Month: February 2023

Noimg

कुख्यात बदमाश कन्हैया की तलाश में कारगिल दियारा में सघन छापेमारी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस को सूचना मिली की सोनवर्षा दियारे का कुख्यात फरार अपराधी कन्हैया चौधरी पिता-मनोज चौधरी कारगिल दियरा में छुपा हुआ है. सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में दरोगा चनबीर यादव, दिपिका जूही और डीएपी बल तथा खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान को दूसरे तरफ से सहयोग में लेकर करगिल दियरा की घेराबंदी कर छापामारी किया गया. दियारा क्षेत्र काफी दुरूह रहने और कास (जंगल) का फायदा उठाकर अपराधी कन्हैया चौथरी अपनी घोड़ी छोड़कर जंगल मे भागने मे सफल रहा. पुलिस ने कन्हैया का पीछा किया. लेकिन कास (जंगल) का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. हांलाकि पुलिस ने कन्हैया के घोड़ी को पकड़ लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कन्हैया जल्द ही पुलिस की […]

Noimg

बलाहा गांव में मनायी गयी शहीद जगदेव बाबू की जयंती || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के आशा उपेंद्र सेवा सदन बलाहा के प्रांगण में प्रखंड जदयू ने बिहार लेनिन के नाम से विख्यात बाबू जगदेव प्रसाद की सौवीं जयंती मनाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल पटेल व संचालन रंजीत मंडल ने किया. पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगदेव की प्रेरणा से जदयू समाजवाद की राजनीतिक को आगे बढा रहे है. वरिष्ठ जदयू नेता सुदामा साह ने कहा कि जगदेव बाबू गरीब शोषित के आवाज थे. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू समाजवाद का बड़ा दर्पण है. मौके पर मनीष नागर, अमिताभ शर्मा ,बबलू सिंह, अमित कुमार,अमर कुमार, दयानंद पंडित, सहित अन्य जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

ढोलबज्जा सरपंच ने आईजी से मिलकर की विशुराउत मंदिर के अवलोकन करने की मांग || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार ने पटना में आईपीएस अधिकारी अग्निशमन एवं गृह रक्षक विभाग के पुलिस महानिरीक्षक विकाश वैभव से मुलाकात कर चौसा प्रखंड के पचरासी स्थित लोक देवता बाबा विशुराउत मंदिर आकर अवलोकन करने एवं इनकी धार्मिक महत्ता को प्रचारित करने का आग्रह किया है। मालूम हो कि आईपीएस अधिकारी विकाश वैभव देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का अवलोकन कर उनकी महत्ता को प्रचारित-प्रसारित करते हैं। ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार ने आईजी विकाश वैभव को बाबा विशुराउत मंदिर की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि यह मंदिर गंगा और कोसी नदी के गर्भ में अवस्थित है। मंदिर अपने धार्मिक महत्व के कारण सैकड़ों वर्षों से जाना जाता है। साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक […]

Noimg

नारायणपुर में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन ले अनुश्रवण इकाई की बैठक || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखण्ड मुख्यालय के वेश्म कार्यालय में गुरूवार को प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन एसएलडब्लूएम की प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई (बीपीएमयू)कीबैठक प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी के साथ किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में चयनित ग्राम पंचायतों में (भीपीयू)का निर्माण एवं ग्राम पंचायतों द्वारा शीघ्र सामग्री क्रय किए जाने का प्रस्ताव एवं वित्तीय वर्ष में चयनित ग्राम पंचायतों द्वारा सार्वजनिक परिसंपत्तियों का निर्माण एवं सोकपिट जंक्शन चेंबर आउटलेट पॉइंट का निर्माण सभी सदस्यों को अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष में चयनित ग्राम पंचायतों में जहां(डब्लूपीयू) का निर्माण पूर्ण एवं संचालित है वहॉ स्वच्छता से संबंधित सभी गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन एवं अनुश्रवण हेतु बीपीएमयू के […]

