Month: February 2023

Noimg

हाइवा के चपेट में आने से बीज कंपनी के कर्मचारी की मौत,नवगछिया NH 31 अजय ढाबा के समीप हुआ हादसा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच 31 अजय ढाबा के पास एक हाइवा के चपेट में आने से बीज कंपनी के कर्मचारी पूर्णियां जिले के रुपौली के मोहनपुर रही गांव निवासी अवध किशोर मंडल के 32 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गयी है. हादसा शनिवार देर शाम की है. जानकारी मिली है कि सुमित अपने मोटरसाइकिल से कुर्सेला की ओर जा रहा था और अजय ढाबा के पास वह एक अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की मोटरसाइकिल हाइवा में फंस गयी थी, जिससे वह लगभग 30 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए चला गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों को ट्रक चालक को धर दबोचा और सूचना पर पहुंची पुलिस […]

Noimg

राष्ट्रीय लोक अदालत में सात बेंच पर मामलों का निष्पादन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सात बेंच पर मामलों का निष्पादन किया गया। प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल व अधिवक्ता सुमित डिडवानिया थे. इस बेंच पर बैंक के ऋण वाद के एक सौ मामलों, दुर्घटना वाद के तीन मामलों का निपटाया गया. द्वूतीय बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पाल सिंह, अधिवक्ता नवीन कुमार थे. इस बेंच पर बैंक ऋण वाद के 134 वाद, दुर्घटना वाद के दो मामलों का निष्पादन किया गया. तीसरे बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वूतीय अखोरी अभिषेक सहाय, अधिवक्ता राजकिशोर पोद्दार थे. इस बैंच पर ऋण वाद के 37 मामलेे, दुर्घटना वाद के एक मामलों का निपटारा किया गया. चौथे […]

Noimg

भागलपुर व्यवहार न्यायालय में 2023 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में बनाए गए थे 17 बेंच नवगछिया में 7 बेंच और कहलगांव में 2 बेंच, कई केसों का हुआ निष्पादन भागलपुर।व्यवहार न्यायालय में साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट जज के साथ विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। साल के पहले लोक अदालत को लेकर भागलपुर व्यवहार न्यायालय में 17 बैच बनाए गए थे, जबकि नवगछिया में सात बेंच और कहलगांव कोर्ट में दो बेंच लगाए गए थे। जिनमें काफी संख्या में लोग पहुंचकर अपने मामलों को निपटाने के लिए आवेदन दिए हुए थे। जिसको लेकर कोर्ट के द्वारा संबंधित विभागों को भी आज लोक अदालत के दौरान बुलाया गया था और कई मामलों का निपटारा […]

Noimg

कल होने वाली बी पी एस सी की परीक्षा और सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा को लेकर कई अधिकारियों की हुई बैठक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जिलाधिकारी ने दिए कई दिशा निर्देश, कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा परीक्षा को संपन्न भागलपुर कल होने वाली बीपीएससी और सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी के द्वारा समीक्षा भवन में सभी केंद्र अधीक्षक और परीक्षा ड्यूटी में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई। वही आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा संचालित करने का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी केंद्र अधीक्षकों को बताया कि कहीं से कोई कर्मचारी या परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएंगे, और ना ही किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक गजट भी परीक्षा केंद्र पर ले जाने पर रोक है। अगर कोई व्यक्ति मोबाइल या किसी तरह का गजट लेकर […]

