Month: February 2023

Noimg

सुरेश भगत बने लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भागलपुर जिला प्रभारी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजू तिवारी द्वारा लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर सुरेश भगत को नामित किया गया है. इसके साथ ही श्री भगत को भागलपुर जिला का संगठन प्रभारी भी बनाया गया है. इनके मनोनयन पर जिला अध्यक्ष श्री अवधेश पासवान ,प्रभात रंजन, गोपाल कुमार, विलास शर्मा , ज्ञान चंद्र कुमार, वकील सिंह, अवध किशोर शर्मा, संतोष मेहता, जयराम सिंह, जितेंद्र कुमार ,मंजीत कुमार ,मुरलीधर भगत ,गोवर्धन यादव, नेपाली सिंह, राज कुमार सिंह ,राजेंद्र सिंह ,शोषण कुमार, राम कुमार, दीपक कुमार, मुरलीधर जायसवाल ,सियाराम यादव, पूनम देवी, कृष्ण नंदन पासवान, पिंकू कुमार , प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, परमानंद भगत, कैलाश बिहारी, सुनील शर्मा, […]

Noimg

मंदिर की स्थापना दिवस पर पूजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर ओपी परिसर में बुधवार को बजरंग वली मंदिर की स्थापना दिवस पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया. यजमान की भूमिका में एएसआई मुकेश कुमार सिंह व पुरोहित पंडित नवीन झा रहे. कार्यक्रम में भजन गायक दीपक मिश्रा के द्वारा भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया.सिपाही विरेंद्र पासवान ने बताया कि हर वर्ष माघ शुक्ल पक्ष एकादशी को यह आयोजन होता हैं. इस दौरान आंगुतकों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया. मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, एएसआई मुकेश यादव, दयानंद पासवान , रेखा कुमारी सहित अन्य मौजूद थें. DESK 04

औलियाबाद के किशोर हत्याकांड के नामजद गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर ओपी पुलिस ने मंगलवार की रात औलियाबाद के जबदर टोला से 15 वर्षीय किशोर सूरज सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी निवास सिंह है.जिसे जुबनाइल कोर्ट में पेश करने भागलपुर भेज दिया गया.ज्ञात हो की 21 जनवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान सूरज सिंह को निवास सिंह ने कनपटी पर बल्ले से मार दिया था. जिस कारण सूरज जमीन पर घायल होकर गिर गया था.परिजनों ने उसे इलाज के लिये भागलपुर भेजा था.जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गया था.सूरज इस वर्ष मेट्रिक का परीक्षा देने वाला था. इस हत्या के बाबत मृतक के बड़े भाई सुमित ने हत्या का केस दर्ज कराया था. DESK […]

डीयूज बॉल इंटर स्टेट -जय हिंद क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबल आज ,पटना व नवगछिया के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर डीयूज बॉल इंटर स्टेट -जय हिंद क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज गुरुवार को होगा.यह जानकारी देते हुये आयोजन समिति के व्यवस्थापक सह कोच अशोक अकेला ने बताया की उद्घाटन मुकाबला पटना व नवगछिया के बीच खेला जाएगा.इस टूर्नामेंट में आठ टीम पटना,नवगछिया ,कटिहार ,भागलपुर खगड़िया ,मुंगेर , नारायणपुर एवं लत्तीपुर की टीम भाग ले रही है .वहीं टूर्नामेंट का उद्घाटन देशबन्धु पटेल महामंत्री ओबीसी मोर्चा खगड़िया एवं मुख्य अतिथि विजय यादव समाजसेवी ,नाथनगर भागलपुर करेंगे।वहीं टूर्नामेंट के सफल संचालन में गौतम ,पल्लव ,नीतीश ,अरविंद आनंद ,पंकज कुमार ,रबाडा व प्रिंस कुमार की भूमिका रहेगी. DESK 04

Noimg

सबसे ज्यादा लाभ बिहार को – शैलेन्द्र || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बजट के बाद एक प्रेस नोट के माध्यम से बिहपुर विधानसभा के विधायक इ कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि अमृत काल के बजट का सबसे ज्यादा लाभ बिहार जैसे गरीब राज्यों को मिलेगा. इस बजट से बिहार को केंद्रीय करों के हिस्से के रूप में एक लाख 7 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. पिछले वर्ष की तुलना में यह राशि 25,101 करोड़ रुपये अधिक होगी. श्री शैलेंद्र ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के सबसे ज्यादा आवास बिहार में बनते हैं, उसमें 66 फीसद की भारी वृद्धि कर इसमें 79000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि अमृत काल के बजट से बिहार को 13,000 करोड़ का व्याजरहित ऋण मिलेगा, जिसका भुगतान […]

Noimg

अंगिका दिवस पर जयमंगल टोला में हुई कवियों और साहित्यकारों की जुटानी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक फरवरी को अंगिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया. प्रथम सत्र में अंगिका की शुद्ध वर्तनी और लेखनी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. दूसरे सत्र में ‘अपनों बोली’ नाम से एक वैचारिक सत्र का आयोजन किया गया जबकि तीसरे सत्र में सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. समारोह में कोसी, सीमांचल और मध्य बिहार के अलावा बड़ी संख्या में कवियों, साहित्यकारों ने भाग लिया. समारोह का संयोजन और तीनों कार्यक्रम की अध्यक्षता अंगिका के ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा ‘आत्मविश्वास’ कर रहे थे. मुख्य अथिति के रूप में मौजूद अंगिका अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो […]