Month: February 2023

Noimg

इंटर परीक्षा शुरू, पहले दिन 4068 छत्राओं ने दी परीक्षा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के छः केंद्रों पर पहले दिन दोनों पालियों में कुल 4068 छत्राओं ने इंटर की परीक्षा दी है. प्रथम पाली में कुल 728 छत्राओं ने परीक्षा दे है तो दूसरी पाली में 3340 छात्राओं ने परीक्षा दी है. पदाधिकारियों ने कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का दावा किया है. परीक्षा को लेकर नवगछिया नगर और आप पास के क्षेत्रों में वाहनों की अत्यधिक आवाजाही देखी गयी, जिसके कारण परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने के समय केंद्र के आस पास जाम की स्थिति देखी गयी. हालांकि सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गए थे, जिससे अधिक परेशानी नहीं हुई. नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय, एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर अमर विश्वास […]

Noimg

नवगछिया : आम बजट 2023 पर पक्ष और विपक्ष की राय || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने कहा कि एक बार फिर से सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सूत्र वाक्य को चरितार्थ किया है. इस बजट से बिहार को ज्यादा फायदा मिलेगा जबकि आम आदमी को इस बजट से काफी लाभ मिलने वाला है. यह ऐतिहासिक बजट है, जो देश की अर्थ व्यवास्था को नई ऊचाइयां प्रदान करेगा. वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री जी इसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद के पात्र हैं. बजट पर पक्ष, विपक्ष की राय नवगछिया – बजट को लेकर सत्ता और विपक्ष के लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि एक ऐतिहासिक बजट पेश कर सरकार ने विपक्ष को मुद्दा […]

Noimg

भागलपुर में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों पर कॉलेज के निजी गार्ड द्वारा लाठीचार्ज || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में कई इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा देने से रह गए वंचित भागलपुर।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बुधवार को इंटर की परीक्षा शुरू हुई, आज पहली पाली में गणित विषय को लेकर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ वहीं द्वितीय पाली में आर्ट्स के छात्रों का हिंदी विषय था, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत महादेव सिंह कॉलेज में भी विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था जहां द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत महादेव सिंह कॉलेज का मुख्य गेट 1:35 पर बंद कर दिया गया गेट के बाहर तकरीबन 20 से 25 परीक्षार्थी बाहर ही रह गए, 1:37 पर उन परीक्षार्थियों ने गेट खुलवाने के लिए आग्रह किया और मुख्य […]

नवगछिया के The Beast fitness Club में शानदार ऑफर 07 फ़रवरी तक, मात्र 3500 में एक साल फ्री || GS NEWS

उपलब्धिखेल कूदनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप रविवार को एक जिम सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया है। युवाओं की जरुरतमंद जिम सेंटर द बिस्ट फिटनेस क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया। जिम के संचालक डीषीकांत ने बताया कि जिम सेंटर में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, पर्सनल ट्रेनिंग एवं फैट लॉस की विशेष सुविधा उपलब्ध है। जिम सेंटर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है और यह नवगछिया के फोरलेन विजय घाट रोड रेलवे ओवरब्रिज के निकट है नवगछिया क्षेत्र में नए जिम सेंटर को खुलने से आसपास के लोगों को भी काफी उत्साह और उनके लिए काफी लाभदायक रहेगा । वहीं उन्होंने बताया कि इस जिम सेंटर में विशेष बम्पर ऑफर के तहत नामांकन लेने में पच्चास प्रतिशत की भारी छूट […]

Noimg

राजद नेता का विधान सभा प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बिरेंद्र ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा उन पर पार्टी को शो काउज् करना चाहिए || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,उपेंद्र कुशवाहा के लगातार बगावती तेवर को देखते हुए राजद नेता सह विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बिरेंद्र ने कहा है कि बीजेपी से अलग हटकर महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही कई लोग चाहते हैं कि महागठबंधन की सरकार नहीं रहे। जिसमें वह लोग लगे हुए हैं। लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी टूटने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी पुराने है। लेकिन मंत्री नहीं बने हैं तो इसकी नाराजगी कहां है। उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें तो बहुत कुछ मिला। वही उपेंद्र कुशवाहा पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली […]

