवासी विनय साह के पुत्र गुलशन कुमार को भवानीपुर पुलिस ने शनिवार की रात्रि गिरफ्तार कर रविवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की बीते वर्ष व्हायट्सप ग्रुप पर प्रश्नपत्र वायरल करने के आरोप में भागलपुर जिलापदाधिकारी के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भवानीपुर ओपी में गुलशन कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी मामले में आरोपित फरार चल रहे थे जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। DESK 04

Noimg

भाकपा-माले के महाधिवेशन की तैयारी पूरी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली से होगी शुरुआत ‘फासीवाद मिटाओ, लोकतंत्र बचाओ – शहीदों के सपनों का भारत बनाओ’ के मुख्य आह्वान के साथ 15 से 20 फरवरी तक पटना में भाकपा-माले का 11वां पार्टी महाधिवेशन आयोजित है। स्थानीय सुर्खिकल स्थित यूनियन कार्यालय में आज पार्टी नगर कमिटी की बैठक कर भागलपुर में इसके तैयारी की समीक्षा की गयी। नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने बताया कि भागलपुर में महाधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। पटना में आयोजित 6 दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन की शुरुआत 15 फरवरी को गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली से होगी। 13 फरवरी की संध्या तक रैली की तैयारी चलेगी और 14 फरवरी को संध्या से गरबी-मजदूर रैली में शामिल होने […]

Noimg

स्कूल की जर्जर स्थिति को लेकर छात्रों एवं अभिभावकों ने किया प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।अलीगंज के गंगटी प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। यहां के बच्चों का कहना है कि इनका स्कूल पूरा जर्जर हो चुका था। जिसके बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल को महेशपुर में शिफ्ट कर दिया गया। जहां जाने के लिए छात्र छात्राओं को अलीगंज मुख्य सड़क पार करके जाना पड़ता है। जिससे आए दिन दुर्घटना का डर लोगों में बना रहता है। जिस कारण से कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं। वही इन लोगों की मांग है कि सरकार इनके जर्जर हो चुके स्कूल को चाहे तो ठीक करा दे या फिर नया भवन बना कर स्कूल को यहीं पर चलाया जाए। इसको लेकर बच्चों ने […]