Noimg

समाधान यात्रा में शारीरिक शिक्षा एवंम स्वास्थ्य अनुदेशक ने वेतन विसंगति सही करने का किया अनुरोध || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर समाधान यात्रा के तहद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर पहुंचे जहां बिहार स्पिनिंग मिल अलीगंज पहुंचते ही गर्मजोशी से लोगों ने उनका फूल माला व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद वो खीरीबांध तीनपुलिया गणेशपुर गांव पहुंचे जहां जीविका दीदी के स्टॉल का निरीक्षण करने के दौरान बिहार शारीरिक शिक्षा एवंम स्वास्थ्य अनुदेशक भागलपुर टीम द्वारा वेतन विसंगती के बारे में आवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया। मुख्यमंत्री ने बहुत ही ध्यान से उसे पढ़ा और संबंधित पदाधिकारी को आवेदन सौंप दिया वहीं शारीरिक शिक्षा एवम स्वास्थ्य अनुदेशक ने बताया की उनका मानदेय सिर्फ़ 8000रुपया रखा गया है जो एक दैनिक मजदूर से भी कम है साथ ही साथ उनको विद्यालय में आंशिक रूप से रखा गया […]

Noimg

मुख्यमंत्री नितीश कुमार समाधान यात्रा पर पहुंचे भागलपुर, बृहद आश्रय सिपेट प्रशासनिक भवन नवनिर्मित अतिथि गृह खेल भवन व ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी जगदीशपुर खीरीबांध के गणेशपुर का भ्रमण करते हुए कई विभिन्न स्टोलों का किया अवलोकन, फिर समीक्षा भवन में सांसद विधायक व अधिकारियों के साथ की बैठक मुख्यमंत्री ने कहा- भागलपुर से है मेरा पौराणिक संबंध जेपी आंदोलन में मैं यही था जेल में बंद, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर रहेगा मेरा विशेष ध्यान भागलपुर में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा काफी सफल रहा, आज नीतीश कुमार अपने समय से तकरीबन 11:20 बजे भागलपुर पहुंचे उसके बाद उन्होंने अपने समाधान यात्रा के तहत बिहार स्पिनिंग मिल अलीगंज पहुंचते ही गर्मजोशी से लोगों ने उनका फूल माला व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद वह वृद्ध आश्रम स्थल पहुंचे उन्होंने वृद्धाश्रम स्थान, सिपेट प्रशासनिक भवन नवनिर्मित जिला […]

Noimg

एक महिला की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर ईशाकचक थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी के पास की रहने वाली मंजू देवी का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। वहीं मृतका की मां का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति संजय कुमार भगत के द्वारा की गई है। मृतका की शादी पूर्णिया के रहने वाले संजय कुमार भगत के साथ 2017 में हुई थी। मृतका की मां का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी और दामाद को पूर्णिया में नहीं रहने देते थे और वहां से लड़ाई झगड़ा कर भगा दिया करते थे। जिसके कारण बेटी और दामाद को यह लोग यही रखते थे और दोनों के बीच लगातार लड़ाई झगड़ा होता रहता […]

Noimg

फीचर फिल्म “मेंही” एक विचार एक व्यक्तित्व जल्द दिखेगा पर्दे पर || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया आचार्य हरिनंदन बाबा आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत और पटना से आए आचार्य किशोर कुणाल ने मुंबई के अलावे बिहार व भागलपुर के कलाकार कर रहे हैं काम, मई से शूटिंग होगी शुरू और वर्ष 2023 के अंत में फिल्म “मेंही” दिखेगी सिनेमाघरों में भागलपुर स्थित महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के परिसर में आज गुरु महाराज महर्षि मेंही के जीवन पर आधारित दीपक शाह निर्देशित सुधांशु दुबे लिखित अवर पाथ इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एवं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के पूर्ण सहयोग से बनने वाली हिंदी फीचर फिल्म मेंही एक विचार एक व्यक्तित्व की औपचारिक घोषणा एवं पोस्टर का अनावरण हुआ, सौंदर्यकृत सद्गुरू निवास के लोकार्पण के साथ ही फिल्म […]

मध निषेध अधिनियम के तहत वारंटी गिरफ्तार || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी गॉव से गुरुवार की रात्रि भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायालय का वारंटी चकरामी निवासी डब्लू यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया.उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार आरोपित भारी मात्रा में शराब से भरी बेलोरो के साथ तस्करी मामले में पुर्व में जेल की हवा खा चुका है।कांड में न्यायालय का वांछित वारंटी होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। DESK 04