Noimg

नगर निगम भागलपुर में स्थाई समिति के सदस्यों को नगर विकास विभाग के उप सचिव ने दिलाया शपथ ग्रहण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर नगर निगम में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित महापौर उपमहापौर सहित 7 स्थाई समिति के सदस्यों ने नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर उपसचिव की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण किया। अस्थाई सदस्यों की टीम को नगर विकास विभाग के उप सचिव राहुल वर्मा ने सबों को शपथ ग्रहण कराया ,वही शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात निगम में होने वाले कार्य को लेकर चर्चा हुई । वही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने बताया कि महापौर उपमहापौर सहित सभी माननीय सदस्यों का विधिवत शपथ ग्रहण हो चुका है जिसके बाद निगम आगे के कार्य पर रुख करेगा उन्होंने कहा कि जल्द ही निगम अपना बजट भी पेश करने […]

Noimg

रिलायंस निप्पों लाइफ इंश्योरेंस में बेहतर प्रदर्शन करने वाली श्रीमती मंजू को एमडीआरटी सम्मान से किया गया सम्मानित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।स्थानीय एक होटल में रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा इंश्योरेंस में बेहतर प्रदर्शन करने वाली श्रीमती मंजू देवी को एमडीआरटी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रीजनल मैनेजर नितीश जयसवाल और ब्रांच मैनेजरो के द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ साथ मोमेंटो दिया गया। वहीं कंपनी को आगे अच्छा काम करने को लेकर अन्य एजेंटों को भी प्रोत्साहित किया गया। वही सम्मान समारोह के दौरान रीजनल हेड के द्वारा लोगों को इसी तरह से काम करने की प्रेरणा दी गई और सभी से कहा गया है कि जो बेहतर काम करेंगे उनको इसी तरह से कंपनी के द्वारा सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रीजनल मैनेजर जयसवाल ब्रांच मैनेजर मधुकर वर्मा असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर पीयूष […]

Noimg

नवयुग विधालय के बच्चों को सिखाया गया सी पी आर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

लागातार जीवन बचाने के लिए आभियान में जुटी जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा आज नवयुग विद्यालय में प्रिंसिपल श्री सुबोदीप डे एवम दर्जनों सिक्षको के उपस्थिति में छात्रों को सीपीर सिखाने का कार्यक्रम किया गयाl सी पी आर( कार्डियो पल्मोनरी रीससीटेशन) यानि हृदय और सांस को पुनर्जागृत करने की विधि सिखाने का कार्यशाला नवयुग विद्यालय में किया गया । आज लगभग 1.00बजे अपराह्न जीवन जागृति सोसायटी की टीम वहां पहुंच कर वहां मौजूद करीब 200 बच्चों एवं शिक्षकों को डमी(पुतले) पर सी पी आर करके उन्हे सी पी आर सिखाया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि चाहे किसी को घर या ऑफिस में हार्ट अटैक हो या सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति हो या डूब रहे […]

Noimg

सोलंकी डिफेंस एकेडमी के बच्चों ने कटिहार एआरओ में 100% किया रिजल्ट || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सोलंकी डिफेंस एकेडमी में युवाओं के लिए सिपाही दरोगा बीएसएफ आर्मी में भर्ती के लिए तैयारी कराती है, उसी बाबत आज कटिहार एआरओ के तहत पास हुए परीक्षार्थियों को सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक व प्रबंध निदेशक ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने कहा हमारी संस्थान के बच्चे 100 में 100 प्रतिशत रिजल्ट टेक्निकल में दिए हैं वहीं उन्होंने कहा जीडी में हमारे बच्चे असफल रहे इसके लिए मुझे खेद है लेकिन खुशी इस बात की है कि हमारे बच्चे लगभग सब ने सफलता पाई वहीं उन्होंने सरकार को कोसते हुए कहा कि एक तरफ जहां हमारी संस्था की. ओर से बच्चों ने सफलता प्राप्त की वहीं केंद्र सरकार इस […]