Month: February 2023

Noimg

ताईक्वांडो के 17 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – खेल विभाग , बिहार सरकार के द्वारा आयोजित भागलपुर जिला दक्ष विधालय खेल प्रतियोगिता में नवगछिया प्रखण्ड के 17 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है. प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर खेल भवन में किया गया था. पदक जितने पर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, अशोक सिंह, प्रखण्ड खेल संयोजक सह खेल शिक्षक रविकांत रंजन, अंतरराष्ट्रिय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स कोच मो नाजिम विकास चौरसिया अमित कुमार, प्रिसराज, क्रिकेट कोच प्रमोद शर्मा अनुराग साह आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों मेंजिनी खातुन, अन्नया, तान्या, प्रिया कुमारी, रितु, हरिओम, इशू, भुपेन्द, पियूष, यसराज, जयंतराज, रवि, रिसव […]

बैंक डकैती कांड – बेगुसराय और खगड़िया के अपराधियों द्वारा दिया गया वारदात को अंजाम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुए ₹9.5 लाख रुपये डकैती के मामले में पुलिस घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है. पुलिस की ज्यादा गतिविधि खगड़िया और बेगुसराय जिले में है. आशंका है कि इन्हीं दोनों जिले के शातिर अपराधियों ने स्थानीय अपराधियों से मिली भगत कर घटना को अंजाम दिया है. अब इस कांड पर नवगछिया एसपी द्वारा गठित एसआईटी के अलावा, एसटीएफ टीम को भी अनुसंधान और छापेमारी में लगाया गया है. शुक्रवार को वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों टीमों के साथ पुलिस की रणनीति पर विचार विमर्श भी किया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन में पूरी कार्रवाई […]

Noimg

ठीक हो रहे हैं परमेश्वर बाबू, ग्रामीणों में पूरा मामला बना चर्चा का विषय || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – तेतरी गांव निवासी पेंशनर समाज के वयोवृद्ध परमेश्वर झा के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. उनकी पुत्री प्रीति झा लगातार उनके साथ है. प्रीति झा ने बताया कि श्री झा का बीपी काफी लो गया था जिसके बाद उन्हें जीरो माइल के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. प्रीति झा ने कहा कि गुरुवार से ही उनके हालत में लगातार सुधार हुआ है. अब वे बात कर रहे हैं और घर जाने की जिद भी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें समझा बुझा कर अस्पताल में रखा जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया है कि दो से तीन दिन में श्री झा के बिल्कुल ठीक हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद वे […]

कलयुगी पुत्र का कारनामा : जीवित पिता को मृत बता बेच दी जमीन,नवगछिया के तेतरी का मामला || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

जिस बेटे को कंधों पर बिठाकर दुनियादारी सिखायी, वही जीते जी मृत घोषित कर चुपचाप निकल गया “जिस अंगुली से कभी ‘अ से अनार आ से आम लिखना लिखाया था, उसी अंगुली से म से मौत लिखते हाथ नहीं कांपे जब कभी खिलौने के लिए रोता था, वो पिता उसकी आंखों में आंसू देख नहीं पाते थे और खुद के खर्चे में कटौती कर उसके लिये खिलौने लाते थे बेटे की आंखों में वे खुशी के फूल देखना चाहते थे । पिता की मौत की झूठी पटकथा लिखते वक्त बेटे की आखों में एक बार भी आंसू नहीं उमड़ा दिल नही पसीजा । परमेश्वर झा एक सेवानिवृत शिक्षक उम्र है 87 वर्ष के तेतरी के रहनेवाले है. उनकी पत्नी का […]

Noimg

कलयुगी पुत्र का कारनामा : जीवित पिता को मृत बता बेच दी जमीन,नवगछिया के तेतरी का मामला
शनिवार को बैठक में होगी सुनवाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जिस बेटे को कंधों पर बिठाकर दुनियादारी सिखायी, वही जीते जी मृत घोषित कर चुपचाप निकल गया “जिस अंगुली से कभी ‘अ से अनार आ से आम लिखना लिखाया था, उसी अंगुली से म से मौत लिखते हाथ नहीं कांपे जब कभी खिलौने के लिए रोता था, वो पिता उसकी आंखों में आंसू देख नहीं पाते थे और खुद के खर्चे में कटौती कर उसके लिये खिलौने लाते थे बेटे की आंखों में वे खुशी के फूल देखना चाहते थे । पिता की मौत की झूठी पटकथा लिखते वक्त बेटे की आखों में एक बार भी आंसू नहीं उमड़ा दिल नही पसीजा । परमेश्वर झा एक सेवानिवृत शिक्षक उम्र है 87 वर्ष के तेतरी के रहनेवाले है. उनकी पत्नी का […]

