Month: March 2023

Noimg

छाती पर कलश रख कर रहे हैं देवी भगवती की आराधना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के मोती टोला पचासी स्थित चैती दुर्गा मंदिर में अयोध्या से आये हठ योगी संतनदास त्यागी अपने छाती पर कलश रख मां भगवती की पूजा आराधना कर रहे हैं. श्री त्यागी ने कहा कि वे 22 वर्षों से लगातार शारदीय और वासंतिक नवरात्रि में माता को प्रशन्न करने के लिए इस तरह की आराधना कर रहे हैं. गांव के लोगों के लिए उक्त आराधना कौतूहल का केंद्र है. बड़ी संख्या में लोग योगी के दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य शकुनतला देवी और उनके प्रतिनिधि अजय मंडल ने कहा कि वासंतिक नवरात्र गांव के इस पौराणिक मंदिर में लगभग दो सौ वर्षों से माता की पूजा आराधना की जाती है. DESK 04

Noimg

पूर्व सांसद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ने तीनटंगा करारी बूथ पर सुना पीएम के मन की बात ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने तिनटंगा करारी स्थित बूथ नंबर 222पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को अपने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सुना है. इस अवसर पर एलईडी के माध्यम से लोगों ने पीएम के मन की बात को सुना. पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का हरेक वाक्य विचारनीय और अनुकरणीय है. इस अवसर पर मनोज पासवान, मुकेश कुमार, योगेंद्र पासवान, मुखिया नगीना पासवान, सियाराम पासवान, उलेश्वर यादव, उग्रमोहन यादव, गंगा कुमार, रजनीकांत शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

Noimg

नवगछिया थाने में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया थाने में रविवार को रामनवमी, वासंतिक नवरात्रि, चैती दुर्गा पूजा और रामजान को लेकर शांति समिति की एक बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष भरत भूषण के नेतृत्व में किया गया. बैठक में नवगछिया में विभिन्न पर्व त्योहारों को लेकर विस्तृत चरचा की गयी. पूजा समितियों, विसर्जन जुलूस निकालने वाले संगठनों को लाइसेंस लेने कहा गया. जबकि विसर्जन या जुलूस में डीजे के. इस्तेमाल पर मनाही होने की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर पूजा समितियों और संगठनों के लोगों ने भी अपनी सुरक्षा जरूरतों और मांगों से थानाध्यक्ष को अवगत कराया. पदाधिकारियों के साथ लोगों ने कहा है कि हमेशा की तरह आने वाले पर्व त्योहार भी नवगछिया में शांतिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा. इस अवसर पर नवगछिया थाना क्षेत्र के […]

Noimg

जीएस न्यूज अखबार के आर्ट अवार्ड में शामिल हुए पचास प्रतिभागी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जीएस न्यूज – लोकप्रिय जीएस न्यूज के अखबार के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आर्ट अवार्ड नाम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवगछिया के विभिन्न विद्यालयों के कुल पचास छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि पेंटिंग के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का सब्जेक्ट मैटर नहीं दिया गया था और मनचाहे तरीके से आकर्षक पेंटिंग बनाने को कहा गया था. इस कारण बच्चों ने खुल कर अपने सपनों को रंगों के माध्यम से उकेर दिया. प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये, जिसे देख उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये. मौके […]

जीएस न्यूज अखबार के ART AWARD में शामिल हुए 50 प्रतिभागी || GS NEWS

उपलब्धिखेल कूदखेल खिलाड़ीजीएस प्रतियोगितानवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया जीएस न्यूज – लोकप्रिय जीएस न्यूज के अखबार के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आर्ट अवार्ड नाम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवगछिया के विभिन्न विद्यालयों के कुल पचास छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि पेंटिंग के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का सब्जेक्ट मैटर नहीं दिया गया था और मनचाहे तरीके से आकर्षक पेंटिंग बनाने को कहा गया था. इस कारण बच्चों ने खुल कर अपने सपनों को रंगों के माध्यम से उकेर दिया. प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये, जिसे देख उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये. मौके […]

Noimg

महिला स्वास्थ्य एवम केंसर जागरूकता कैंप का आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी में दुर्गा मंदिर परिसर में जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा महिला जनित बीमारियों एवम कैंसर से बचाव हेतु कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। उपस्थित महिलाओं को कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कैंप में आए इस कार्यक्रम के संयोजक अनीता सिंह, सचिव विनिता साह एवम कोषाध्यक्ष आभा पाठक ने इस कार्यक्रम में वक्ता के रुप में आए चिकित्सक डॉ रेखा झा, डॉ डॉ अर्चना झा डॉ प्रभाती केशरी एवम फिजिशियन डॉ विनय झा का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। डॉ विनय झा ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैंसर अंत […]

Noimg

टीएमबीयू के वीसी प्रो. जवाहर लाल ने यूएसटीएम मेघालय में आयोजित कुलपतियों के नेशनल कॉन्फ्रेंस में लिया भाग, साझा किए अपने विचार||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रचनात्मक क्षमता और कौशल विकास द्वारा हरेक छात्र बन सकते हैं आत्मनिर्भर : कुलपति। भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (यूएसटीएम) में एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ वाईस चांसलर्स के कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भाग लिया। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल भी उक्त कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर अपने विचार रखे। वीसी प्रो. लाल ने ट्रांस्फोर्मेटिव हायर एडुकेशन फॉर आत्मनिर्भर भारत पर अपने विचार साझा किए। टीएमबीयू के वीसी प्रो. जवाहर लाल ने कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि रचनात्मक क्षमता और कौशल विकास कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक छात्र आत्मनिर्भर हो सकते हैं […]

Noimg

सेंडिश में आम जनता को सिखाया सी पी आर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जीवन बचाने के आभियान में जुटी जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा कार्यक्रम किया गया। आज सी पी आर( कार्डियो पल्मोनरी रीससीटेशन) यानि हृदय और सांस को जागृत करने की विधि सिखाने का कार्यक्रम सेंडिस कंपाउंड में आज तड़के सुबह 8.30बजे जीवन जागृति सोसायटी की टीम वहां पहुंच कर वहां मौजूद आम जनों को डमी(पुतले) पर सी पी आर करके उन्हे सी पी आर सिखाया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि. चाहे किसी को घर या ऑफिस में हार्ट अटैक हो या सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति हो या डूब रहे व्यक्ति को बचाने के बाद की स्थिति हो यादि वह अचेत है और लगाता हो कि उसकी सांसे नहीं चल रही है एवम धडकन यानि पल्स […]