Month: February 2023

Noimg

नाथनगर में चालक का हाथ पैर बांधा ,ई रिक्शा लूटकर ले गए || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

थाना क्षेत्र के दोगच्छी के समीप बेखौफ बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक का हाथ पैर बांधकर गाड़ी छीन लिया। मामले को लेकर पीड़ित ई रिक्शा चालक ने नाथनगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर के निवासी परमानंद साह के पुत्र शुभम कुमार भागलपुर के पर्वती में रहकर ई रिक्शा चालक अपना भरण पोषण करता था। बुधवार की रात करीब 8:00 यात्री लेकर दोगच्छी गया था और वापस लौटने के दौरान दोगच्छी बाईपास के पास तीन युवक ई-रिक्शा को रोककर बैठ गए और नाथनगर चलने को कहा। मना करने पर बदमाशों ने शुभम के हाथ-पैर बांध दिए और ई रिक्शा लेकर फरार हो गया। नाथनगर थाना इंस्पेक्टर खलीक उजमा […]

Noimg

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग में इंडियन केमिकल सोसायटी भागलपुर के द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 040

देश व विदेशों के प्रोफ़ेसर छात्रों को करेंगे संबोधित व देंगे नई जानकारी भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने आज इंडियन केमिकल सोसायटी भागलपुर केमेस्ट्री विभाग के द्वारा केमिकल व केमिस्ट्री से संबंधित दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, यह सेमिनार 3 फरवरी एवं 4 फरवरी को आयोजित हो रहा है, आज सेमिनार का पहला दिन था, यह सेमिनार विशेष लेक्चर के साथ प्रारंभ हुआ, सेमिनार में विशेष लेक्चर के लिए डॉ डीसी मुखर्जी और सुदीप दास उपस्थित हुए हैं वही चेकोस्लोवाकिया से गौरव कुमार भी छात्रों को संबोधित करेंगे जर्मनी और जापान के. प्रोफेसर अतुक शु का ऑनलाइन वर्चुअल लेक्चरर भी होना है साथ ही पटना से सुजय कुमार सावंत शांतिनिकेतन से प्रोफेसरों ने चौधरी पुणे से समर राय के […]

Noimg

खानपुर पंचायत के वार्ड 2 में घरेलू विवाद होने पर एक नवविवाहिता को घर वालो ने ही किया हत्या || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बाथ थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज कर घटना कि छानबीन में जुटी भागलपुर सुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत के वार्ड 2 में एक नवविवाहिता को घरेलू विवाद होने पर घर के ही लोगों ने गले में फांसी लगाकर कर दी हत्या | वही इस मामले में फुफेरा भाई अंकित कुमार ने बताया कि हमारी बहन मोनिका कुमारी करसौप गाँव के रहनेवाली है छ: माह पुर्व खानपुर पंचायत के रहनेवाले परसुराम मंडल के पुत्र नीतीश कुमार से शादी हुई थी| जो घरेलू विवाद होने पर मोनिका कुमारी को गुरुवार के दिन देररात घर में ही घर के लोगों ने फांसी लगाकर हत्या कर […]

Noimg

आभूषण दुकान का ताला काट 50 हजार नगदी व जेवरात उड़ा ले गए चोर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नाथनगर में बीती देर रात नाथनगर थाना क्षेत्र के कलबलिया पुल के समीप मथुरापुर रोड में अज्ञात चोरों ने आभूषण दुकान का ताला काट 50 हजार नगदी व सोने चांदी के बने कई आभूषणों की चोरी कर लिया है।इस बाबत आभूषण दुकानदार मिरजान हाट निवासी सूरज कुमार ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।सूरज ने दिए आवेदन में लिखा है की बीते बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हम अपना दुकान बंद कर अपना घर मिरजान चले गए थे। गुरुवार की अहले सुबह मकान मालिक ने फोन करके सूचना दिया की तुम्हारे दुकान में चोरी हुई है,चोर ने सेटर में लगे ताला को काट कर घटना को अंजाम दिया है। मैं आनन फानन […]

नाबालिग की शादी को रोकना पड़ गया महंगा, लग गया 3 लाख 11 हजार का जुर्माना,भागलपुर के नवगछिया का मामला || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा के मुरली गांव के एक नाबालिग लड़की की शादी को रोकना मंहगा पड़ गया. गुरुवार को हुई पंचायती में युवक पर ₹311001 का जुर्माना लगाया गया. युवन ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए जुर्माने का भुगतान करना भी स्वीकार कर लिया है. युवक चंद्रखरा गांव निवासी खगेंद्र मंडल है. जानकारी मिली है कि एक फरवरी को मुरली गांव में एक शादी होनी थी. जिसमें बात सामने आयी कि लड़की नाबालिग है. बारात आ गयी थी, कुछ देर में ही शादी हो जाती. लेकिन खगेंद्र ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दे दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा लड़की को नाबालिग पाते हुए शादी को रोक दिया गया. बरात लौट गयी. इसके बाद सुबह गांव में […]

