Month: March 2023

Noimg

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार संजय मिश्रा पहुंचे भागलपुर, स्ट्रगल कर रहे कलाकारों को दिए कई टिप्स ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कलाकार संजय मिश्रा के साथ भागलपुर की बेटी बहुत जल्द दिखेगी बड़े पर्दे पर बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सभी क्षेत्रों में राज्य ने बेहतर प्रदर्शन दिया है। कला की क्षेत्र में भी बिहार ने एक से एक सुरमा दिया। हालांकि अपनी बदहाल और लचर व्यवथा और प्लेटफॉर्म की कमी के लिए चर्चित प्रदेश के कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए दुसरे राज्यों की तरफ़ रूख करना पड़ता है। गौरतलब हो की भागलपुर जिले से भी कई कलाकार हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के बूते फिल्म जगत में अपनी नींव रखी है। खासतौर पर इस क्षेत्र में बेटियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है। बता दें की भागलपुर की बेटी महालया बोध हिंदी सिनेमा के मशहूर […]

Noimg

सच्चाई दिखाने पर सन्हौला अंचलाधिकारी ने पत्रकार को धमकाया ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले के सन्हौला अंचल अंतर्गत राजस्व कार्यालय का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है, पूर्व में हुए वायरल वीडियो को लेकर पत्रकार रंजन कुमार को सन्हौला अंचलाधिकारी के द्वारा धमकी जा दिया जा रहा है, पत्रकार रंजन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के पुष्टि हेतु जब मैं अंचलाधिकारी से बात करने गया तो सबसे पहले उन्होंने मेरा मोबाइल बाहर रखवा दिया, इसके बाद अंचल कार्यालय में प्रवेश करने दिया गया, जैसे ही अंचल कार्यालय में प्रवेश किया तो अंचलाधिकारी सन्हौला कृष्ण मोहन कुमार मेरे ऊपर हावी हो गए, मुझे डांटने लगा और कहने लगा तुम कहां से पत्रकारिता किया है तुम्हारा डिग्री क्या है ? किसको पूछ कर तुम राजस्व कार्यालय का वीडियो न्यूज़ में चलाया है […]

Noimg

एसडीओ के नेतृत्व में रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति की हुई बैठक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में रामनवमी व रमजान को लेकर एसडीओ ने एक बैठक रखी जिसमें शांति समिति के दर्जनों सदस्य शामिल थे त्यौहार को लेकर इस अवसर पर शहर के कई मंदिरों में पूजा अर्चना एवं मेले का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है साथ ही साथ रामनवमी के दिन कई मंदिरों से शोभा यात्रा भी निकाली जाती है। जिसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होती है। इसी बाबत आज भागलपुर अनुमंडल के सभाकक्ष में रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में रामनवमी में निकलने वाले शोभा यात्रा के रूट को लेकर चर्चा की गई। वही विभिन्न मंदिरों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी […]

Noimg

तीनटंगा करारी पंचायत समिति सदस्य ने जान-माल सुरक्षा को लेकर एसपी को दिया आवेदन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटगा गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद में कुछ दिन पहले पंचायत समिति सदस्य मनोज रविदास के घर पर दर्जनों राउण्ड अपराधियों ने गोलियां फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पूरा परिवार अपराधियों के भय से दहशत के साए में जी रहा है। गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य मनोज रविदास में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को जान माल सुरक्षा को लेकर एक आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है कि अपराधी अब धमकी दे रहा है कि केस उठा लो नहीं तो पूरे घर को आग लगा देंगे जिस कारण कोई भी आदमी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। स्थानीय थाना द्वारा पुलिस कैंप की मांग की है। DESK […]

Noimg

कसमाबाद गाँव में हथियार के बल पर जमीनदार के द्वारा जमीन के रास्ते पर किया अबैध कब्जा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कसमाबाद गाँव के वार्ड 11 में जमीन मालिक के जमीन के रास्ते पर हथियार के बल पर जमीनदार के द्वारा अबैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले में जमीन मालिक दुखहरण मंडल के पत्नी सावित्री देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि नीरज कुमार पिता महेंद्र मंडल के द्वारा जमीन का रास्ता चार फीट चौड़ा, 29 फिट लम्बा जिसका खाता नम्बर 62 खसरा नम्बर 1262 व 1263 है | Tजो एक लाख 50 हजार रुपये में एक हजार के स्टाप के कागजात पर पंचनामा के साथ छ: भाई, दुखहरण मंडल, अभीनंदन कुमार, मंटु मंडल, पिंटू मंडल, पप्पू मंडल, नीतेश कुमार के नाम से खरिदी गई थी| लेकिन उस […]

Noimg

कृषि भवन प्रांगण में नुकड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया जागरूक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के कृषि भवन के प्रांगण में बिहार सरकार के निर्देश पर कृषि पदाधिकारी अजय मनी के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इस कार्यक्रम में अन्त्यज सेवा समिति चैनवा सारण के कलाकारों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया जागरूक| इस दौरान बीटीएम त्रीभुष नारायण सिंह ने बताया कि बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में जैविक खेती, सामेकित कृषि प्रणाली, जल जीवन हरयाली, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जलवायु अनुकूल कृषि, फसल अवशेष सुक्ष्म सिचाई पद्धति, आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग गरमा फसल की जानकारी नुकड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया| इस दौरान कृषि विभाग के सभी समन्वयक, कृषि सलाहकार प्रदुमन […]

Noimg

भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना हेतु एक दिवसीय धरना का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना हेतु एक दिवसीय धरना का हुआ आयोजन के समर्थन में बाल आनंद मिश्र बाबुल ने अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती यह प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा, सभी प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने कहा भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ की जल्द स्थापना हो ,प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संजीव कुमार शिव प्रभात कुमार सृष्टि नाथ झा वसलीम खान विनय कुमार पोद्दार के अलावे दर्जनों जिला विधिक संघ के अधिवक्ता शामिल थे। DESK 04

Noimg

मां आनंदी संस्थान की ओर से लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के उपलक्ष पर व्रतियों को पूजा की सामग्रियों का किया गया वितरण ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत नहाय खाय के साथ आज से हो गई है गौरतलब हो कि साल भर में 2 बार छठ पर्व मनाया जाता है, देश के कई हिस्सों में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है खासकर बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व को बड़े ही आस्था के साथ मनाया जाता है इसी बाबत आज माँ आनंदी संस्थान की ओर से लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के उपलक्ष्य पर नहाए खाए के दिन कुछ सामग्रियों का वितरण किया गया जिसमें नारियल कद्दू साड़ी सिंदूर चावल सुपारी को वितरित किया गया,कार्यक्रम भागलपुर के बरारी घाट में आयोजित की गई। DESK 04

साईंनाथ के मंदिर में रामनवमी पर होगा दीपोत्सव || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया: -अनुमंडल का पहला नवनिर्मित भव्य साईंनाथ मंदिर साईंनगर सहौरा में रामनवमी महोत्सव पर दीपोत्सव एंव महाआरती का कार्यक्रम श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होगा उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने दिया मौके पर उन्होंने कहा कि मार्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम कृष्ण जी के सातवे अवतार थे। भगवान श्री राम का अवतरण पृथ्वी से दुष्टों का संहार कर नए धर्म की स्थापना करने के लिए हुआ था रामनवमी महोत्सव शिर्डी साईंनाथ में श्रद्धालुओं के द्वारा दीपोत्सव के साथ साईं राम के चरण पादुका पुजन एंव‌ भजन कार्य सहित प्रसाद वितरण होगा Barun Kumar Babul