Month: February 2023

Noimg

विश्व महिला दिवस पर 13 मार्च को कला केंद्र में होगा अंग भूमि महिला सम्मान समारोह का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी कई क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को जीवन जागृति सोसायटी की महिला प्रकोष्ठ करेगी विश्व महिला दिवस पर सम्मानित भागलपुर, विश्व महिला दिवस के अवसर पर जीवन जागृति सोसाइटी के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा 12 मार्च को कला केंद्र में वैसे महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जो किसी भी क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देते हुए समाज जिले और राज्य का नाम रोशन कर रही है, गौरतलब हो कि यह अंग भूमि महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम जीवन जागृति सोसाइटी की महिला समूह के द्वारा आयोजित की जा रही है, इसी बाबत आज स्थानीय होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया यह कार्यक्रम […]

Noimg

बाबा बुढ़ानाथ भक्त मंडल भागलपुर शाखा द्वारा शहर में निकाला गया भव्य विशाल शोभायात्रा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

हजारों की संख्या में श्रद्धालु बूढ़े बच्चे जवान निशा मिली है भक्ति गीतो पर खूब झूमते दिखे भागलपुर। बाबा बूढा नाथ भक्त मंडल भागलपुर शाखा द्वारा आज विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें श्री गौशाला प्रांगण से नगर भ्रमण करते हुए बाबा बुढ़ानाथ मंदिर श्रद्धालुओं की टोली पहुंची आज के इस निशान शोभायात्रा में बूढ़े बच्चे जवान श्रद्धालु हजारों की संख्या में थे श्री गौशाला प्रांगण से नगर भ्रमण करने के लिए जैसे ही झांकी निकली वैसे ही भक्ति गीतों पर सोता नाचते झूमते गाते नजर आए सबके पास निशान और मन में बाबा पूर्ण हालात का तस्वीर लिए बुढ़ानाथ मंदिर प्रांगण पहुंचकर सबों ने. जलाभिषेक किया वही बाबा बुढ़ा नाथ भक्त मंडल भागलपुर शाखा के महासचिव नितिन भवानी […]

Noimg

एक शख्स की पीट पीटकर हत्या, विरोध में सड़क जाम || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपूर नवगछिया में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की लाश एक मक्के खेत में मिली। शव खून से सना हुआ था। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है। आक्रोशित लोगों ने काफी बबाल किया और सड़क जाम कर दिया। नवगछिया में टेम्पो चालक अंकुश कुमार (18) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। मृतक नवगछिया के माखा तकिया का रहने वाला था। घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने रविवार को गोशाला के पीछे खेत से खून से लथपथ शव बरामद किया। घटना से आक्रोशित लोगों ने नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क को जाम कर दिया है। करीब दो घंटे से आवागमन बाधित है। परिजनों ने बताया […]

Noimg

भागलपुर में अंग डिफेंस एकेडमी का हुआ भव्य शुभारंभ, भागलपुर विधायक ने फीता काटकर किया इसका विधिवत उद्घाटन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर, भागलपुर में संग डिफेंस एकेडमी का आज भव्य शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने फीता काटकर किया गौरतलब हो कि यह अंग डिफेंस एकेडमी बिहार पुलिस बिहार दरोगा आरपीएफ अग्निवीर सीआरपीएफ के अलावे कई डिफेंस पदों के लिए तैयारी कर आती है साथ ही साथ छात्रावास की भी सुविधा है वही विधायक अजीत शर्मा ने कहा भागलपुर में डिफेंस एकेडमी का. खुलना यहां के युवाओं के लिए एक पॉजिटिव साइन है वही अंग डिफेंस एकेडमी की निर्देशिका व प्रशिक्षक ने कहा हम लोग बच्चों को डिफरेंस के हर पद के लिए तैयारी कर आते हैं जो गरीब बच्चे होते हैं उन्हें मुफ्त में कि यहां प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ […]

