Month: March 2023

Noimg

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंकाb||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के बिहपुर रेलवे गोलंबर पर राहुल गांधी के षड्यंत्र के तरह फसाने व लोक सदस्यता रद्द कराने के विरोध में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन बिहपुर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो.इरफान आलम के नेतृत्व में हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज के जिला अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता वापस कर उनके सवालों का जवाब दें और अडानी से प्रधानमंत्री का क्या रिश्ता है .इन सवालों का जवाब नहीं मिलेगा तो तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, सबरार आलम,मो.फिरोज, राजनीति प्रसाद सिंह, सहित कई कांग्रेसी […]

सीधे नियुक्त पुलिस अवसर निरीक्षकों को बनाया गया अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के निर्देशानुसार नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. इस क्रम में सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों आशुतोष कुमार दो को कदवा ओपी, विनोद कुमार ढोजबज्जा थाना, मुकुंद मुारी को नदी थाना, संजय कुमार मंडल को गोपालपुर थाना, चंदन कुमार रंगरा ओपी, विकास कुमार को बिहपुर थाना का अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान बनाया गया है जबकि संदीप कुमार झा को ढोजबज्जा थाने से रंगरा ओपी, रामविनोद सिंह को कदवा ओपी से आदर्श थाना नवगछिया, चुन्नू किस्कू को नदी थाना से खरीक थाने में प्रतिनियुक्त किया गया है. DESK 04

माता पिता की सेवा का अवसर भाग्यशाली लोगों को ही होता है प्राप्त – हीरामणि देवी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ बनारस की मानस कोकिला श्रीमती हीरामणि देवी ने प्रवचन में कहा कि माता पिता की सेवा भाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलती है. माता-पिता की सेवा करना सबके भाग्य में नहीं होता. भाई का रिश्ता खून का रिश्ता होता है. बाहरी रिश्ते पानी की तरह होते हैं. संकट पड़ने पर भाई ही भाई के. काम आते हैं. इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, संतोष भगत, अनिल भगत, कैलाश अग्रवाल, किशन चिरानिया, किशन यादुका, अवधेश गुप्ता, रोहित मावंडिया, रवि चिरानिया, दयाराम चौधरी, संतोष […]

रंगदारी, छीनतई व जान मारने की धमकी मामले में केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर प्रखंड के अमरपुर निवासी उदयकांत सनगही ने बिहपुर थाने में जबरन काम रोकने ,रंगदारी मांगने ,छीनतई करने व जान मारने की धमकी देने के बाबत केस दर्ज कराया है।जिसने उसने रूबी देवी ,शंकर सनगही ,सत्यम सनगही ,शिवम सनगही उर्फ छोटू सनगही ,सत्यम सनगही उर्फ टिक्कू सनगही ,राकेश ठाकुर व रौशन सनगही को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया है की उपरोक्त नामजद अपराधी व मनबडू किस्म के है. ।मौजा अमरपुर में खाता संख्या 382 खसरा 1792रकबा 48.5डिसमल मेरा पैतृक व निजी परती खेत है। उपरोक्त नामजद इस खेती करने के एवज में 5 लाख रंगदारी मांगता है.18 मार्च को मैं अपने खेत पर था तब सुंदरम सनगही ,रोशन सनगही व राकेश ठाकुर मेरे साठ गालीगलौज व धक्का मुक्की […]

पुलिस से उलझने के आरोपित को भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी कैलाश शर्मा पिता स्व रामस्वरूप शर्मा को गोपालपुर पुलिस ने विधि व्यवस्था कायम के दौरान पुलिस से हाथापाई करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को सुकटिया बाजार में मोबाइल से तथाकथित वीडियो बनाने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया था.विवाद की सूचना पर गोपालपुर पुलिस घटनास्थल पर मामले को सुलझाने गयी.इसी दौरान गिरफ्तार कैलाश शर्मा द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई किया गया.एएसआई रविन्द्र सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपित कैलाश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. DESK 04

Noimg

नवगछिया स्टेशन रोड में रामनवमी जुलूस स्वागत हेतु व्यवसायिक युवा संघ द्वारा चल रही जोरों शोरों से तैयारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – हर साल की भांति इस साल भी आगामी 31 मार्च को स्टेशन रोड में रामनवमी जुलूस के भव्य स्वागत के लिए व्यवसायिक युवा संघ में जोरों शोरों से तैयारी चल रही है. व्यवसायिक युवा संघ के युवा सदस्य विशाल कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल कुछ हटकर राम भक्तों के स्वागत के लिए स्टेशन गोलंबर से वैशाली होटल चौक तक कालीन बिछाया जाएगा. पुष्पों की वर्षा गाजे-बाजे के साथ किया जाएगा. रामनवमी शोभायात्रा के स्वागत के लिए भव्य गेट बनाया गया है. पूरा मार्केट को भगवा झंडा से सजाया जाएगा भगवा पताका लगाया जाएगा एवं राम भक्तों के लिए पेजल शरबत लस्सी एवं इत्र वर्षा की जाएगी. इस कार्य को सफल बनाने के लिए […]