Month: March 2023

Noimg

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बरारी सीढ़ी घाट पर चलाया गया सफाई अभियान ||GS NEWS

पंचायत चुनाव 2021बिहारभागलपुरDESK 040

गंगा स्वच्छता मिशन के तहत भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट पर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन नमामि गंगे परियोजना के तहत किया गया, यह पकवाड़ा 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक मनाया जाएगा, जिसमें आज घाट की सफाई नगर निगम के कर्मचारियों व नमामि गंगे के सदस्य ने मिलकर किया, साथ ही. श्रद्धालुओं से भी अपील की गई कि गंगा घाट पर आप किसी तरह का कचरा ना फेंके, बरारी सीढ़ी घाट पर हर संध्या गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है, राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन के सलाहकार ने बताया कि हमारा लक्ष्य की गंगा स्वक्ष रहे अविरल रहे, और लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बनी रहे। वहीं नगर निगम के द्वारा 31 मार्च को स्वच्छता पखवाड़ा […]

Noimg

भोलानाथ ओवर ब्रिज पहुंच पथ को लेकर इसाकचक के लोगों ने आगजनी कर घंटों भोलानाथ पुल मुख्य मार्ग को किया जाम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के इशाकचक थाना स्थित भोलानाथ पुल ओवर ब्रिज पहुंच पथ की मांग को लेकर इशाकचक के लोगों ने भोलानाथ पुल को घंटो जाम कर दिया ,प्रदर्शनकारियों ने घंटों टायर जलाकर आगजनी कर और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्य मार्ग को जाम किया जिससे लोगों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा , वहां के लोगों ने कहा भोलानाथ ओवर ब्रिज बनने से हम लोगों को कहीं कोई परेशानी नहीं है लेकिन हमें पहुंच पथ अवश्य दिया जाए अन्यथा यह विरोध निरंतर जारी रहेगा, इसाकचक के. लोगों का साफ तौर पर कहना है कि भोलानाथ पुल बनने से हम लोगों का किसी प्रकार का निदान नहीं होगा जब तक हम लोगों को पहुंच पथ नहीं मिलता है तबतक हमलोग […]

तीन हथियार से लेस अपराधियों ने अलग-अलग तीन स्थानों पर दिया लूट की घटना को अंजाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस की तत्परता से एक बाइक, तीन मोबाइल व नगद रुपये बरामद घटना में शामिल तीनों अपराधी गिरफ्तार व लूटी गयी बाइक, मोबाइल व नगद राशि बरामद भागलपुर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाना में प्रेस वार्त्ता आयोजित कर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अलग अलग-अलग तीन स्थानों पर हथियार के बल पर लूट कर एक पल्सर बाइक, तीन मोबाइल व नगद रुपये लट लिये।घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष ने तत्काल एसडीपीओ व इस्माईलपुर थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी देकर सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में एसडीपीओ दिलीप कुमार व इस्माईलपुर थानाध्यक्ष द्वारा लूट में प्रयोग की गयी अपराधियों की बाइक व इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी सोनू यादव […]

Noimg

कुतुबगंज मोहल्ले के एक वृद्ध 24 घंटे से हैं लापता, परिजन जता रहे हैं अपहरण की आशंका ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज मोहल्ले के रहने वाले विपिन साह कल से ही घर से लापता है। परिजनों के अनुसार विपिन कुमार साह कल दस बजे सुबह तिलकामांझी कपड़े की दुकान में जहां वह नौकरी करते हैं उसके लिए निकले थे। लेकिन रात नौ बजे तक वह घर लौट कर घर नहीं आए। जिसको लेकर परिजन काफी चिंतित हो गए और उनकी खोजबीन की जाने लगी। वही उनके मोबाइल पर फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। वही आज सुबह दस बजे विपिन साह के बेटे के फोन पर उनका फोन आया और उधर से एक सेकंड में बस इतना कहा गया कि उन्हें कुछ लोगों ने पकड़ लिया है और उस पार लेकर आए हैं। […]

Noimg

अगर राहुल गांधी की सदस्यता जल्द वापस नहीं बहाल की गई तो होगा पूरे देश में आंदोलन- कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी जनता की आवाज उठा रहे थे इसलिए यह कार्रवाई की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि एक बार इंदिरा गांधी की भी सदस्यता समाप्त की गई थी। लेकिन उसे फिर बहाल किया गया था और उसी प्रकार से राहुल गांधी की भी सदस्यता बहाल की जानी चाहिए, नहीं तो इसके लिए आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है और आज सभी राज्य मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के द्वारा धरना दिया जाएगा। वहीं उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी सदस्यता बहाल नहीं होती है तो आने वाले चुनाव में बीजेपी एक सीट पर सिमट जाएगी। […]

