Month: March 2023

Noimg

डीजे बजा तो थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई – एसपी नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को आये दिन होने वाले पर्व त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ के अलावा सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की मौजूदगी देखी गयी. विभिन्न पर्व त्योहारों में डीजे के उपयोग को लेकर नवगछिया एसपी काफी सख्त दिखे. नवगछिया के एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस थाना क्षेत्र में डीजे बजेगा, उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. इसलिए डीजे का उपयोग लोग किसी भी सूरत में न करें. अगर डीजे का उपयोग करते हुए पकड़े गये तो डीजे मालिक […]

Noimg

चैती छठ : नवगछिया के पोखर में अस्ताचलगामी सूर्य को किया अर्घ्यदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में चैती छठ पर्व धूमधाम से भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर संध्या अर्घ मनाया । सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के गोपाल गौशाला में स्थित जगतपति नाथ महादेव के शिव गंगा घाट पर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गयी । सुप में प्रसाद चढ़ाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया . नवगछिया नगर के सत्संग भवन रोड की मालती देवी नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ का व्रत परबैतनी के रूप में की पूरे नियम निष्ठा के साथ किया । इस बार उन्होनें नवगछिया गोपाल गौशाला में पूरी निष्ठा और श्रद्धा भक्ति के साथ पर्व मना रही हैं . मौक़े पर उनके पुत्र आकाश कुमार नें बताया कि हर वर्ष की तरह इस […]

उपसभापति ने किया बजट का विरोध – कार्यपालक अभियंता पर लगाये कई आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी देवी ने नवगछिया नगर परिषद द्वारा पारित बजट का विरोध किया है. रश्मिरथी देवी ने इस बाबत नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत भी की है. श्रीमति रश्मिरथी देवी का कहना है कि बजट के पूर्व उन्हें बजट की प्रति नहीं दी गयी. जिसके कारण वे बजट को समझ नहीं सकी. फिर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा आनन फानन में बजट पारित करा दिया गया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की सभी योजनाओं के क्रियान्यवन पर राशि की उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर सशक्त स्थाई समिति के द्वारा निर्णय लिये का वे विरोध करती हैं. बोर्ड में सभी वार्ड के वार्ड पार्षद द्वारा चयनित योजना को प्राथमिकता से चयन का अधिकार सशक्त स्थायी समिति […]

Noimg

दुखद : मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में कुलपति के औचक निरीक्षण में खर्राटे मारते दिखे शिक्षक हुआ खुलासा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो जवाहरलाल ने सोमवार को स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया है. औचक निरीक्षण के क्रम में एक शिक्षक हॉल में खर्राटे मारते हुए दिखे. पूछ ताछ की गयी तो पता चला कि उक्त शिक्षक वृद्ध हैं, इसलिए सो रहे थे. कुलपति ने स्पष्ट कहा कि यह सोने की जगह नहीं है. एकाएक महाविद्यालय पहुंचे कुलपति सीधे महाविद्यालय के हॉल में पहुंच गये, जहां शिक्षक सोते हुए दिख गये. कुलपति ने महाविद्यालय की उपस्थिति पंजी की भी जांच की. इस क्रम में बात सामने आयी कि महाविद्यालय में टेलीफोनिक सीएल की एक नई परंपरा विकसित हो गयी है. इस तरह की परंपरा पर कुलपति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए […]

Noimg

आस्था का महापर्व चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, बिहार के हर एक जिले में धूमधाम के साथ लोक आस्था के महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है वहीं इस अवसर पर बरारी स्थित सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। लगातार श्रद्धालु व्रती के साथ गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं। वही कई व्रती दंड देकर घाट पहुंच रही हैं और गंगा में खड़ी होकर भगवान भास्कर की अर्चना कर रही हैं। वही अर्ध देने का भी कार्यक्रम शुरू हो चुका है।वही परिवार के लोग के साथ-साथ आम लोग भी अर्ध दे रहे हैं। वही सूर्य देवता से लोग परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए मन्नते मांग रहे हैं घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आ रही है वही हर एक वर्ग […]