Noimg

डीजे शोभा अकोटकर के खिलाफ काला पट्टी लगाकर युवाओं ने किया मौन प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के खलीफाबाग चौंक पर बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतरे और डीजी शोभा अहोटकर के खिलाफ काली पट्टी लगाकर मौन प्रदर्शन किया , साथ ही बिहार सरकार से आईजी विकास विभाग को दिए गए नोटिस को वापस लेने की मांग व डीजी पर कार्रवाई की मांग युवाओं ने की। दरअसल विकास वैभव ने बीते दिनों ट्वीट कर डीजी शोभा अहोटकर द्वारा गाली देने का आरोप लगाया था इसके बाद डीजी ने उन्हें नोटिस थमाया था इसके बाद जगह जगह डीजी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे बिहार के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन […]

Noimg

“देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो” के नारे से गूंजता रहा भागलपुर का समाधान यात्रा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी पहले महिलाएं शराबबंदी को लेकर की थी आवाज बुलंद अब महिलाएं दहेज प्रथा को जड़ से मिटाने को लेकर मुख्यमंत्री से करते दिखीं अपील भागलपुर, गांधी जी ने अगर शराब को लेकर दुष्परिणाम की बात कही थी तो दहेज प्रथा को लेकर भी सामाजिक दुष्परिणाम बताया था। उसी कड़ी में अगर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा में शराब बंदी को लेकर जीविका दीदी और महिलाओं की आवाज को ताकत दिया है तो दहेज पर खामोशी और कड़े कानून कहाँ हैं!भागलपुर में समाधान यात्रा के दौरान सीएम से मिलने आई महिलाओं और जीविका दीदी के मेंटर से बात किया गया तो एक तरफ से सभी महिलाओं ने कहा जिस तरह बिहार में शराबबंदी हुई है […]

कई कांडो का वांछित कुख्यात अपराधी पूजो यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर पुलिस ने कई कांडो के वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि शनिवार को रात्रि में थानाध्यक्ष, गोपालपुर को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुख्यात अपराधकर्मी गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी निवासी पूजो यादव उर्फ पूजवा यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बोचाही गाँव की तरफ से तीनटंगा करारी की ओर अवैध हथियार लेकर आने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष, गोपालपुर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल स्पर सं0-05 गंगा रिंग बाँध पर पहुँचा, तथा घेराबंदी कर बैठ गये। एक व्यक्ति बोचाही की तरफ से गंगा रिंग बाँध के रास्ते आते […]

Noimg

साईंनाथ विश्व संस्थान भागलपुर के अध्यक्ष ने शुभम को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | श्री साईंनाथ विश्व शांति संस्थान भागलपुर के अध्यक्ष डा० पी राम केडिया ने शनिवार को भागलपुर स्थित आवास पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार को श्री साईं जीवन ज्योति पत्रिका (2023-24) विशेषांक भेंट कर सम्मानित किया मौके पर उन्होंने साईंनाथ की महिमा का गुणगान किया और कहा की डा० को भगवान का दुसरा रुप माना जाता है परन्तु साईंनाथ ने नवजीवन देकर हम सबों हतोत्साहित किया वहीं नवगछिया अनुमंडल में नवनिर्मित साईंनाथ मंदिर के कार्यो की सराहाना किया स्थापना कार्य में जनसहयोग की क्षेत्रवासियों से अपील किया. मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम ने कहा कि साईंनाथ स्वंय चमत्कारी पुरुष, अवतार और भगवान का स्वरुप माना जाता है […]

जनता दरबार दो मामला निष्पादित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जमीन विवाद को लेकर विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव से पॉच आवेदन प्राप्त हुए।अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी भरत कुमार झा एवं पुअनि बसंत कुमार के नेतृत्व में ऑन द स्पाॅट सुनवाई के दौरान दोनो पक्षों की सहमति से दो मामले का निष्पादन किया गया। दोनों मामला जयपुर चुहर बलाहा का था। पहला मामला मापी से संबंधित था जबकि दूसरा मामला एक व्यक्ति के द्वारा सरकारी जमीन पर पौधरोपण करने के बाद शिकायत किया तो उस व्यक्ति को सरकारी जमीन से पौधा हटाने के लिए कहा गया। DESK 04