Noimg

कटिहार सीडीपीओ ने दाता मांगनसाह के मजार पर चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। गुरूवार को कौमी एकता व आपसी भाईचारे के प्रतीक मिल्की गांव स्थित दाता मांगनसाह रहम तुल्ला अहैल के मजार पर कटिहार सीडीपीओ रेणु कुमारी ने हाजिरी लगाई। इस मौके पर कटिहार सीडीपीओ रेणु कुमारी ,मोहम्मद रजीउर रहमान उर्फ छोटू बाबुसा प्रवीण एवं जिप मोइन राइन व पंसस अमन आनंद ने दाता मांगनसाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं सीडीपीओ ने कहा दाता का दर काफी शक्तिशाली है। यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता।उसके बाद उन्होंने मन्नत का धागा बांधा। वहीं चादरपोशी के बाद दाता के मजार पर चढ़े चादर भेंट कर एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के  जिला संयोजक मोहम्मद अरशद अली व महमूद गजनवी ने अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। […]

जयहिंद क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज,उद्घाटन मुकाबले में पटना ने मारी बाजी नवगछिया को 52 रनों से दी मात ,आकाश मैंन ऑफ द मैच || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। गुरूवार को प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर  ड्यूज बॉल इंटर स्टेट जय हिंद क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पटना और नवगछिया के बीच खेला गया। वहीं टॉस जीतकर पटना की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। इससे पूर्व मुकाबले का उद्घाटन  देशबन्धु पटेल महामंत्री ओबीसी मोर्चा ,समाजसेवी विजय यादव नाथनगर व सचिव पंकज कुमार ने फीता काटकर किया।वहीं पटना ने बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। पटना की तरफ से आकाश ने 29 बॉल पर 66 रन एवं राहुल ने 27 बॉल पर 25 रनों का योगदान दिया। वहीं नवगछिया की ओर से औरंगजेब ने तीन एवं अमन ने दो विकेट चटकाते हुए खिलाडियों को पेवेलियन भेजा। वहीं जवाब […]

Noimg

जिला जदयू ने मनाया अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | जदयू के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में श्री कृष्णा विवाह भवन नवगछिया में अमर शहीद जगदेव बाबू जयंती समारोह मनाई गई। जिसमें जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीद जगदेव बाबू का योगदान एक अच्छे समाज को गढने में पूरा जीवन लगा दिए। जगदेव बापू ने कहा था की दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है धन धरती और राजपाट में नब्बे भाग हमारा है ।इस मौके पर जदयू के बिहार प्रदेश अति पिछड़ा के उपाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद, नगर परिषद उपसभापति प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ प्रमोद कुमार […]

Noimg

मोटरसाइकिल के धक्के से छात्रा जख्मी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना के समीप बीएसएनएल कार्यालय के सामने गुरुवार को मोटरसाइकिल के धक्का से छात्रा दिक्षा राज जख्मी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में बताया कि मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से पसराहा की तरफ से बिहपुर की ओर जा रहा था। जबकी छात्रा अपनी बहन के साथ शैक्षणिक कार्य के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर जाने के . दौरान अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने अचानक धक्का मार दिया। जिसके कारण एनएच 31 पर ही गिर कर बेहोश हो गई।मौके पर भवानीपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के साथ चालक को थाना ले जाया गया। और परिजनों को घटना की जानकारी दिया परिजनों ने जख्मी छात्रा दीक्षा राज का प्राथमिक उपचार निजी क्लीनिक मधुरापुर बाजार में […]

Noimg

गोपालपुर के तिरासी में विद्युत तार के सटने से दो युवा गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कई जिलों के श्रद्धालुओं के समागम का महापर्व माघी पूर्णिमा के अवसर पर रंगरा थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा स्थित गंगा नदी के किनारे बाबा बटेश्वर नाथ के मेला के अवसर पर पिछले कई वर्षों से मधेपुरा जिले के बिहारीगंज नवटोलिया के पचीस तीस लोग ट्रैक्टर पर मेला में बेचने हेतु मनिहारी का सामान व बांस बल्ला लेकर गंगा घाट जाने के दौरान गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी चौक के निकट ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत तार के सट जाने से अफरा तफरी मच गयी । बिजली तार के सटने से ट्रैक्टर पर सवार कृष्णा कुमार पिता चन्द्रश्वरी साह व प्रकाश कुमार पिता स्व गणेश साह घायल हो गया.आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु सुकटिया बाजार के निजी […]