Noimg

मध निषेध एवं उत्पादन निबंधन विभाग के ग्रुप सेंटर 3 का हुआ उद्घाटन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर पूर्णिया और मुंगेर जिले में जाकर शराब के खिलाफ करेंगे कार्रवाई मध निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग के हबीबपुर स्थित ग्रुप सेंटर तीन का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के कई अधिकारियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। वही इस अवसर पर जिलाधिकारी को उत्पाद विभाग के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। विभाग के द्वारा यह बिल्डिंग किराए पर लिया गया है। यहां पर उत्पाद विभाग के एक सौ सिपाहियों की रहने की व्यवस्था की गई है। लेकिन अभी तत्काल 74 सिपाही यहां पर रहेंगे, जो भागलपुर, पूर्णिया और मुंगेर जिला में जाकर शराब के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्पाद विभाग के […]

Noimg

कुतुबगंज मोहल्ले के रहने वाले वृद्धि की अपराधियों ने कर लिया था अपहरण, 24 घंटे बाद घर आया वापस ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज मोहल्ले के रहने वाले विपिन साह का अपहरण शनिवार की रात तिलकामांझी स्थित कपड़े की दुकान जहां वह काम करते हैं वहां से घर लौटने के क्रम में कचहरी चौक से भीखनपुर के बीच कर लिया गया था। जिसको लेकर परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला कल दर्ज कराया था। वही वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी टीम गठित की गई थी। लेकिन देर रात अपहृत विपिन साह को अपहरणकर्ताओं ने सुनसान जगह पर छोड़ दिया। जिसके बाद वह घर वापस लौटे। वही अपहरणकर्ताओं के द्वारा उनकी पिटाई भी की गई थी। जिससे उनके आंख और आंख के नीचे जख्म भी नजर आ रहा है। वही अपहरण की घटना को क्यों अंजाम दिया […]

Noimg

भागलपुर में पेट्रोल पंप कर्मी से बेखौफ अपराधियों ने लूटे लाखों रुपए ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के कजरेली थाना क्षेत्र के गौराचौकी स्थित मां शक्ति पेट्रोल पंप कर्मी से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने मां शक्ति पैट्रोल फ्यूल सेंटर में घुसकर करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाता रहा, और पैसे लूट कर फरार हो गए।इधर घटना की जानकारी पंप मालिक ने कजरेली l पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पंप स्टॉप विक्रम यादव ने बताया कि वह पंप पर ड्यूटी में थे, तभी दो बाइक से सवार छह लोग पहुंचे और दो सौ रुपए की पेट्रोल देने की बात कही। जैसे ही पेट्रोल देने के लिए बड़े तो पीछे से […]

Noimg

भगवा क्रांति के द्वारा 29 मार्च को रामनवमी के उपलक्ष पर निकाला जाएगा शहर में भव्य शोभायात्रा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

शोभा यात्रा को लेकर तैयारी हुई पूरी ,प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के भी रहेंगे पुख्ता इंतजाम झांकी का मुख्य आकर्षण 14 फीट का विराट श्रीराम की प्रतिमा और बाहुबली हनुमान रहेंगे भागलपुर में रामनवमी को लेकर भगवा क्रांति की ओर से 29 मार्च को घंटाघर चौक से पूरे शहर के निकाला जाएगा भव्य शोभायात्रा जिसमें शहर के हजारों राम भक्त इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे वही झांकी का मुख्य आकर्षण विराट 14 फीट की श्री राम की प्रतिमा बाहुबली बजरंगबली राम सीता हनुमान कृष्णकाली महादेव की झांकियां रहेंगी साथ ही विभिन्न राज्यों से आए कलाकार नृत्य की प्रस्तुति भी करेंगे साथ ही छाऊ नृत्य नासिक का ढोल झारखंड से आए संथाली बैंड भागलपुरी बैंड के साथ दर्जनों कलाकार अपनी […]

Noimg

22 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन भागलपुर में होगा करियर प्वाइंट (कोटा) भागलपुर ब्रांच का उद्घाटन, मेधावी बच्चों को मिलेगी छात्रवृति ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कोटा (राजस्थान) के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों में से एक करियर प्वाइंट का ब्रांच अब तिलकामांझी, अमित ऑटोमोबाइल, महिंद्रा शोरूम के निकट तिलकामांझी में खुलने जा रहा है। यह उद्घाटन विधिवत अक्षय तृतीया के दिन होना तय हुआ है । भागलपुर जिला एवं शहर के बच्चों को अब इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकी करियर प्वाइंट जैसी नामी संस्थान अब भागलपुर में खुलने जा रही है। दसवीं पास करने के बाद अक्सर बच्चों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी हेतु एक अच्छे संस्थान में पढ़ने की जरुरत होती है। आपको ज्ञात हो की करियर प्वाइंट विगत 29 साल से शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती आ रही है एवं मेडिकल (NEET) और […]