Month: February 2023

Noimg

चंद्रशेखर आजाद की 92वी पुण्यतिथि कार्यक्रम नर सेवा नारायण सेवा के बैनर तले हुई आयोजित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के आदमपुर चौक पर आज महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को उनके 92 वी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया, नर सेवा नारायण सेवा के तत्वावधान में आज चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई आदमपुर स्थित उनके आदम कद प्रतिमा पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला. पहनाकर व पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद चिकित्सक व समाज से भी मौजूद थे वही प्रदीप कुमार ने कहा स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है आज के युवाओं को ऐसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके कहे नक्शे कदम पर चलेंगे । DESK 04

Noimg

बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, सैकड़ों पुलिस जवानों ने किया रक्तदान भागलपुर। बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर आज भागलपुर पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा किया गया आज के बिहार पुलिस दिवस रक्तदान शिविर में सैकड़ों महिला पुरुष पुलिस जवानों के. द्वारा रक्तदान किया गया वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने भी रक्तदान में अपना ब्लड देकर काफी प्रशन अधिक है उन्होंने कहा भविष्य में लोगों को रक्त की जरूरत पड़ती है उस समय लोगों को समय पर ब्लड मिल सके और लोगों की जान बचाई जा सके इसी मुहिम को लेकर यह कार्यक्रम रखा […]

Noimg

बिहार पुलिस दिवस के कार्यक्रम के दौरान एक तरफ पुलिसकर्मियों को पढ़ाया जा रहा था आचरण का पाठ, दूसरी तरफ सोते पाए गए पुलिसकर्मी || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार पुलिस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को वेब कास्टिंग के माध्यम से सभी थानों और जिला मुख्यालयों में दिखाया जा रहा था। जिसमें बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सहित बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आदि मौजूद थे। जिस कार्यक्रम का वेब कास्टिंग के माध्यम से नवगछिया एसपी कार्यालय में भी दिखाया जा रहा था। जिसमे नवगछिया एसपी, एडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी सहित सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बिहार पुलिस को आचरण का पाठ पढ़ा रहे थे। लेकिन नवगछिया एसपी कार्यालय में वेब कास्टिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को कुर्सी पर सोते हुए देखा गया। उक्त पुलिसकर्मी एसपी कार्यालय में कार्यरत है और इन महाशय का नाम सरदार है। मीडियाकर्मियों ने उक्त पुलिसकर्मी […]

नवगछिया में रिजल्ट फैक्ट्री बना आवासीय ज्ञान वाटिका 21 में 19 नें किया सैनिक स्कूल में पास || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकनपुर के 21 में 19 छात्र छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है. ज्ञात हो कि उपरोक्त परीक्षा ऑल ओवर इंडिया बेसिस पर दी जाती है जिसमें 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं सफल छात्र-छात्राओं में रितेश कुमार (प्रथम) ने 258 रितेश कुमार (द्वितीय) ने 235, सोनी ने 234, सृजल ने 230, कृष्ण देव ने 227, करण ने 222, कोमल ने 221, आदर्श ने 216, शिव नें 204, न्यूटन ने 203, गौरव ने 202, अंशु नें 201, आनंद नें 200, शिवम 200, आराध्या 181,ओंकार 163, आनंद राज 163, हिमांशु 180 एवं रानू ने 153 अंक प्राप्त किए हैं सफलता पर विद्यालय […]

Noimg

23 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा फैलेरिया रोग को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान व बांटी गई दवाइयां || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपूर। आज 23 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने फाइलेरिया हाथीपाॅव मुक्ती अभियान चलाया जिसमे चार विद्यालयों और एक महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। मारवाडी पाठशाला जिला स्कूल . सीएमएस स्कूल.कहलगांव बीएससी कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित की गई , सबौर के एनसीसी कॅडेट के अलावा स्कूल के दर्जनों बच्चे और सिविल स्टाफ भी इसमें सामील हुए आज टोटल 1112 बच्चों को दवाइयां खिलाई गई साथी साथी एनसीसी के कैडेट के द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान 23 बिहार कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंग कर्नल पिके चॅटर्जी मेजर प्रकाश जगदाळे सुभेदार लोकबहादूर सुभेदार तेजबहादुर एनसीसी ऑफिसर व स्कूल और कॉलेज के प्रिन्सिपल मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया में दो होली स्पेशल ट्रेनों का होगा ठहराव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | होली के मद्देनजर रेल मंत्रालय के द्वारा बरौनी कटिहार रेल खंड में पिछले दिनों दो होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय के बाद तीन और रूटो में होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है जिसमें कि सभी ट्रेन का ठहराव नवगछिया में भी होगा। डिब्रूगढ़ से गोरखपुर के बीच ट्रेन सं 05978 का परिचालन डिब्रूगढ़ से दो मार्च और नौ मार्च को होगा. वही गोरखपुर से डिब्रूगढ़ ट्रेन सं 05977 का परिचालन गोरखपुर से सात मार्च और चौदह मार्च को किया जाएगा। वहीं न्यू जलपाई गुड़ी से गोरखपुर के बीच ट्रेन सं 05778 का परिचालन न्यू जलपाईगुड़ी से छः मार्च और तेरह मार्च को किया जाएगा। वहीं गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर के […]

रायपुर के तीन युवक को टोटो रोक कर नारायणपुर के युवक ने पीटा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – रायपुर गांव के तीन युवक को नारायणपुर बोरनाहा धार के पास टोटो रोककर नारायणपुर के युवकों ने मारपीट किया. घटना में रायपुर का प्रिंस कुमार घायल हुआ जबकि रंजीत और जितेंद्र को चोट आई है. घटना के बारे में रंजीत और प्रिंस ने बताया कि वह मधुरापुर बाजार से सामान वापस करके टोटो से रायपुर अपना घर जा रहा था. घात लगाकर दर्जन भर युवकों ने लाठी, डंडा हथियार से लैस होकर बोरनाहा धार के पास भंभरा पर बैठा था. टोटो को रोककर सभी ने लाठी और डंडा बरसाना शुरू कर दिया इसमें से कुछ के हाथ में हथियार भी था. मारपीट में घायल होने के बाद भवानीपुर पुलिस सूचना पर पहुंची और प्रिंस कुमार का प्राथमिक उपचार […]