Month: March 2023

Noimg

सड़क हादसे में मारे गये शिक्षक पिता पुत्र को दी गयी श्रद्धांजली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कहलगांव में सड़क हादसे में मारे गये खरीक के अठगामा निवासी शिक्षक पिता पुत्र रविंद्र कुमार निराला, पुत्र शुभम कुमार के अंत्येष्ठी पर उनके आवास पर एक शोक सभा आयोजित श्रद्धांजली दी गयी. इस अवसर पर उनके आवास पर पूर्व सांसद राजद नेता शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया है. गंगोत्री जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष जदयू नेता गुलशन कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर शिक्षक के परिजनों को सांत्वना दी है. गुलशन कुमार ने कहा कि श्री निराला काफी मिलनसार और मृदुभाषी प्रवृति के थे. उनका असमय ही चले जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मौके पर गुलशन […]

Noimg

उपस्वास्थ केंद्रों पर मनाया गया यक्ष्मा दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के उपस्वास्थ केंद्र पर शुक्रवार को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर, भवानीपुर, भ्रमरपुर , चकरामी , रायपुर और अमरी विशनपुर उपस्वास्थ केंद्र में विश्व यक्ष्मा दिवस का आयोजन किया गया. भवानीपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मनोहर भाटी ने की.गांव के लोगो को टी. बी. बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही टी. बी. बीमारी के. लक्षण जैसे लंबे समय से बुखार हो, दो सप्ताह से ज्यादा खांसी हो, वजन कम हो रहा है, रात में पसीना आता हो के बारे जानकारी दी तथा लक्षण वाले लोगों को बलगम जांच के लिया डिब्बा भी वितरण किया गया. इस दौरान लोगों को टीबी हारेगा देश जीतेगा […]

रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक थाना परिसर में थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदायों के गणमान्य लोग शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं. त्योहार के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी.त्योहार के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे. इस मौके पर जेएसआई सनोज कुमार राजवंशी,प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव,मुखिया पति विजय कुमार,सुमित कुमार,कृष्ण कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

भगवान की समीक्षा नहीं, प्रतीक्षा करें : सुश्री अनीता भारती ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नगरपारा गांव में चल रहे पंच कुण्डात्मक विश्व कल्याणार्थ महायज्ञ में शुक्रवार की संध्या की रामकथा में बुंदेलखंड झांसी से पधारी कथा वाचिका सुश्री अनीता भारती ने राम कथा में भगवान विष्णु को नारद द्वारा श्राप की कथा सुनाते हुए कहा कि प्रभु ने भक्तों के कल्याण के लिए अवतरण लिया.प्रभु के शरणागत रहें, कल्याण होगा भगवान की न परीक्षा करनी चाहिए , न समीक्षा करनी चाहिए केवल प्रतीक्षा करने चाहिए. वहीं बुंबई से पहुंचे टी सीरीज के कलाकार संतोष शानू के गीतों पर श्रोता झुमने पर मजबूर हो गये. ढोलक पर गगन,किशन व हारमोनियम पर मुकेश संगत कर रहे थे. मंच संचालन शिक्षक संजय झा ने किया.मुखिया अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि यज्ञ कथा समाप्ती […]