Noimg

देर रात कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, कई घंटे मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम में आग पर पाया काबू ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज मुख्य बाजार के हडीया पट्टी स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात आग लग गई। वही आग लगने की सूचना पर दुकानदार और आसपास के लोग पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद दुकान का शटर खोला गया। वही आग काफी विकराल रूप ले चौक थी। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा थाना और अग्निशमन विभाग को खबर दी गई। जिसके बाद अग्निशमन की तीन गाड़ियों के द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही स्थानीय वार्ड पार्षद का कहना है कि अशोक अग्रवाल की कपड़े की दुकान थी और आग कैसे लगी है यह भी नहीं […]

Noimg

भगवा क्रांति द्वारा रामनवमी के उपलक्ष पर 29 मार्च को निकाला जाएगा भव्य शोभायात्रा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

एसएसपी ने सौहार्दपूर्ण माहौल में शोभायात्रा निकालने की लोगों से की अपील भागलपुर, शहर में राम नवमी के अवसर पर भगवा क्रांति के द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कई थानों की पुलिस के साथ शोभा यात्रा के दौरान प्रशासन के द्वारा तय की गई रूठो का जायजा लिया। वही जहां से यह शोभायात्रा निकाली जाएगी वहां पर जाकर भगवा क्रांति के लोगों से बात कर सौहार्दपूर्ण माहौल में शोभा यात्रा निकालने की अपील की गई। वही भगवा क्रांति के द्वारा निकाले जाने वाली शोभा यात्रा की रूट का बारीकी से जायजा लिया और कई दिशा निर्देश संबंधीत थाना प्रभारियों को दिया गया है। DESK 04

Noimg

हम जैसा कर्म करते हैं हमें वैसा ही फल मिलता है – हीरामणि देवी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

हम जैसा कर्म करते हैं हमें वैसा ही फल मिलता है यह बातें घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया में चल रहे पांचवें दिन राम कथा की अमृत वर्षा में बनारस से आई श्रीमती हीरामणि देवी ने कहा कि हमारे कर्म के अनुसार हम जैसा कर्म करते हैं हमें वैसा फल मिलता है हमारे किए हुए पुण के कारण ही हमें सुख की प्राप्ति होती हैं पिछले जन्म के कर्म का फल हमें जरूर मिलता है जहां भगवान की कृपा समाप्त होती है वहीं से संत की कृपा की शुरुआत होती है जहां धर्म होता है संपत्ति भी वही आती है सुख दुख एक दूसरे के भाई हैं इसलिए सुख में कभी ना फूलों दुख में कभी दुखी नहीं होना चाहिए जीवन में […]

Noimg

दो दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह शुरू, शामिल हुए कई राज्यों के कबीर पंथी संत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड अंतर्गत बोड़वा ग्राम स्थित कबीर आश्रम में महंत हीरामन साहेब के सानिध्य में ज्ञान भक्ति वैराग्य तथा मानवता के धर्म प्रेरक सद्गुरू कबीर साहब का दो दिवसीय 28वाँ वार्षिक सत्संग के तहत विशाल कबीर सद्ज्ञान समारोह रविवार की सुबह स्तुति, विनती तथा बीजक पाठ के साथ प्रारंभ हो गया. इस समारोह में कई राज्यों के कबीर पंथी संतगण शामिल हुए. पुनः दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक सत्संग का कार्यक्रम चलता रहा. जिसकी अध्यक्षता आश्रम के अध्यक्ष शंभू शरण दास ने की. जहां मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार भी शामिल थी. यह जानकारी आश्रम के अध्यक्ष शंभू शरण दास ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष […]

Noimg

इस्माइलपुर, गोपालपुर और जहांगीरपुर वैसी में कटाव निरोधी कार्य का नारियल फोड़कर किया भूमि पूजन किया ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गंगा तटीय गोपालपुर, इस्माइलपुर और रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ करने के लिए रविवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह सत्ताधारी दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया है. भूमि पूजन के साथ ही तीनों जगहों पर काम प्रारंभ हो गया. विधायक ने मौके पर ही संवेदकों और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हर हालत वे लोग गुणवत्तापूर्ण कार्य करें और समय से पहले कार्य को पूरा भी करें. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मालूम हो कि गंगा तटीय इस्माइलपुर प्रखंड के दुर्गा मंदिर के नजदीक स्पर संख्या एक पर […]