Month: March 2023

Noimg

दबंग ने काटा किसान का मकई फसल,मांगा रंगदारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर चकरामी गांव निवासी चन्द्रकांता देवी ने नारायणपुर निवासी दबंग दीपनारायण यादव, रमण यादव ,राणा यादव सहित चार लोगों पर मकई फसल काटने, पचास हजार रूपया रंगदारी का मांग करते हुए एक फायरिंग का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज. कराया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित किसान संजीव कुमार मंडल ने बताया कि मकई पटवन करने दियारा गये तो दीपनारायण यादव बाप बेटा मकई फसल काट रहा था.रोकने पर कहा खेती करना है तो पचास हजार रुपया रंगदारी देना होगा और पटवन वाला दो हजार रूपया छीन लिया बाकि पैसा घर पहुंचा देगा.तब एक फायरिंग करते हुए हमलोग को दियारा से भगा दिया. DESK […]

Noimg

रामनवमी पर सोनवर्षा में गूंजेगा जय श्री राम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – 1 अप्रैल को रुद्र सेना संगठन के संयोजन में सोनवर्षा के कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण से रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी.यह जानकारी देते हुये संस्थापक सौरभ चौधरी, बिट्टू चौधरी आशुतोष कुमार चंद्रकांत चौधरी ,विक्की मिश्र,लल्ला बाबा ,रिक्की झा,बुलेट कुमार आदि ने बताया की शोभायात्रा 1 अप्रैल को 12 बजे कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा से निकलेगी जो मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम ,महेश सिंह मार्ग ,बिहपुर बाजार ,वर्मा सेल ,दोमुही चौक ,बभनगामा बाजार ,अमरपुर गांव होते हुये बड़ी भगवती स्थान सोनवर्षा में समाप्त होगी।उसके संध्या में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा।जिसमें भजन गायक अपने भजन की प्रस्तुति देंगे. DESK 04

Noimg

सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचलाधिकारी को सौंप कर कहा – जमीन को करें अतिक्रमण मुक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर हाट की जमीन अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लेने के कारण बाजार में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है. साथ ही लोगों से विवाद का कारण भी बनता है।हाट में सब्जी दुकानदार सड़क पर कब्जा कर दुकान लगते है.जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है.जाम की ऐसी स्थिति बनती है की शाम के समय बाइक भी निकलना मुश्किल होता है।रविवार को झंडापुर ओपी परिसर में सीओ बलिराम प्रसाद व ओपी प्रभारी अजीत कुमार की मौजूदगी में बाजार समिति के अध्यक्ष व दुकानदारों की बैठक हुई. जिसमें बाजार समिति के अध्यक्ष एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक वासुकी प्रसाद साह ने सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर से युक्त आवेदन सीओ को सौंप कर हाट को अतिक्रमण मुक्त […]

Noimg

हम जैसा कर्म करते हैं हमें वैसा ही फल मिलता है – हीरामणि देवी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

हम जैसा कर्म करते हैं हमें वैसा ही फल मिलता है यह बातें घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया में चल रहे पांचवें दिन राम कथा की अमृत वर्षा में बनारस से आई श्रीमती हीरामणि देवी ने कहा कि हमारे कर्म के अनुसार हम जैसा कर्म करते हैं हमें वैसा फल मिलता है हमारे किए हुए पुण के कारण ही हमें सुख की प्राप्ति होती हैं पिछले जन्म के कर्म का फल हमें जरूर मिलता है जहां भगवान की कृपा समाप्त होती है वहीं से संत की कृपा की शुरुआत होती है जहां धर्म होता है संपत्ति भी वही आती है सुख दुख एक दूसरे के भाई हैं इसलिए सुख में कभी ना फूलों दुख में कभी दुखी नहीं होना चाहिए जीवन में […]

Noimg

नारायणपुर में 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के गायत्री मंदिर परिसर नारायणपुर में रविवार को चार दिवसीय 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर प्रातः सात बजे सोमवार को मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए आचार्य अरविंद कुमार यादव ने बताया की अखिल विश्व गायत्री परिवार नारायणपुर की ओर से गायत्री मंदिर परिसर में आयोजन हो रहा है. मुख्य ट्रस्टी चंदा देवी ने कहा कि कलश शोभायात्रा के बाद संगीतमय प्रवचन,ध्यान साधना के साथ साथ कार्यकर्ता गोष्ठी एवं प्रज्ञा योग, संस्कारवान पीढ़ी संगीत प्रवचन ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग 4 दिनों तक चलेगा. तीस मार्च की संध्या पाँच बजे संगीतमय प्रवचन, दीप महायज्ञ के साथ टोली का विदाई होगा. DESK 04

Noimg

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम में बिहपुर के आशीष,बिट्टू व नवगछिया के प्रज्ञा का चयन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – 30 मार्च से 3 अप्रैल तक मूर्तिजापुर(महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया पुलिस जिला के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसका चयन पिछले दिनों मधुवनी में 4 से 6 मार्च तक आयोजित 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है. यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर जमालपुर निवासी सुबोध रजक के पुत्र आशीष कुमार,बिहपुर निवासी प्रदीप कुमार साह के छोटे पुत्र बिट्टू कुमार व नवगछिया मख़तकीयस निवासी शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद मंडल के पुत्री प्रज्ञा कुमारी जो कि […]

Noimg

डी फॉर डांस एकेडमी औलियाबाद के कलाकार दिखाएंगें अपनी कला का जोहर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर ‘ हमराही सांस्कृतिक संस्था ‘ द्वारा बेगूसराय में 27 से 28 मार्च 2023 तक बिहार लोक कला महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है.यह महोत्सव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के प्रयोजक में हो रहा है. जिसमें बिहपुर के ‘ डी फॉर डांस एकेडमी औलियाबाद ‘ के डांस ग्रुप का चयन दरभंगा में आयोजित ऑडीसन के द्वारा किया गया है. डी फॉर डांस एकेडमी के डाइरेक्टर रोहित कुमार निषाद के डांस ग्रुप में करण कुमार,जयन राघव,कुणाल कुमार, पीयूष कुमार, पोरस कुमार,अनुराधा कुमारी, सोनम कुमारी शामिल है.डांस ग्रुप के प्रोडयुसर कन्हैया कुमार व मैनेजर सुजीत कुमार सुमन डांस टीम के साथ में रहेंगे.कोरियोग्राफर रोहित कुमार निषाद ने बताया की बच्चों के साल भर की […]

Noimg

रात में अपराधियों ने मचाया तांडव, सुबह पुलिस ने सिखाया सबक ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर और इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को देर शाम से लेकर देर रात तक अपराधियों ने तीन अलग अलग जगह पर दुस्साहसिक घटनाओं से जम कर तांडव मचाया तो दूसरी तरफ देर रात से ही हरकत में आयी पुलिस ने सुबह सूरज की पहली पौ फूटते ही अपराधियों को सबक सिखाते हुए उन्हें न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि लूटे गये सामानों की भी बरामदगी गयी. इस संदर्भ में नवगछिया के पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाने में रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी है. प्रेस वार्ता में बाताया गया कि शनिवार को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अलग अलग-अलग तीन स्थानों पर हथियार के बल पर […]