Month: February 2023

Noimg

नारायणपुर में सेविका,सहायिका ने बीस सूत्री मांगों के लिए दिया धरना || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर नारायणपुर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने बिहार राज्य संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रखंड अध्यक्ष सुनैना देवी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया गया।संबोधन में सेविका ओमाणु कुमारी ने कहा की सुबे की सरकार हम लोगों के साथ छलावा कर रही है। जिसके विरोध में प्रखंड स्तर पर सांकेतिक धरना है। इसके बाद जिला मुख्यालय एवं प्रदेश स्तर पर पटना में धरना दिया जाएगा। संबोधन में कई सेविका एवं सहायिका ने सरकार हमारी बात को क्यों नहीं मान रही है। जब उपमुख्यमंत्री विपक्ष में थी तो कहा गया था कि सेविका, सहायिका का मांग पूरा करूंगा अब तो सरकार सत्ता में आ गई है। और सेविका सहायिका के […]

लोडेड देशी कट्टा व छह जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया पुलिस जिला के खरीक पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस और एक बिडोलिया के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी की शुक्रवार को शाम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दो अपराधकर्मी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए लोदीपुर दियारा से नाव से लोदीपुर गाँव की ओर आ रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष खरीक के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल लोदीपुर घाट पहुँची तो दो. व्यक्ति पुलिस को देखकर नाव से उतरकर भागने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाये दोनो खरीक थाना क्षेत्र निवासी बबलू मंडल व खेलन मंडल है। तलाशी […]

Noimg

21सूत्री मांगो को लेकर सेविका-सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक :-खरीक प्रखंड की ऑंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने 21 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया.21 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की .धरना की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष कविता कुमारी मंडल एवं संचालन सचिव मृत्युंजय कुमार ने की. सेविका एवं सहायिकाओं ने राज्य सरकार से अन्य राज्यों की भाँति सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका का मानदेय 25 हजार एवं सहायिका का 18 हजार रुपये,ग्रेटयूटी भुगतान,लंबित मांगों का शीघ्र निष्पादन,प्रोत्साहन राशि देने,सेवा निवृति के बाद पेंशन, बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति,उप रजिस्टर का पूर्ण अधिकार और सेविकाओं से अवैध वसूली को बंद करने समेत 21 सूत्री मांगों के समर्थन और समस्याओं के समाधान की […]

कटरिया स्टेशन का होगा विकास, फुट ओवर ब्रिज निर्माण सहित प्लेटफार्म को किया जाएगा ऊंचा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा : कटिहार बरौनी रेल खंड पर स्थित कटरिया स्टेशन का अब विकास किया जाएगा. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा केन्द्रीय रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा. बताते चलें कि पिछले 6 माह पूर्व नवगछिया लोजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान के नेतृत्व में रंगरा प्रखंड के लगभग आधे दर्जन पंचायत के सैकड़ों लोगों ने कटरिया स्टेशन पर अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था. साथ ही मौके पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के डीआरएम को लोगों ने अपना मांगपत्र सौंपा था. रेलवे बोर्ड द्वारा लोगों की मांगों पर विचार करते हुए कटरिया स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज एवं रेलवे स्टेशन […]

Noimg

मड़वा में महाशिवरात्रि को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वर नाथ परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर मेला कमिटी एंव ग्रामीणों ने बैठक की जिसकी अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी व संचालन रुपेश कुमार रूप ने किया.बैठक में रमजानकी ठाकुरबाडी के महंथ राजेंद्र दास जी महाराज ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व दरोगा योगेश कुमार भी मौजूद थे.बैठक में बताया गया की 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. जिसको लेकर बाबा भोलेनाथ का भव्य बारात मंदिर परिसर से निकाला जाएगा.जो मड़वा ,सहोडी व जमालपुर गांव घूमते हुये मंदिर पहुंचेगा.जहां बाबा भोले का विवाह मां पार्वती से होगी.जिसे देखने इलाके से काफी संख्या से शिवभक्त पहुंचेंगे.वहीं और […]