Month: February 2023

Noimg

भागलपुर के ऐतिहासिक गोनुबाबा धाम मंदिर में हुआ राष्ट्रीयस्तर पर दंगल का आयोजन, देश के कई राज्यों से आए 108 पहलवानों ने दिखाया अपना जलवा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी गोरखपुर अयोध्या के बजरंगी पहलवान को पछाड़कर भागलपुर के गौतम पहलवान ने मारी बाजी आजादी के पहले से यहां होता आया है दंगल, देश के सैकड़ों नामी-गिरामी पहलवान यहां दिखा चुके हैं अपने पहलवानी का दम खम भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत सन्हौली पंचायत के ऐतिहासिक गोनूबाबाधाम मंदिर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया इसमें हजारों हजार की संख्या में आसपास के गांव के लोग मेले का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं, यह मेला इस क्षेत्र का बहुत बड़ा मेला है। हुआ राष्ट्रीय स्तर पर दंगल का आयोजन वहीं इस मेले में वर्षों से चले आ रहे दंगल का आयोजन भी होता आया है इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से पहलवान भागलपुर […]

Noimg

नहीं रहे नवगछिया के लोकप्रिय अखबार विक्रेता केदार प्रसाद उदयपुरिया || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड निवासी लोकप्रिय अखबार विक्रेता केदार प्रसाद उदयपुरिया का निधन रविवार को रात्रि आठ बजे हो गया. तीनटेंगा गंगा घाट पर सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. मालूम हो केदार जी नवगछिया के लोकप्रिय अखबार विक्रेता थे. 1987 से वे लगातार अखबार वितरण करने का काम कर रहे थे. पिछके दिनों से वे अधिक उम्र में होने वाली बीमारी से ग्रसित थे. वे अपने पीछे दो पुत्र नवगछिया के प्रमुख अखबार वितरक रंजीत उदयपुरिया और सुनील उदयपुरिया समेत दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं. केदार जी के निधन की सूचना मिलते ही अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष छोटेलाल ठाकुर, रंजीत ठाकुर, संतोष कुमार ने उनके आवास पर पहुंच कर […]

Noimg

घटना के बाद आक्रोशित हुए लोग, पदाधिकारियों के समझाने बुझाने पर हुए शांत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – विक्रमशिला सेतु पर सड़क हादसे में भाई बहन की दर्दनाक मौत के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे. लोग प्रदर्शन करने जाह्नवी चौक पहुंच गए थे. हालांकि घटना के तुरंत बाद नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर घटना के तुरंत बाद नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत आस पास के साथ थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. घटना के कुछ देर बाद ही किलर ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर जाह्नवी चौक टीओपी पर रखा था. जब आक्रोशित ग्रामीणों ने पूछा तो पुलिस ने लोगों के तेवर को देखते हुए उनलोगों को झूठी सूचना दे दी कि उक्त ट्रक को पिछले दिनों की पकड़ा गया है. जब लोगों को पता चला कि […]

Noimg

जमीन विवाद की जाँच करने पहुँचे खरीक थानाध्यक्ष के साथ बिकास मित्र ने पूरे परिवार संग मिलकर की हाथापाई || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक जमीन विवाद से संबंधित मामले की जाँच करने खरीक थानाध्यक्ष सोमवर की शाम तुलसीपुर गाँव पहुँचे.!थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान एवं पूरे टीम के साथ इसी गाँव के महिला बिकास मित्र सुप्रभा भारती ने अपनी बेटी एवं बेटे के साथ मिलकर परिवार के साफह गालीगलोज करते हुए हाथापाई करने लगा। काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष एवं पूरी टीम ने जान बचाईइस दौरान पूरी पुलिस टीम को मनबढ़ू बिकास मित्र ने केस में फंसा कर बर्दी उतरवाने एवं बर्बाद करने की भी धमकी दी. इसके बाद बिगड़ती स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष ने अतिरिक्त डीएपी फोर्स को बुलायाकिन्तु, इससे पूर्व ही पुलिस को फोन करते देख घिरने की आशंका से. बिकास मित्र पूरे परिवार के साथ भाग खड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार […]

