Month: March 2023

Noimg

गांव को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने की पहल को लेकर किए गए कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत खगड़ा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का शुभारंभ माननीय मुखिया अनिता देवी के द्वारा किया गया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नवगछिया, जेई, प्रखंड समन्वयक,पंचायत सचिव,सभी सम्मानित वार्ड सदस्य एवं नगमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे पंचायत में गीला कचरा एवं सूखा कचरा का उचित प्रबंधन किया जाएगा।वहाँ के ग्रामीण सदस्य में अरुण सिंह, संजय सिंह, इंद्रभुवन प्रसाद सिंह, भवेश यादव, जगतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, खगड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह भी उपस्थित रहे। DESK 04

Noimg

उदयीमान सूर्य को अर्घ देकर चैती छठ का हुआ समापन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार के हर एक जिले में धूमधाम से लोक आस्था का महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है वहीं इस अवसर पर भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट पुल घाट समेत कई घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ अगले सुबह से ही उमड़ी हुई है, श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर के उदय होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा था जैसे ही भगवान भास्कर दिखे वैसे ही सभी श्रद्धालुओं ने उदय गामी सूर्य को पूरे नेम निष्ठा से गंगाजल और दूध से अर्घ्य दिया। अहले सुबह से ही छठव्रती और श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंच चुके थे वहीं कई व्रती दंड देकर घाट पहुंचे और गंगा में खड़ी होकर भगवान भास्कर की अर्चना की, वहीं भगवान भास्कर के प्रकट होते ही अर्घ देने […]

Noimg

कालूचक गांव में वृद्ध की गोली मार कर हत्या ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया चपरघट पंचायत के कालूचक गांव में सोमवार को देर रात एक 70 वर्षीय वृद्ध वकील यादव की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी है. परिजनों के अनुसार वृद्ध गांव में ही आयोजित एक भक्ति भजन कार्यक्रम में शामिल हो कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार कर वृद्ध की हत्या कर दी और उनके शव को उनके दरवाजे पर रख कर भाग गये. जानकारी मिली है कि अपराधियों ने वृद्ध के पीठ, छाती और सर में कुल मिला कर तीन गोली मारी है. घटना में जयगोपाल यादव नाम के एक ग्रामीण का नाम सामने आ रहा है. घटना की सूचना पर पहुंचे गोपालपुर के थानाध्यक्ष नीजर […]

Noimg

अस्ताचल सूर्य को दिया अर्घ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बलाहा गंगाघाट पर दर्जनों छठ व्रतियों ने सूप से अस्ताचल भगवान भास्कर का पूजन किया.इस दौरान अर्घ देने वाले की भीड़ लग गयी.मधुरापुर निवासी व्रती रूबी कुमारी पहली बार चैती छठ व्रत कर रही हैं. वो कहती हैं कि छठी मईया की कृपा से हमारे एक बेटे को रेलवे ,एक को एसएसबी और मुझे खुद जाब मिला है.इसलिए हम व्रत कर रहे हैं. नारायणपुर रेलवे स्टेशन निवासी 72 वर्षीय विमला देवी कहती है कि पांच वर्षों से छठ का व्रत कर रही है. छठी मैया तकलीफ का निवारण किया हैं.इस दौरान घाटों पर मेला सा लग गया.लोग गाजे बाजे के साथ घाट पर मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

अचानक आग लगने से नगरपारा कैथा बहियार में लगभग दस एकड़ में गेंहू फसल जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा कैथा बहियार में सोमवार के दोपहर दस एकड़ खेत में अचानक लगी आग से पका गेंहू फसल जलकर राख हो गया.आग लगने की सूचना पर ग्रामीण किसान उत्तम सिंह, सुनील सिंह, अजीत झा, मनोज गोस्वामी व धनंजय झा सहित अन्य लोग पहुंच कर आग को आनन फानन में बुझाया. पीड़ित किसानों ने भवानीपुर पुलिस,बीडीओ व सीओ को सूचना दिया.थोड़ी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी आया. तब तक ग्रामीण व पीड़ित किसान सहित ने आग पर काबू पाया लिया था. कृषि समन्वयक वरूण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित किसानों के क्षति का आकलन कर संबंधित विभाग को भेज दिया जायेगा. सीओ सह आपदा पदाधिकारी अजय कुमार सरकार ने कहा कि किसानों को फसल बीमा कराने का […]

Noimg

चकरामी सैरात का हुआ डाक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – सिंहपुर पूरब पंचायत के मधुरापुर पंचायत भवन में सोमवार को सैरात चकरामी आढत चकरामी का बंदोबस्ती को लेकर मुखिया शांति देवी की अध्यक्षता में डाक हुआ. जिसमें कुल चार डाक व्यक्ताओं ने बोली लगाया. अधिकतम बोली मो. मंजूर आलम ने एक लाख एक हजार लगाया.पंचायत सचिव रामविलास रविदास ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला मौजमाबाद का डाक नहीं हो सका.इसमें में कोई भी डाक वक्ता ने रूचि नहीं दिखाई है.जिसे अलगे आदेश तक स्थगित किया गया है.मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, नंदू, मानव यादव,मो.मेराज,मो.कासिम ,जयप्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें. DESK 04

Noimg

24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ सह प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के एक मात्र गायत्री मंदिर परिसर से सोमवार को 24 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ सह गायत्री माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. एक हजार आठ महिलाओं एवम युवतियों ने कलश में गंगाजल मंदिर परिसर में ही भर कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा की शुरुआत की. यात्रा मधुरापुर बाजार,बलाहा,चकरामी,बस स्टैंड चौक , शाहपुर चहौद्दी व सनलाइट मैदान होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची. जयपुर चूहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड नंबर सात में गिरे हुए बिजली के खंभे से कलश यात्रियों को परेशानी हुई. जगह-जगह लोग शर्बत व पानी की सेवा दे रहे थें. महिलाऐं पुष्प वर्षा कर रही थी.शिशु मंदिर बलाहा के बच्चें आनक व विगुल के […]