Noimg

नाथनगर सीओ के खिलाफ प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नाथनगर की सीओ स्मिता झा के खिलाफ गठित आरोप पत्र पर उनके जवाब पर जिला प्रशासन की ओर से मंतव्य रिपोर्ट भूमि सुधार व राजस्व विभाग को भेजी गई। इसमें मुख्य रूप से सीओ पर 4 आरोप लगे हैं। इसका उन्होंने जवाब दिया था। इसमें कहा गया है कि 27 अप्रैल 2022 को डीडीसी के निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के केसों का निपटारा पहले आओ और पहले निपटा दो कि दर्ज पर नहीं किया गया है। साथ ही अंचल में सरकारी भूमि के अच्छा मामला हूं मैं सिर्फ एक ही निपटारा किया गया है। भूमि मापी के तहत 10 आवेदन पेंडिंग पाए गए। मापी के लिए लंबा समय दिया इसके बाद भी मामले का निपटारा नहीं होने से भूमि […]

Noimg

भागलपुर में लंबे अरसे बाद लगा डिज्नीलैंड मेला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।फनवर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला लता आदित्य इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से भागलपुर गुमटी नंबर 3 रेलवे मैदान इशाकचक थाना के पास आयोजित की गई है। गौरतलब हो कि यह फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला लता आदित्य इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से जो प्रारंभ किया गया है यह 10 मार्च तक चलेगा, इस मेले में हर तरह की चीजें हैं, डिज्नीलैंड के ऑनर अनुज कुमार मनीष कुमार सत्यम आदित्य और वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बताया यहां कई राज्यों से लोग यहां दुकानें लगाए हैं साथ ही कई तरह के आकर्षक झूले लगाए गए हैं कहीं चाय कॉफी की दुकानें तो कहीं मिनी मार्केट सजाए गए हैं, वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए डिज्नीलैंड मेला […]

Noimg

एशियाई जलीय पक्षी गणना का कार्य शुरू ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नवगछिया अनुमंडल और आस पास के क्षेत्रों में गुरुवार को एशियाई जलीय पक्षी गणना की शुरुआत की गयी. गणना का नेतृत्व वन संरक्षक एस सुधाकर कर रहे थे जबकि मौके पर डीएफओ भरत चिन्तापल्ली, पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजीत कुमार, ज्ञानचंद्र ज्ञानी, डॉ प्रो सुनील चौधरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह, अमन कुमार, पूनम कुमारी मौजूद थे. जानकारी दी गयी है कि टीम ने गोपालपुर के डिमहा, नवगछिया के कटिया धार, गोपालपुर के गंगा प्रसाद झील, खगड़िया के पसराहा में गणना किया गया है. आज जगतपुर में भी गणना किया जाएगा.10 फरवरी से इस कार्य को समाप्त कर लेना है. पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त गणना से पक्षियों की सही संख्या में बारे में पता चलेगा. जानकारी दी गयी है […]

Noimg

अनोखा बकरी चोर गिरोह हुआ सक्रिय || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर विषहरी स्थान के समीप पुलिस ने बकरी चोर का एक कार जब्त किया है और अग्रिम करवाई में जुट गई है,वही मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में तीन चार की संख्या में बकरी चोर एक कार से चंपानगर इलाके के तांती बाजार से बकरी चोरी कर रहे थे तभी लोगो ने देख लिया और हंगामा करते हुए उसका पीछा किया , इस दौरान बकरी चोर जाम में फंस गया और कार छोड़ कर भागने में सफल रहा ,वही लोगों ने बताया कि बकरी चोर पकड़ाने ले बाद तांती बाजार के पीड़ित बकरी पालन करने वाले आने बकरी लेकर चले गए, वही लोगो की हंगामा की खबर […]