Noimg

एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बीआरसी बीरबन्ना नारायणपुर में संकुल चकरामी के विद्यालय में नामांकित दिव्यांग बच्चों के साथ अभिभावकों, प्रधानाध्यापक एवं वर्ग शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण हुआ. इक्कीस प्रकार के दिव्यांगता एवं प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा किया गया. उनके प्रमाण पत्र व योजनाओं के बारे में बताया गया.मध्य विद्यालय वीरबन्ना के प्रधानाध्यापक जयशंकर ठाकुर , संजय कुमार झा, मोहम्मद नसीम उद्दीन, सुलोचना देवी, निरोज रजक आदि प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में उपस्थित थे.समावेशी शिक्षा के साधन सेवी ऋषिकेश कुमार, संतोष कुमार एवं जय कृष्ण दुबे ने प्रशिक्षण का सफलतम रुप से संचालन किया .जयकृष्ण दुबे ने बताया कि मंगलवार को अभिभावक प्रशिक्षण उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में होगा . DESK 04

Noimg

श्रीराम कथा यज्ञ को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नागर उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर मैदान परिसर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा यज्ञ को लेकर 251 कन्या कुमारी व महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. आयोजन समिति सदस्य उपसरपंच सुधीर शर्मा, पूर्व सरपंच अजय शर्मा व डा. सियाराम शर्मा ने बताया कि यज्ञ सोमवार से 14 फरवरी तक होगा.जिसमें कथावाचक वृंदावन वाले श्री विवेक दास सागर जी महराज के नेतृत्व में प्रत्येक संध्या चार बजे से सात बजे तक कथा एवं रासलीला का कार्यक्रम होगा. कलश शोभा यात्रा को सुबह नौ बजे से आशाटोल, नारायणपुर, मधुरापुर बाजार होते हुए बलाहा गंगा घाट पर जल भर कर कलश संकल्प विद्वान पंडित से कराकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह दल बल के साथ शोभा यात्रा […]

Noimg

सोनवर्षा बहियार में युवक को कुल्हाड़ी से गला पर हमला कर किया घायल ,मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार की शाम सोनवर्षा बहियार में मकई का फसल स्प्रे कर घर लौटने के दौरान विक्रमपुर वार्ड नंबर 9 निवासी अरविंद यादव के 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को कुल्हाड़ी से गला पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना के प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार ने बताया की हम और छोटू मकई स्प्रे कर घर लौट रहे थे.विक्रमपुर टेक बहियार में सोनवर्षा वार्ड नंबर 1 झलारी टोला निवासी प्रिंस कुमार रास्ते पर खड़ा था। जैश ही हमलोग बगल से निकले लगे तो प्रिंस ने छोटू को बाल पकड़ कर खींच कर बासा पर बांध दिया.हमको कहा तुम भाग जाओ नही तो तुमको भी मार देंगे.उसके हाथ में देशी कट्टा व कुल्हाड़ी था।हमको घोड़े के चाबुक से पीटने लगा .उसके […]

Noimg

अडानी मामले पर कांग्रेसियों ने एसबीआई बैंक के सामने दिया धरना || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को अडानी मामले पर प्रखंड कांग्रेस नेताओं ने एसबीआई बैंक झंडापुर के सामने एकदिवसीय धरना दिया.धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम ने किया.इस मौके कांग्रेसियों ने कहाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मित्र गौतम अडानी को अनुचित रूप से फायदा पहुंचाया है.कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की मांग को दोहराया कि किसी जांच एजेंसी या फिर किसी जज से इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए.कांग्रेसियों का आरोप था कि एलआईसी और स्टेट बैंक में आज तक कभी कोई सवाल नहीं हुआ. लेकिन 70 साल बाद यह पहला मौका है जब इस तरह के सवाल उठ रहे हैं.उसके बाद महामहिम राज्यपाल के नाम मांग पत्र शाखा प्रबंधक ,एसबीआई झंडापुर व प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. जिसमें अडानी […]