Month: March 2023

Noimg

भागलपुरी जर्दालू आम को विदेश भेजने की तैयारी हुई शुरू ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

एपीडा के माध्यम से जर्दालू आम कतरनी चूड़ा के बाद अब भागलपुरी शहद का भी स्वाद चख सकेंगे विदेश के लोग आज बिहार दिवस है और जिस वजह से बिहार जाना जाता है जिससे हमारी शान है उसे हम आज स्थान दे रहे हैं, जर्दालू आम और कतरनी धान के लिए बिहार का भागलपुर जिला विश्वविख्यात हो गया है, महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों को भागलपुरी जर्दालू ने अपने स्वाद का दीवाना बनाया, अब भागलपुरी जर्दालू को GI टैग भी मिल चुका है, और एपीडा के माध्यम से इस वर्ष भी विदेशों में जर्दालू आम को निर्यात करने की तैयारियां चल रही है, पिछले वर्ष भागलपुरी जर्दालू को इंग्लैंड, बेल्जियम, बहरीन भेजा गया था इस वर्ष भी कई […]

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शिव शक्ति योग पीठ से निकली गयी हिन्दी शोभायात्रा || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – हिन्दू नववर्ष के अवसर बुधवार को शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का नेतृत्व परम पूज्य परमहंस संत आगमानंद की महाराज कर रहे थे. योग पीठ से निकलने के बाद शोभायात्रा का पहला पड़ाव तेतरी दुर्गा स्थान था. इसके बाद जमुनियां, तुलसीपुर, खरीक, लत्तीपुर होते हुए शोभायात्रा गौरीपुर कॉलेज पहुंची. जहां अल्प विश्राम के बाद बभनगामा, सोनवर्षा, महंथ स्थान, जयरामपुर होते हुड़ भ्रमरपुर दुर्गा स्थान पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद पुनः शोभायात्रा को शिव शक्ति योगपीठ के लिये रवाना किया गया. इस अवसर पर बाबा आगमानंद जी महाराज ने सनातन धर्मावलंबियों के लिये एक संदेश जारी करते हुए बाबा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति बदलाव कर रही है. हमारे देश […]

Noimg

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरपंच सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : पटना के ऊर्जा भवन में आयोजित बिहार दिवस के कार्यक्रम अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर भागलपुर ज़िले के नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के युवा सरपंच सुशांत कुमार को प्रेरणाश्रोत सम्मान से बिहार सरकार के आईजी विकास वैभव नें सम्मानित किया हैं। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट समाजसेवा एवम् शिक्षा में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया हैं। सरपंच श्री कुमार के द्वारा कलम सत्याग्रह की शुरुआत कर सैकड़ों बच्चो को शिक्षित कर रहे हैं। DESK 04

Noimg

रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन के परिसर में आगामी रामनवमी को लेकर बैठक आयोजित की गई,जिसमे बैठक की तिथि और और प्रारूप तैयार की गई। बैठक में मौजूद जिला संयोजक प्रल्हाद कुमार ने बताया कि इस बार रामनवमी शोभायात्रा 31 मार्च को निकाली जाएगी। शोभायात्रा गोपाल गौशाला,नयटोला,भवानीपुर, गोसाईगांव, सिमरा,रंगरा,राजेंद्र कॉलोनी, मिलटोला सहित विभिन्न जगहों से. निकलकर पंचमुखी बालाजी धाम नवादा पहुंचेगी।वही बैठक में सभी के द्वारा ये भी निर्णय लिया गया की रामनवमी शोभा यात्रा से पहले पूरे शहर को भगवा ध्वज और रामनवमी के बैनर से पाट दिया जाएगा।वही मौके पर श्रीधर महाराज, देव जी, शुभम पोद्दार प्रिंस गुप्ता,सौरव पोद्दार,अभिनंदन कुमार,प्रभास कुमार,कृष्णा कुमार,राहुल शर्मा,मानस चिरानिया,दीपक शर्मा,विश्वास वैभव मोहित वर्मा सहित अन्य मौजूद थे। […]

Noimg

इंटरमीडिएट की परीक्षा में नवगछिया के श्री श्याम कोचिंग सेंटर का शानदार प्रदर्शन || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदपरीक्षा परिणामBarun Kumar Babul0

नवगछिया के विख्यात मुकेश सर के श्री श्याम कोचिंग सेंटर का इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार परिणाम रहा । इस बाबत बताते हुए शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि उनके कोचिंग के लगभग शत प्रतिशत बच्चों का रिजल्ट सफल रहा । उन्होंने बताया कि उनके कोचिंग के मधु कुमारी को 420, साक्षी कुमारी को 399, शबनम को 381, काजल कुमारी को 371 , रेशम कुमारी को 356 अर्चना कुमारी को 355 ,अंजली कुमारी को 352, आस्था सागर को 341, अंशु प्रिया को 331, सुप्रिया कुमारी को 328, ज्योति कुमारी को 326, एवं स्नेहा कुमारी को 321 अंक मिले हैं जो कोचिंग के सर्वाधिक हैं इनके अलावा सभी का परिणाम शत प्रतिशत आया है । उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट […]

विक्रमशिला सेतु पर अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर पाया नंबर 57 के पास एक अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी है जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची टीओपी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के भागलपुर जेएलएनएमसीएच मायागंज भेज दिया. जहां इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान पकड़ा निवासी लूडो कुमार के पुत्र संतोष कुमार (27) के रूप में की गयी है जबकि खगड़िया जिले के लौनियाचक निवासी विजय कुमार (30), पकड़ा निवासी चुनो राय का पुत्र अटल कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हैं. समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों की […]

Noimg

विश्व जल दिवस पर जलचिन्तन द्वारा हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – विश्व जल दिवस पर जलचिन्तन, रुरल वाटर सोसाइटी एवं इंडियन केमिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में इनभेस्टमेन्ट, इनोवेशन एवं जल सुरक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कम्पोजिट मोड में हुआ. इस सेमिनार के संयोजक डा अशोक कुमार झा सहसंयोजक डा उषा शर्मा एवं आयोजन सचिव डा विंदेश्वरी सिंह थे. सेमिनार के संयोजक डा अशोक कुमार का ने जहां जल प्रबंधन एवं संरक्षण की चर्चा विस्तारपूर्वक की. वहीं डा उषा शर्मा ने जल संरक्षण हेतु पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा डा विन्देश्वरी सिंह ने जल चिंतन एवं रुरल वाटर सोसाइटी, नवगछिया के क्रियाकलापों की चर्चा की. इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्‌‌घाटन इंडियन केमिकल सोसाइटी, कोलकाता के प्रो डी सी मुखर्जी, सचिव प्रो सुदीप कुमार […]

रितेश उर्फ निकेश यादव हत्याकांड में महेशखूंट से शातिर अपराधी ब्रजेश यादव उर्फ नट्टा गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर निवासी रितेश उर्फ निकेश यादव के चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सुपारी किलर बज्रेश यादव उर्फ नट्टा को पुलिस ने खगड़िया जिले के महेशखूंट से गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि 13 दिसंबर 2022 को भवानीपुर गांव में फोटो कॉपी की दुकान पर रितेश उर्फ निकेश यादव की गोली मार कर हत्या भाड़े के शूटरों ने कर दी थी. घटना के बाद से ही एसपी नवगछिया द्वारा गठित एसआईटी द्वारा ब्रजेश की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी की जा रही थी. गिरफ्तारी के संदर्भ में नवगछिया पुलिस कार्यालय में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी है. नवगछिया के एसपी ने बताया कि रितेश की हत्या पुरानी रंजिश में […]