Noimg

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का मानसिक संतुलन खो गया है, पहले उन्हें इलाज कराना चाहिए- भागलपुर विधायक अजीत शर्मा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर दिए बयान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। उन्हें पहले इलाज कराने की जरूरत है। उपेंद्र कुशवाहा का मानसिक संतुलन खो चुका है और वह कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं। विधायक अजीत शर्मा ने कहा जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा अभी तक कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हिस्सा चाहिए अब तेजस्वी यादव के बारे में बोलने लगे कि 10% लोग ही राजद के सत्ता में हैं उन्हें यह पता नहीं है कि जो भी सरकार बनती है उसे […]

इस्माईलपुर मुखिया के आवास पर बेखौफ अपराधियों ने की गोलीबारी, स्थानीय लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर : – इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी भिट्ठा पंचायत की मुखिया किरण देवी के आवास पर बेखौफ अपराधियों के द्वारा गोलीबारी किया गया. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर इस्माईलपुर पुलिस को हथियार व गोली के साथ सुपुर्द किया. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर पश्चिमी भिट्ठा की मुखिया किरण देवी के आवास पर कमलाकुंड निवासी विजय यादव के द्वारा गोली फायरिंग कर दहशत फैलाया गया. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया कि अभियुक्त विजय यादव को हथियार- गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रसर कार्रवाई की कार्रवाई जायेगी. मुखिया पति अनिल पोद्दार ने बताया कि मैं घटना के समय घर पर नहीं था. अचानक […]

Noimg

नवगछिया में एशियाई जलीय पक्षी गणना का कार्य शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल और आस पास के क्षेत्रों में गुरुवार को एशियाई जलीय पक्षी गणना की शुरुआत की गयी. गणना का नेतृत्व वन संरक्षक एस सुधाकर कर रहे थे जबकि मौके पर डीएफओ भरत चिन्तापल्ली, पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजीत कुमार, ज्ञानचंद्र ज्ञानी, डॉ प्रो सुनील चौधरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह, अमन कुमार, पूनम कुमारी मौजूद थे. जानकारी दी गयी है कि टीम ने गोपालपुर के डिमहा, नवगछिया के कटिया धार, गोपालपुर के गंगा प्रसाद झील, खगड़िया के पसराहा में गणना किया गया है. आज जगतपुर में भी गणना किया जाएगा.10 फरवरी से इस कार्य को समाप्त कर लेना है. पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त गणना से पक्षियों की सही संख्या में बारे में पता चलेगा. जानकारी दी गयी […]

Noimg

मारुति कार के धक्के से दो घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव के पास 14 नंबर सड़क पर एक मारुति कार के धक्के से दो बच्चे घायल हो गए. घयलों में पचगछिया निवासी टिंकू कुमार का पीटर आठ वर्षीय मंगलू कुमार और सिकंदर रजक की पुत्री नौ वर्षीय सोनम कुमारी है. जानकारी मिली है कि दोनों दुकान से लौट रहे थे और इसी क्रम में एक सफेद रंग की मारुति कार ने दोनों को धक्का दे मारा. घटना स्थल से दोनों को इलाज कद लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने दोनों घयलों की सुध अस्पताल जा कर ली है. श्री यादव ने कहा कि […]

बजट की बड़ी बात – नवगछिया को भी मिली सौगात, नवगछिया रेलवे स्टेशन बनेगा अमृत भारत स्टेशन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी को संसद में भी पेश किये गए आम बजट में नवगछिया को भी खास शौगात दी गई है. इसके तहत बजट में घोषित की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनपुर रेल मंडल के नवगछिया सहित 18 स्टेशनों का चयन किया गया है. जहाँ रूफटॉप प्लाजा और सिटी सेंटर बनेंगे. यहां लंबे प्लेटफॉर्म, गिट्टी रहित रेल ट्रैक और 5जी कनेक्टिविटी की भी उपलब्धता रहेगी. इस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोनपुर रेल मंडल के 18 स्टेशनों मुजफ्फरपुर, ढोली, रामदयालु नगर, बरौनी, हाजीपुर, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, दलसिंहसराय, सोनपुर, लखमीनिया, शाहपुर पटोरी, महेशखूंट, दिघवारा, साहेबपुर कमाल, भगवानपुर और बेगूसराय का चयन किया गया है. इसके साथ ही बिहार […]